जयपुर। मानसरोवर इलाके में एक एक युवती को बंधक बना कर दो दिन तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया मुरलीपुरा निवासी युवक ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी दो बहने झोटवाड़ा में किराए से कमरा लेकर रह रही है। इसी मकान में किराएदार गुणेश मीणा का सामान भी रखा हुआ है।
आरोप है 26 सितंबर की शाम गुणेश छोटी बहन को गुर्जर की थड़ी स्थित कमरे पर सामान रखवाने और साफ़ सफाई के लिए ले गया, जहां उसने बहन के साथ दुष्कर्म किया। बहन ने विरोध किया तो अपने दोस्त को बुलवा लिया, जिसने दुष्कर्म करने में सहयोग किया। गुणेश ने दो दिन तक बहन को बंधक बना कर रखा और दुष्कर्म किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।