जयपुर। गौ एवं महिला शक्ति फाउंडेशन का प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन सम्मान समारोह 2023 का आयोजन शिवकुंज महल रजवाड़ा रिसोर्ट वैशालीनगर में आयोजित किया गया। जिसमें समारोह के संरक्षक बालक दास महाराज के सानिध्य में आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश स्तुति व दीप प्रज्वलन के साथ हुई व साथ में गौ माता की पूजा की गई । गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए देशव्यापी आंदोलन का महा आगाज हुआ। जिसमें सभी प्रदेशों से प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्षों ने भाग लिया।
फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि हमारा फाउंडेशन प्रदेशों के करीब 20 से 25 प्रदेशों में गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध करवाने के लिए आगाज कर चुका है एवं मातृशक्ति ने गौ माता हत्या रोकने के लिए भारत की संसद में कानून बनवाने के लिए अभियान चलाया है ।
राजस्थान के प्रदेश अध्यक्षा भैरव कवर राठौर ने बताया कि जब तक गौ हत्या पर सरकार कानून नही बनाएगी । तब तक हम चैन की सांस नहीं लेंगे ना ही लेने देंगे। साथ ही कृष्णा कुमारी प्रदेश उपाध्यक्ष, शिवानी बाके प्रदेशअध्यक्ष उत्तराखंड एवं साधना चतुर्वेदी प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश दिप शिखा संभाग अध्यक्ष राजस्थान, सरिता सोनी प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश, किरण कुमारी प्रदेश अध्यक्ष हिमाचलप्रदेश एवं अन्य राज्यों से भी मातृशक्ति ने भी मिशन का हिस्सा बनने के लिए अपने आप को समर्पित किया है। समापन समारोह संत बाबा बालक दास महाराज के द्वारा गौ स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में सभी आने वाले अतिथियों व सभी पत्रकारों का गौ एवं महिला शक्ति फाउंडेशन ने आभार प्रकट किया।