जयपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से शाहपुरा स्थित गायत्री चेतना केंद्र से अभियान की शुरुआत की गई। देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉक्टर चिन्मय पंड्या अभियान का श्री गणेश किया। उन्होंने इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रकृति का अंधाधुंध दोहन करने के करण मौसम चक्र गड़बड़ा गया है ।।भूमिगत जल पाताल में पहुंच गया है ।
हवा जहरीली हो गई है। ऐसे में प्रकृति को मां मानकर आदर और सम्मान देना होगा। अधिक से अधिक पोते लगाकर लुप्त हो चुकी नदियों को पुनर्जीवित करना होगा। अन्यथा आने वाली पीढ़ी के लिए ने तो शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा और ने सांस लेने के लिए साफ हवा नसीब होगी। इस अवसर पर डॉक्टर पंड्या ने वेद माता मां गायत्री, पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य , भगवती देवी शर्मा का पूजन किया । गायत्री परिवार के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनका साफा पहनकर स्वागत किया। कार्यक्रम से पूर्व प्रज्ञा गीत हुए।