जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में स्थित एक होटल में शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया मूलतया जिला टोंक हाल इलाके निवासी 21 वर्षीया युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि गांव इस्लामपुरा थाना बौलीं निवासी अफराज परिचित है, जिसने शादी करने का झांसा दे रखा था। आरोप है 26 सितंबर की सुबह अफराज अपने दोस्त अंसार के साथ कमरे पर आया और डरा-धमकाकर इलाके स्थित एक होटल में ले गया। यहां अफराज ने पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए। आरोप यह भी है कि जाते समय अफराज घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
युवक को बातों में उलझाकर बदमाश ले गया सोने की अंगूठी
कानोता इलाके में कुछ बदमाश एक व्यक्ति को चकमा देकर उसकी सोने की अंगूठी ले गए। पुलिस ने बताया अमरनाथ की बगीची, आदर्श नगर निवासी शिव सिंह ने मामला दर्ज करवाया है कि 29 सितम्बर को वह आगरा रोड स्थित धामा गार्डन के बाहर से गुजर रहा था। इस दौरान दो युवक आए और उसे बातों में उलझा लिया। इसके बाद चकमा देकर हाथ में पहनी हुई सोने की अंगूठी चुरा फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
शादी का झांसा देकर एक युवती से रूपए हड़पे
विधाधर नगर इलाके में एक युवती को शादी का झांसा देकर उससे रूपए हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया इलाके निवासी 20 वर्षीया युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि आशीष सिंह राठौर ने इंस्टाग्राम पर आदित्य राज राठौर के नाम से फेक आईडी बना कर संपर्क किया। आरोप है आशीष ने व्हाट्सप्प पर बातचीत शुरू कर प्रेमजाल में फांसा और शादी का झांसा दिया। वह अब तक 261500 रूपए हड़प चुका है। पीड़िता ने रूपए मांगे तो उसकी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ReplyReply allForward |