जयपुर। जिला स्पेशल टीम जयपुर पूर्व (डीएसटी) और प्रताप नगर,मोती डूंगरी,रामनगरिया,ट्रांसपोर्ट नगर सहित खोह नागोरियान थाना इलाके में अवैध शराब और जुआ खेलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है और साथ ही 15 पेटी देशी-अंग्रेजी शराब,छह पेटी बीयर सहित बीस हजार रुपये की नकदी बरामद की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ज्ञानचंद यादव ने बताया कि जिला स्पेशल टीम जयपुर पूर्व (डीएसटी) और प्रताप नगर,मोती डूंगरी,रामनगरिया,ट्रांसपोर्ट नगर सहित खोह नागोरियान थाना इलाके में अवैध शराब और जुआ खेलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सुशील राय,भावेश राय,मनीष राय, रामसिंह,विनोद रावत, मोनु,शाहिद,हरीश कुमार,संजय कुमार,मोहित नागर,लोकेश वर्मा,संजय प्रतापत और महेश खटीक को गिरफ्तार किया गया है।