जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में स्कूटी सवार बदमाश एक युवती का पर्स छीन ले गए। पुलिस ने बताया कावेरी पथ निवासी अनुकृति शर्मा ने रिपोर्ट दी है कि 15 सितंबर की शाम घर के पास स्कूटी सवार बदमाश पर्स छीन ले गए। पर्स में 2500 रूपए, मोबाइल सहित दस्तावेज रखे हुए थे। वहीं, बजाज नगर इलाके में बाइक सवार बदमाश 14 सितम्बर की रात आंच हॉस्पिटल के पास खेड़ा ब्राह्मण जिला डीग निवासी मनीष जोशी का मोबाइल छीन ले गए। पुलिस मामलों की जांच में जुटी है।
पार्सल से भरा बैग चोरी
आदर्श नगर थाना इलाके में बाइक सवार चोर पार्सल से भरा बैग चुरा ले गए। पुलिस ने बताया लुहारा जिला टोंक निवासी दिलराज गुर्जर एक कंपनी में डिलीवरी बॉय है। वह 16 सितम्बर की दोपहर 12 बजे एलबीएस कॉलेज के पास एक ग्राहक को घर पर पार्सल देने आया था। इस दौरान बाइक सवार दो बदमाश पीड़ित की बाइक पर रखे पार्सल से भरे बैग को चुरा ले गए, जिसमें 39 पैकिट मौजूद थे।