इन त्योहारों पर ऑनर 90, 26,999 रु. के एक्सक्लुसिव मूल्य में घर ले आएं

जयपुर। 8 अक्टूबर से ऑनर 90 आपके नजदीकी स्टोरों पर विशेष फेस्टिव डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हो जाएगा। ऑनर के फेस्टिव डिस्काउंट के साथ एसबीआई क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, और क्रेडिट कार्ड ईएमआई यूज़र्स को 8जीबी$256जीबी वैरिएंट केवल 26,999 रु. और 12जीबी$512जीबी वैरिएंट केवल 29,999 रु. में मिलेगा। बंडल डील के अंतर्गत यूज़र्स को 699 रु. का टाईप सी चार्जर बिल्कुल मुफ्त मिलेगा, जो किसी भी डिवाईस के साथ उपयोग किया जा सकेगा।

त्योहारों पर शानदार चित्र लेने के लिए ऑनर 90 में 200मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाईड/मैक्रो कैमरा, और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है। इसमें वीडियो के लिए एआई टेक है, जिसमें सीन रिकग्निशन, एआई वीलॉग असिस्टैंट, और एआई नॉईज़ रिडक्शन मिलता है। यह टीयूवी रीनलैंड फ्लिकर-फ्री सर्टिफिकेशन के साथ उद्योग में सर्वाधिक 3840 हर्ट्ज़ फ्रीक्वेंसी पीडब्लूएम डिमिंग टेक और रिस्क-फ्री डिमिंग (120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर एक्टिव) को सपोर्ट करता है। यह एंड्रॉयड 13 पर आधारित ऑनर मैजिक ऑपरेटिंग सिस्टम 7.1 पर चलता है। ऑनर 90 में क्वालकोम स्नैपड्रैगन 7 जेन 2 एक्सेलरेटेड एडिशन 5जी प्लेटफॉर्म है, जो फ्लैगशिप लेवल की परफॉर्मेंस प्रदान करता है। लंबे समय तक चलते रहने के लिए इसमें 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी लगी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles