जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत रामनगरिया थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ कोकिन बेचने वाली एक विदेशी महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कोकिन व हजारों की नकदी बरामद की है। साथ ही पुलिस ने कार्रवाई दौरान आरोपित महिला का पासपोर्ट भी जब्त किया है। पुलिस गिरफ्तार महिला से गिरोह के अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि जयपुर शहर में अवैध नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने रामनगरिया थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाली विदेशी महिला तस्कर रानिया अली कैरो को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 7 ग्राम कोकिन एवं बिक्री राशि 43 हजार सौ रुपये बरामद किए है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि रानिया अली कैरो मूलत तंजानिया निवासी है जो काफी समय से लुधियाना पंजाब एवं जयपुर में निवास कर रहीं है और अवैध मादक पदार्थ कोकिन अलग-अलग स्थानों से लाकर तस्करी करती है।
बताया जा रहा है कि यह महिला हाई प्रोफाइल ग्राहको को सुविधानुसार कोकिन सप्लाई करती है। महिला ने 10 हजार रुपए प्रति ग्राम के हिसाब से बेचना स्वीकार किया है। इसके अलावा आरोपित महिला वह पढ़ाई करने वाले छात्रों को पिछले कई समय से कोकीन सप्लाई कर रही थी और चोरी छिपे यह कोकीन अफीका से जयपुर लेकर आई थी। डिमांड अधिक होने पर वह कोकीन को लेने के लिए कई बार अफीका जा चुकी हैं। वह भारत में पढ़ाई के लिए आई हुई है। आरोपित महिला से अवैध मादक पदार्थ कोकीन के सप्लायर एवं खरीददार के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ चल रही है।