जयपुर। राजधानी के सूरजमल क्रिकेट ग्राउंड में संपन्न हुई ट्राई सीरीज में जेपी स्कूल, संस्कार स्कूल और Teoler स्कूल के विधार्थियों ने हिस्सा लिया। इस T20 प्रतियोगिता में जेपी स्कूल ने अच्छा प्रदर्शन करके अपनी जीत सुनिश्चित की। इस सीरीज में कुल चार मैच खेले गए जिसमें से जेपी स्कूल ने एक मैच ड्रॉ खेला और दो मैचों में जीत दर्ज कर विजय हांसिल की। जेपी स्कूल के छात्र रिजवान को बेस्ट बैट्समैन और समीर को बेस्ट बॉलर चुना गया। बच्चों ने इस टूर्नामेंट में ₹1600 का कैश प्राइज भी जीता।

जिन विधार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया उन्हें असेंबली के समय स्कूल प्रांगण में मेडल -ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ KCCकोरियर कल्चर सेंटर के हुए ट्रायल में जेपी स्कूल से अजय सोनी और देवराज प्रजापत का नेक्स्ट टूर्नामेंट के लिए सलेक्शन हुआ। जिनके लिए उन्हें सम्मानित किया गया। साथ ही जुडो गेम में रोहित और यशिका ने जिला स्तर पर क्रमशः सिल्वर और गोल्ड जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया, उन्हें भी इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया।