जयपुर। पुलिस उपायुक्त यातायात जयपुर प्रहलाद सिंह कृष्णिया के निर्देशन में यातायात पुलिस की ओर से अजमेर रोड के व्यस्ततम यातायात एवं सड़क पर चल रहे निर्माण कार्य में यातायात को संचालित करवाते हुए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एम्बुलेंस को ट्रामा सेंटर एसएमएस अस्पताल पहुंचाया।
कृष्णियों ने बताया कि जिला कलेक्टर शाहपुरा (भीलवाडा ) टीकाराम बोहरा को उपचार के लिए शाहपुरा (भीलवाडा ) हॉस्पिटल से ट्रामा सेंटर एसएमएस हॉस्पिटल लाये जाने एवं जयपुर सीमा में आने पर अजमेर रोड से ट्रामा सेंटर तक ग्रीन कॉरिडोर उपलब्ध कराये जाने की सूचना प्राप्त हुई। इस पर यातायात पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया गया। जयपुर सीमा में आई एम्बुलेंस को यातायात पुलिस द्वारा बनाये गये ग्रीन कॉरिडोर से कुछ ही मिनटों पर ट्रामा सेंटर पहुंचाया।
इस मार्ग की दूरी लगभग 38 किलोमीटर को मात्र 31 मिनट में तय कर पहुंचाया गया। ग्रीन कॉरिडोर में पुलिस निरीक्षक अमृत लाल एवं इंटरसेप्टर वाहन नम्बर 14 प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक हरि सिंह ने एम्बुलेंस को एस्कॉर्ट पायलट किया। ग्रीन कॉरिडोर में यातायात नियंत्रण कक्ष में तैनात हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश, वायरलेस ऑपरेटर कांस्टेबल कपिल, विजय कुमार एवं मार्ग पर मुस्तैदी से तैनात यातायात संचालित कर रहे यातायात पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।