जयपुर। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने जयपुर पुलिस की ओर से शहर में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ से भरी एक चौपहिया वाहन जब्त किया गया है जिसमें पुलिस ने दो सौ किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा-चुरा बरामद किया गया है। जिसकी बाजार कीमत तीस लाख रुपये बताई जा रही है।
साथ ही पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक चौपहिया वाहन भी बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि तस्करी करने वाले दो तस्कर पुलिस को देख जंगल के रास्ते से फरार हो गए। जिनको तलाश किया जा रहा हे।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण योगेश गोयल ने बताया कि सांगानेर थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए दौ सौ किलों अवैध मादक पदार्थ डोडा-चूरा से भरी एक चौपहिया वाहन को सीताराम टोल प्लाजा के पास से जब्त किया गया है।