जयपुर। नागौर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल खींवसर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी के रूप में आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल करने से पूर्व हनुमान बेनीवाल नागौर जिला मुख्यालय पर स्थित पशु प्रदर्शनी स्थल पर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यालय से जारी प्रेस बयानों के अनुसार खींवसर विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों से जनप्रतिनिधि, युवा तथा ग्रामीण हनुमान बेनीवाल की नामांकन सभा में भाग लेंगे।
सांसद हनुमान बेनीवाल सुबह जयपुर से रवाना होकर हवाई मार्ग से नागौर आयेंगे। आज सुबह 10.30 बजे नागौर हवाई पट्टी पर सांसद हेलीकॉप्टर से आयेंगे। उसके बाद नामांकन सभा को संबोधित करेंगे और सड़क मार्ग से खींवसर जाकर अपना नामांकन प्रस्तुत करेंगे।