जयपुर। मुहाना थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर दक्षिण (डीएसटी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए धाम जमाने के लिए हिस्ट्रीशीटर की ओर से अपहरण की वारदात का खुलासा किया गया है और साथ ही 6161 गैंग का गैंग सरगना को गिरफ्तार किया गया है और दो अपहरण हुए युवकों को मुक्त करवाया गया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण )योगेश गोयल ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस और डीएसटी दक्षिण ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए धाम जमाने के लिए दो युवकों का अपहरण करने वाली 6161 गैंग का गैंग सरगना प्रदीप रावत उर्फ प्रदीप गुर्जर निवासी कोटपुतली को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। आरोपित प्रदीप रावत 6161 गैंग के नाम से आपराधिक गैंग बना रखी है जो गैंग का मुख्य सरगना है।
आरोपित कोटपुतली का हिस्ट्रीशीटर है। जिसके खिलाफ राजस्थान में के विभिन्न थानों में मारपीट,लूट,डकैती,राजकार्य में बाधा, हत्या का प्रयास,अवैध मादक पदार्थ तस्करी सहित अवैध हथियारों के 19 मामले दर्ज है। 6161 गैंग का सरगना प्रदीप रावत अपनी गैंग का वर्चस्व जमाने और डराने-धमकाने के लिए बल्लू बालाज गैग के सदस्य होने के शक में अपर्हतओं को हथियार के नोक पर अपहरण किया था। फिलहाल आरोपी के अन्य साथियों के बारे में जानकारी की जा रही है।