हजारों लोगों की सभा के बाद खाचरियावास ने पांच लोगों के साथ पहुंचकर सादगी से भरा नामांकन

जयपुर । खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने आज सिविल लाईन्स विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में सादगी से अपना पर्चा दाखिल किया। आज सुबह 10 बजे खाचरियावास के अजमेर रोड स्थित चुनाव कार्यालय पर हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुये और उनकी सभा को सम्बोधित करते हुये खाचरियावास ने कहा कि वे अपनी पत्नि, बहन और पांच कार्यकर्ताओं के साथ फार्म भरने जायेंगे। सभी कार्यकर्ता कार्यालय में ही रहेंगे।

खाचरियावास ने कहा कि जुलूस निकालने से रास्ते जाम हो जाते हैं। चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होता है, लोग परेशान होते हैं, कलेक्ट्रेट मेरे स्वयं के विधानसभा क्षेत्र में आती है। यहां जयपुर के सभी लोग जूलूस लेकर आते हैं, सभी आठ विधानसभाओं के नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट में भरे जा रहे है, इससे पूरे रास्ते जाम हो रहे हैं। मैं सभी उम्मीदवारों से अपील करूंगा कि जनता की

परेशानियों को देखते हुये बिना भीड़ के नामांकन दाखिल करें जिससे लोगों को परेषानी का सामना नहीं करना पडे। खाचरियावास ने इससे पहले हजारों कार्यकर्ताओं की सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि सिविल लाईन्स में भाजपा का प्रत्याषी तय नहीं हो रहा है क्योंकि भाजपा 5 साल से जयपुर में कहीं दिखाई नहीं दे रही है। जयपुर में पक्ष और विपक्ष की भूमिका हमनें निभाई है। उन्होंने कहा कि चाहे कांग्रेस की सरकार रही हो, चाहे भाजपा की जब भी जनता को किसी भी तरह की परेषानी हुई तो वो हमेशा सरकारों की परवाह किये बगैर सडकों पर उतरकर संघर्ष के लिये आगे आये हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान की ऐसी कोई सड़क नहीं है जहां पर उन्होंने अपना खून-पसीना नहीं गिराया।

सिविल लाईन्स विधानसभा विकास में राजस्थान में सबसे आगे है। हजारों करोड़ के काम इस विधानसभा क्षेत्र में हो गये हैं। साढ़े पांच किमी. में हाईटेंशन लाईन हटाई जा रही है, 112 करोड़ का दूसरा टेण्डर करके सिविल लाईन्स विधानसभा क्षेत्र के सभी जगहों से हाईटेंषन हटाने का सर्वे षुरू कर दिया गया है। पांच करोड़ तीन लाख रूपये की लागत से पूरे विधानसभा क्षेत्र में कैमरें लगाये जा रहे हैं, सभी जगह मात्र ढ़ाई साल में नई सड़के, पानी की लाईनें, भारत जोडो सेतू, पुलिया बनाये हैं।

खाचरियावास ने कहा कि दो साल तक कोरोना से लडने के बावजूद विकास और जन कल्याण के काम में सरकार ने कोई कमी नहीं रखी है। राम और काम हमारे साथ हैं। इसलिये सिविल लाईन्स में 40 हजार से ज्यादा वोटों से कांग्रेस की जीत होगी। उन्होंने कहा कि जनता का प्यार और आशीर्वाद जो मिल रहा है वो ऐतिहासिक है। हम हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन करते हुये विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles