जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में एक शातिर बदमाश ने नेक्सपर्ट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खोल कर वाटर टेस्टिंग करने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी कर ली। सिक्योरिटी जमा करवाने के बाद जब पीड़ित को काम नहीं मिला तो उसने अपनी राशि वापस मांगी। लेकिन आरोपी ने सिक्योरिटी राशि लौटाने से इनकार कर दिया। खुद के साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीड़ित ने थाने पहुंच आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी एएसआई कालूराम ने बताया कि विवेक थाकन झुंझुनू निवासी ने मामला दर्ज कराया है कि राजेन्द्र सिंह से उसकी मुलाकात तीन साल पहले हुई थी। आरोपी ने वाटर टेस्टिंग का काम करने का झांसा दिया और प्रति जिले के हिसाब से 2 लाख 11 हजार रुपए जमा करवाने को कहा। इस पर पीड़ित ने तीन जिलों का काम लेने के लिए 6 लाख 33 हजार रुपए जमा करवा दिए। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी जब उसे काम नहीं मिला तो उसने सिक्योरिटी राशि वापस मांगी। इस पर पीड़ित ने जमा राशि लौटाने से इनकार कर दिया। जिसके बाद पीड़ित थाने पहुंच आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।