जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 ने जारी की वक्ताओं दूसरी सूची

जयपुर। आइकोनिक जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल ने अपने बहुप्रतीक्षित 17वें संस्करण में शामिल होने वाले वक्ताओं की दूसरी लिस्ट की घोषणा की| फेस्टिवल का आयोजन 1-5 फरवरी को, होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में किया जाएगा| लिस्ट में शामिल वक्ताओं से पता चलता है कि प्रत्येक वर्ष की तरह, फेस्टिवल में इस साल भी विश्व-विख्यात लेखक, चिंतक, विचारक, यथार्थवादी, विद्वतजन अपने विचारों से श्रोताओं का दिल जीत लेंगे।

25 वक्ताओं की दूसरी सूची मेंविविध क्षेत्रों के शानदार वक्ता शामिल हैं: कवि, अनुवादक, विद्वान् और लाइकब्लड ऑन द बिटन टंग: दिल्ली पॉयम्सऔरहाउमेनीकंट्रीजडज द इंडसक्रॉस के लेखक अखिल कात्याल;अकादमिक और द राईटटू सेक्स की लेखिका अमियाश्रीनिवासन; तिब्बत और हिमालय में बौद्धिक परम्परा के विद्वान, और द लाइफऑफ़मिलारेपा के लेखक एंड्रूकुइंतमन; साहित्य अकादमी सम्मान से सम्मानितभारत की प्रसिद्ध कवयित्री अरुंधती सुब्रमण्यम;कॉपीराइटर, क्रिएटिव डायरेक्टर और लेसन इन कैमिस्ट्रीकी लेखिका बोनी गार्मुस; द पैलेसऑफ़इल्यूजन, द फारेस्टऑफ़एनचांटमेंट, द लास्टक्वीनऔरइंडिपेंडेंसजैसी कामयाब किताबों की लेखिका चित्राबनर्जीदिवाकरुनी; बुकरप्राइज से सम्मानित उपन्यासकार और नाटककार डमोंगल्गुत;ऑरेंजअवार्ड से सम्मानित लेखिका, पत्रकार और समीक्षक डायनाएवांस;हरदिल अजीज़ शायर, गीतकार और पटकथा लेखक गुलज़ार साहब, जो 100 से भी अधिक किताबें लिख चुके हैं।

लिस्ट में शामिल अन्य वक्ता हैं: पुलित्जरप्राइज से सम्मानित और ट्रस्ट एंड इन द डिस्टेंस के लेखक हेर्ननडिअज़;पुलित्ज़रप्राइज से सम्मानित जीवनीकार, पत्रकार और अमेरिकनप्रोमिथेउस: द ट्रंफएंड ट्रेजेडीऑफ़जे. रोबर्टओपेन्हाईमर के लेखककेयबर्ड; पत्रकार, कला समीक्षक और इंटीमेसिस की लेखिका कैटीकितामुरा;भूटानीअभिनेता, मॉडल और द हिडनरेनबो के लेखक केलीदोरजी;ब्रिटिश म्यूजियम क्यूरेटर, कला इतिहासकार और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में फिट्ज़विलियम म्यूजियम के डायरेक्टरलुके सिसों; सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया के भूतपूर्व जज और सुप्रीम कोर्ट ऑफ़फिजी के जज जस्टिस मदन बी.लोकुर;ऑस्ट्रेलिया के 29वें प्रधानमंत्री, भूतपूर्व राजनेता और बिजनेसमैनमाल्कोल्मटर्नबुलAC; टेलीविज़न प्रेजेंटर, अदाकारा और फ्रॉममाय किचन टूयोर्स की लेखिका मारियागोरेत्ति; अकादमिक और द एनोटेटेडमिसेजडेलोवे की लेखिका मेर्वेएमरे।

फेस्टिवल में शामिल होंगे यूएई में भारत के भूतपूर्व राजदूत,नवदीप सूरी;पुलित्ज़र पुरस्कार और जॉर्जपोलकअवार्ड से सम्मानित पत्रकार रॉजरकोहेन;ग्राफिकनॉवेलिस्ट, आर्टिस्ट और फिल्ममेकरसारनाथबनर्जी;डाउनविदपुअरकी पुरस्कृत लेखिका शुमोनासिन्हा; अकादमिक और द रीपर्सगार्डनऔरटैकी’सरिवोल्ट के लेखक विन्सेंटब्राउन; लेखक, संपादक और नाटककार विवेक शानभाग;जर्मनी में पैदा हुए, अमेरिकी राजनीतिक वैज्ञानिक और लेखक यस्चामौंक।

हर साल फेस्टिवल में दुनिया के जाने-माने लेखक, विद्वान्, मानववादी, राजनेता, बिजनेसमेग्नेट, खिलाड़ी और एंटरटेनर एक मंच पर एकत्र होते हैं और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बुलंद करते हैं| 2007 में, अपने स्थापना वर्ष के साथ ही, फेस्टिवललगभग 5,000 वक्ताओं की मेजबानी कर चुका है, और दुनिया भर से लाखों पाठक इसका हिस्सा बनने आते हैं| आज, जयपुर लिटरेचरफेस्टिवल साहित्य का ऐसा कुम्भ है, जिसमें हर साहित्य प्रेमी डुबकी लगाना चाहता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles