जयपुर। राजधानी जयपुर निवासी नीलम शर्मा बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं। वह एक सफल होटलियर के रूप में होटल सैफायर में नियुक्त है और जयपुर होटल एसोसिएशन की कार्यकारी सदस्य के साथ नीलम शर्मा कर्तव्य इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की संस्थापक और कर्तव्य हेल्पिंग फाउंडेशन की संस्थापक और निदेशक के तौर पर काम संभाल रही हैं।
साथ ही वो फाइनेंस के क्षेत्र में बतौर फाइनेंस, इंस्ट्रक्टर और डिस्ट्रीब्यूटर कंसल्टेंट, एच डी एफ सी लाइफ में भी काम कर चुकी है। नीलम शर्मा ने अपनी जिंदगी के 18 साल मुंबई में बिताए है जहां से उन्होंने लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों में एक कलाकार के रूप में अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया है बालाजी टेलीफिल्म्स का फेमस धारावाहिक ये है मोहब्बतें और रश्मि शर्मा फिल्म के धारावाहिक भाभीजी घर पर है और जय संतोषी माँ में आदि में काम कर चुकी है।
नीलम शर्मा ने अर्थशास्त्र में बीए ऑनर्स , महारानी कॉलेज जयपुर और मास्टर समाजशास्त्र में (मनोविज्ञान और अपराध शास्त्र) राजस्थान विश्वविद्यालय से किया है साथ ही उन्होंने मुंबई से होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा किया हुआ है। नीलम शर्मा एनएसडीसी दिल्ली (स्किल इंडिया और टीएचएससी) और आरएसएलडीसी (कौशल आजीविका) का भी हिस्सा है। नीलम शर्मा का करियर बहुत से युवाओं के लिए इंस्पिरेशन के स्रोत हैं।