जयपुर। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के तत्वाधान में राजस्थान में पहली बार खेली जा रही अंडर 16 गर्ल्स नैशनल फुटबॉल चैम्पियनशिप का रविवार शानदार शुरुआत हुईं,। यह चौम्पियनशिप जयपुर एवं जोधपुर के मैदान में 15 अक्टूबर तक खेली जायेगी । जयपुर के रॉयल फुटबॉल क्लब स्टेडियम में इस चैम्पियनशिप के उद्घाटन एवं प्रथम मैच का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आगाज राजस्थान फुटबॉल असोसिएशन के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह जासोल,फुटबॉल असोसिएशन चैयरमेन कीर्ति राठौड़, फुटबॉल असोसिएशन के राजस्थान सचिव दिलीप सिंह शेखावत ने किया गया । चैम्पियनशिप में 28 राज्यों से आई जूनियर गर्ल्स की फुटबॉल टीम्स में उत्साह देखते ही बन रहा था।
उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने पहुंचे दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से मैदान का समां बांधा। गुलाबी नगरी में रंगी उत्तरप्रदेश की टीम और जयपुर की टीम का कहा मुकाबला रोमांच से भरा रहा।