जयपुर। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने सीएसटी क्राइम ब्रांच की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए शातिर चैन स्नैचर को गिरफ्तार कर उसके साथ से लूट की दो सोने की चेन व चाकू सहित 39 हजार पांच सौ रुपए नकद बरामद किए है। टीम ने लूट की चैन खरीदने वाले सुनार को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शास्त्री नगर थाना पुलिस ने पूर्व में आरोपी को डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया था।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि सीएसटी ने जवाहर सर्किल थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए शातिर चैन स्नैचर साजिद उर्फ साहिल (29)निवासी शास्त्री नगर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने लूट की चैन खरीदने वाले नीरज जैन (40) निवासी नया खेड़ा विधाधर नगर को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की 5 चैन बरामद कर, लूट के काम में लिए जाने वाला चाकू बरामद कर लिया है।
साजिद के पास से 39 हजार पांच सौ रुपए नकद बरामद किए है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी साजिद उर्फ साहिल शास्त्री नगर में रहता है जो दिल्ली में कपड़े की दूकान पर काम करता है। आरोपी जेब काटने व पर्स मारने में काफी माहिर है। यहां वारदात करने के बाद वो दिल्ली के पटेल नगर में लग्जरी तरीके से जीवन यावन करता है।
इसके खिलाफ लूट,मारपीट,डकैती व चेन स्नेचिंग की 9 मामले पूर्व में दर्ज है। इसका साथी ओवेश भी उसके साथ चाकू दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम देता था। बताया जा रहा है कि ओवेश की मुलाकात दिल्ली में बस के सफर के दौरान हुई थी। पुलिस ओवैसी की तलाश कर रही है।