जयपुर/झालावाड़। राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है और तीन दिसम्बर को मतगणना है। वहीं विधानसभा चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों की ओर से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया चल रही है। वहीं झालरापाटन विधानसभा सीट से चार नवंबर को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपना नामांकन दाखिल करेंगी। वसुंधरा राजे को झालरापाटन विधानसभा सीट से भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है और ऐसे में 3 से 4 नवंबर तक का राजे का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी किया जा चुका है।
राजे भीलवाड़ा से 3 नवंबर को भाजपा प्रत्याशी के नामांकन दाखिल किए जाने के बाद झालावाड़ पहुंचेंगी। आरपीएससी के पूर्व चैयरमेन व भाजपा के नेता श्याम सुंदर शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के प्रस्तावित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि राजे 3 नवंबर को भीलवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी के नामांकन दाखिल करने के बाद झालावाड़ पहुंचेंगी। जहां तीन नवम्बर को शहर के प्रवीण शर्मा क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगी।
इस कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके बाद 4 नवंबर को वसुंधरा राजे झालरापाटन विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगी। राजे भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं और झालरापाटन विधानसभा सीट से भाजपा ने उन्हें पांचवीं बार विधानसभा प्रत्याशी के रूप में मौका दिया है।