जयपुर। रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खडी गाड़ियों के टायर व रिम खोलने वाले हाईटेक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए एक चोर को धर-दबोचा है और उसके पास से वारदात के दौरान प्रयुक्त एक चौपहिया वाहन सहित टायर खोलने के उपकरण,टायर और रिम जब्त की है।
पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपित अपनी चौपहिया वाहन को सरकारी विभाग सार्वजनिक निर्माण विभाग में चलाता और दिन में रेकी कर रात्रि में मकानो के बाहर खड़े वाहनों के टायर और रिम खोलने की वारदात को अंजाम देता है। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने रामनगरिया,झोटवाड़ा और श्याम नगर थाना इलाके में वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ज्ञानचंद यादव ने बताया कि रागनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खडी गाड़ियों के टायर व रिम खोलने वाले हाईटेक चोर अजय कुमार मीणा निवासी बांदीकुई जिला दौसा को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से पुलिस ने वारदात के दौरान प्रयुक्त एक चौपहिया वाहन सहित टायर खोलने के उपकरण,टायर और रिम जब्त की है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।