15वीं राज्यस्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी ‘‘राजपेक्स-2023’’ का भव्य आयोजन

जयपुर। भारतीय डाक विभाग की ओर से समय-समय पर डाक टिकटों के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं अधिकाधिक लोगों को फिलैटली से जोड़ने के उद्देष्य से जिलास्तरीय, राज्यस्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर फिलैटली प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में राजस्थान डाक परिमण्डल की ओर से 25 सितम्बर से 27 सितम्बर तक 15वीं राज्यस्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी ‘‘राजपेक्स-2023’’ का भव्य आयोजन जवाहर कला केंद्र जेएलएन मार्ग जयपुर’ में किया जा रहा है।

‘राजपेक्स-2023’ के आयोजन को लेकर आम जनता के साथ ही प्रदर्शकों में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस प्रदर्शनी में देश के प्रसिद्ध फिलैटलिस्टों द्वारा प्रदर्शित की जाने वाली देश और विदेश की दुर्लभ एवं मसहूर डाक टिकटें आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहेंगी, जिनमें प्रमुख रूप से अंग्रेजी शासन के दौरान 1854 में ब्रिटिश इण्डिया द्वारा जारी प्रथम डाक टिकट, भारतीय राज्यों के डाक टिकट, चांदी व सिल्क पर जारी डाक टिकट, सुगंधित डाक टिकट, स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों पर जारी डाक टिकट, आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान जारीविशेष डाक टिकट और कार, कार्टून, पक्षी, जानवर, पेड़-पौधों इत्यादि हजारों विषयों पर जारी किए गए डाक टिकट जो कि बच्चों के लिए रोचक हैं, इस प्रदर्शनी का हिस्सा होंगे। देश के लगभग प्रत्येक प्रांत से फिलैटलिस्ट इस प्रदर्शनी में भाग ले रहे हैं।

इस प्रदर्शनी को बढ़ावा देने के उद्देष्य से राजस्थान में परिमण्डल द्वारा पूर्व तैयारियों को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें प्रमुख रूप से रंगीलों राजस्थान पर पिक्चर पोस्टकार्ड प्रतियोगिता (जिसमें 31 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया), वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता, जनजातीय उत्पादों पर आधारित तीन विशेष आवरण जारी करना, चंद्रयान मिषन-3 पर पिक्चर पोस्टकार्ड जारी करना। साथ ही रंगीलो राजस्थान, एवं वॉल पेंटिंग विजेताओं की चयनित कलाकृतियों पर पिक्चर पोस्टकार्ड जारी किए जाएंगे।

समाज के प्रबुद्धजनों के साथ ही स्कूली बच्चों में भी डाक टिकटों के संग्रह के प्रति गहरा रुझान देखने को मिलता है तथा विभिन्न विद्यालयों द्वारा अपने विद्यार्थियों को इन फिलैटली प्रदर्शनियों का विषेष भ्रमण करवाया जाता है। अतः प्रदर्शन के दौरान विभाग द्वारा स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु प्रत्येक दिवस में विभिन्न कार्यशालाओं व ‘प्रष्नोत्तरी’ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य पोस्टमास्टर जनरल मंजू कुमार ने बताया कि आगामी 25-27 सितम्बर को होने वाली राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी ‘‘राजपेक्स-2023’’ के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है । आगामी 25-27 सितम्बर को होने वाली राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी राजपेक्स के दौरान पपेट शो, क्विज प्रतियोगिता, क्ले मॉडलिंग, श्रुतलेख, मंडला कला एवं मधुबनी कला के साथ पोस्टल स्टेशनरी, कैलीग्राफी, फेस पेंटिंग, टैटू मेकिंग, पोट्रेट, कॉर्टूनिंग, मेंहदी डिजाइनिंग कार्यक्रम प्रत्येक दिवस पर लगातार जारी रहेंगे। साथ ही सिनेमा प्रेमियों के लिए सिने नायक देवानंद की 100वीं जयंती को लेकर उनसे संबंधित डाक टिकट एवं डाक स्टेशनरी का विशेष बूथ प्रदर्शित किया जाएगा।

प्रदर्शनी में दिव्यांगजनों के लिए एक ब्रेल लिपि पर आधारित विशेष काउंटर भी लगाया गया है। प्रदर्शन के दौरान दर्शकों एवं विजिटर्स के लिए आयोजन स्थल पर ‘माई स्टाम्प मोबाइल वैन’ उपलब्ध रहेगी, जिसमें दर्षक स्वयं के चित्र का माय स्टाम्प मौके पर ही बनवा सकेंगे। साथ ही ‘राजपेक्स-2023’ में भाग ले रहे प्रदेशों में से श्रेष्ठतम् एवं अन्य श्रेणियों के विजेताओं के चुनाव के लिए राष्ट्रीय स्तर के निर्णायकों को आमंत्रित किया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles