जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ ट्रांसपोर्ट नगर, एसएमएस अस्पताल, करधनी, चित्रकूट, मानसरोवर एवं सांगानेर सदर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम में छह प्रकरण दर्ज कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है और साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के पास से अवैध देशी शराब की लगभग 14 पेटी, अंग्रेजी शराब की 06 पेटी, 66 बोतल बीयर, बिक्री की राशि 4 हजार 670 रुपये जब्त किए गए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि सीएसटी ने ट्रांसपोर्ट नगर, एसएमएस अस्पताल, करधनी, चित्रकूट, मानसरोवर एवं सांगानेर सदर थाना इलाके में अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए विजयपाल यादव निवासी केशोपुरा भांकरोटा जयपुर ,छोटूराम निवासी चित्रकूट जयपुर,मनीष निवासी कंचनपुर जिला धौलपुर हाल करधनी जयपुर, हरिसिंह निवासी रामगढ़ जिला सीकर हाल एसएमएस अस्पताल सूचना केन्द्र जयपुर, बबलू अली निवासी गुरसाय जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश हाल गोनेर रोड ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर,महेश चन्द निवासी सिकोवाबाद उत्तरप्रदेश हाल निवासी सांगानेर सदर जयपुर को गिरफ्तार किया गया हैं।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से अवैध देशी शराब की लगभग 14 पेटी, अंग्रेजी शराब की 06 पेटी, 66 बोतल बीयर, बिक्री की राशि 4 हजार 670 रुपये जब्त किए गए है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।