जयपुर। गलता गेट स्थित मंदिर श्री गीता गायत्री जी में पंडित राजकुमार चतुर्वेदी के सानिध्य में नवरात्रि कन्या पूजन महोत्सव धूमधाम से मनाया। मंदिर प्रवक्ता नीतीश चैतन्य चतुर्वेदी ने बताया की माता गीता गायत्री जी को विभिन्न तीर्थो के लाये जल से पंचामृत अभिषेक के उपरांत माताजी को पंचरत्न पोशाक धारण करवाई।

सुगंधित फूलों से माता जी का श्रृंगार हुआ, श्रद्धालुओं ने माता कि महाआरती की। माता गीत गायत्री सिद्धि दात्री को पुरी सब्जी हलवे चने का भोग लगाया। इस मौके पर हवन का आयोजन हुआ। जिसमें देश की खुशहाली की कामना के लिए भक्तों ने यज्ञ में आहुतियां दी। 1100 से अधिक कन्या बटुकों का चरण पूजन भेंट देकर कन्याओं से आशीर्वाद प्राप्त किया।