जयपुर। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एक दिवसीय प्रवास पर 16 नवंबर को श्रीगंगानगर आएंगे। इस दौरान वे लालगढ़ जाटान हवाई पट्टी से हैलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 2ः45 पर सार्दुलशहर पहुंचेगे और चूनागढ़ में भाजपा प्रत्याशी गुरवीर सिहं बराड़ के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
वहीं सीएम खट्टर श्रीगंगानगर विधानसभा में दुर्गा मंदिर पर भाजपा प्रत्याशी जयदीप बिहाणी के समर्थन में भी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 5ः30 बजे हैलीकॉप्टर से रवाना होंगे।