जयपुर। कानोता थाना इलाके में चुनाव ड्यूटी में तैनात आईटीबीपी के सिपाही ने सोमवार को खुद का गला रेत दिया। जिसे गंभीर हालत में कानोता स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सिपाही को एसएमएस रेफर कर दिया गया। जवान ने सुबह परिवार से फोन पर बात करने के बाद आत्महत्या करने का प्रयास किया। इधर घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम अस्पताल पहुंची। परिवार को भी घटना की जानकारी दे दी हैं। वहीं आईटीबीपी के कमांडेंट भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) कानोता फूलचंद मीणा ने बताया कि सिपाही का नाम मनोज विश्वास है, जो पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। सिपाही मनोज के मोबाइल की जांच की जा रही है। वहीं मनोज के साथ रहने वाले जवानों से भी घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है। मनोज और उनके साथियों को कानोता स्थित आनंद कॉलेज में रुकाया गया था। यहां पर ही हर दिन यह लोग रात को आकर आराम करते हैं। इनके खाने और रहने की व्यवस्था की गई हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।