जयपुर। श्री गणेश मित्र मंडल संस्था का 26 वा गणपति महोत्सव भक्ति भाव से मनाया गया।संस्था के अध्यक्ष राजकुमार पलाडिया ने बताया कि उत्सव स्थल सांगानेरी गेट गणेश चौक में भगवान गणेश की विशेष चंद्रयान की झांकी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रही । साथ ही झांकी में ब्रह्मांड के भी श्रद्धालुओं को दर्शन हुए संत महंतों के सानिध्य में 1100 दीपको की महाआरती की गई। प्रथम पूज्य को लड्डुओं का महाभोग लगाया गया। दिल्ली हरियाणा जयपुर के कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन बाहुबली हनुमान जी महाराज की झांकियों का मंचन किया।
हनुमान चालीसा के महा पाठ का आयोजन हुआ। शोभायात्रा मेले में भक्तों को मिल्क रोज व प्रसाद वितरण किया गया । श्री गणेश मित्र मंडल संस्था के अध्यक्ष राजकुमार पलडिया संरक्षण के शंकर लाल यादव कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार लोदीका सचिव कैलाश जी शेरगढ़िया , आशुतोष गोयल, महामंत्री जगदीश सैनी, स्वागत मंत्री मनीष अग्रवाल , कन्हैया लाल साहू, सदस्य बाबूलाल जांगिड़, विनोद कुमार साहू, शुभम पलाडिया, पंकज जांगिड़ सिंगर चंद्रशेखर शर्मा ज्योत सेवा पंकज जी महाराज ने आए हुए संत महंतों गणमान्य लोगो का माला दुपट्टा प्रसाद देकर सम्मानित किया।