जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (CST) ने बस्सी, कानोता एवं खोह-नागोरियान थाना (Khoh-Nagorian Police) इलाके में वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई (action against vehicle thieves) करते हुए चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से छह चोरी के दुपहिया वाहन भी जब्त किए गए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ (Jaipur Police Commissioner Biju George Joseph) ने बताया कि जयपुर शहर में वाहन चोरी व अन्य चोरी की बढ़ती वारदातों को मध्यनजर रखते हुए सीएसटी ने बस्सी, कानोता एवं खोह-नागोरियान थाना इलाके में वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शुभम बैरवा (22) निवासी पालडी मीना आगरा रोड कानोता जयपुर,मदन मोहन शुक्ला (22) निवासी ज्योति नगर कानोता जयपुर,अर्जुन कुमार मीणा (21) निवासी जामडोली कानोता जयपुर और प्रदीप बैरवा (25) निवासी मोती नगर विजयपुरा कानोता जयपुर को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की छह मोटरसाइकिल बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपी शुभम बैरवा स्मैक का नशा करता है जिसके खर्चे के लिये वाहन चोरी करता है। आरोपित ने पुलिस थाना जवाहर सर्किल एवं ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर पूर्व में भी वाहन चोरी करना बताया जो बरामद की जा चुकी है। गिरफ्तार आरोपी मदन मोहन शुक्ला भी नशे के लिए वाहन चोरी करना स्वीकार किया है। गिरफ्तार आरोपी प्रदीप बैरवा पुरानी चुंगी आगरा रोड पर नगीने की घिसाई की दुकान है जिस पर नगीने घिसने का काम करता है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है जिसमें और भी वारदातें खुलने की संभावना है।