जयपुर। पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी क्राइम ब्रांच) टीम की सूचना पर शाहपुरा जिले की रायला थाना पुलिस ने बुधवार देर रात अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियों से लोड पिकअप गाड़ी जब्त चौमू जयपुर निवासी आरोपी अशोक कुमार जांगिड़ (32) को गिरफ्तार किया है। पिकअप में विभिन्न ब्रांड की राजस्थान निर्मित अवैध शराब के 75 कार्टून लोड थे। इसकी बाजार में कीमत करीब 9 लाख रुपए है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि क्राइम ब्रांच स्पेशल टीम को अवैध शराब तस्करी की सूचना मिलने पर एक विशेष टीम गठित कर रायला पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। सूचना पर पुलिस ने नेशनल हाईवे पर नानक पुरा चौकी के पास नाकाबंदी की गई। इसी दौरान गुलाबपुरा की ओर से आ रही संदिग्ध बोलेरो पिकअप को रुकवाया गया।
तलाशी लेने पर लौकी की सब्जी की थैलियां के नीचे अवैध अंग्रेजी शराब के कार्टन दिखाई दिए। इनमें रॉयल स्टैग व्हिस्की की बोतल के पांच कार्टन, रॉयल चौलेंज व्हिस्की की बोतल के तीन कार्टन, ऑल सेशन्स व्हिस्की के पव्वों के 14 कार्टन, रॉयल चौलेंज व्हिस्की के पव्वों के 15 कार्टन, इंपीरियल ब्लू व्हिस्की के पव्वों के 38 कार्टन कुल 75 कार्टून थे। आरोपत से पूछताछ में बताया कि वह बोलेरो पीकअप का मालिक है और रींगस जिला सीकर निवासी सुरेश और विनोद मीणा ने जोबनेर रोड रेनवाल के पास से उसकी गाड़ी में शराब लोड की थी।
इस पर आरोपी सुरेश और विनोद मीणा की गिरफ्तारी के लिए एक टीम भेजी गई है। इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल राकेश जाखड़ व कांस्टेबल नरेश की विशेष भूमिका रही। वहीं हेड कांस्टेबल महेश सोमरा, रविंद्र सिंह व कांस्टेबल सोहन देव की तकनीकी भूमिका रही है। टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तंवर ने किया।