जयपुर। जयपुर में ओरेन इंटरनेशनल अकादमी जयपुर ने रूस के फेमस हेयर-स्टाइलिस्ट फारुख शामुरातोव की मास्टर क्लास आयोजित हुई। फारुख शामुरातोव के पास पन्द्रह साल का अनुभव है और वह सौ साल से अधिक अंतराष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके है साथ ही उन्होंने ग्यारह हजार से अधिक बच्चो संग अपने अनुभव और टिप्स और ट्रिक्स साझा किए है। जयपुर में उन्होंने ओरेन इंटरनेशनअल अकादमी जयपुर से जुड़े बच्चो को मेकअप और हेयर-स्टाइलिंग के टिप्स और ट्रिक्स सिखाए। जो विद्यार्थियों के लिए एक सुखद अनुभव रहा। ओरेन इंटरनेशनल अकादमी जयपुर समय-समय पर ऐसी मास्टर क्लास, अपनी फील्ड से जुड़े विख्यात कलाकारों से मिलकर आयोजित करता रहता है।
जिससे की विद्यार्थियों को एक प्रैक्टिकल सीख मिले और वो इंडस्ट्री एक्सपर्ट के साथ इंडस्ट्री में क्या नया ट्रेंड आया है उससे समझ सके। ओरेन सेंटर हेड वसुंधरा चौधरी बताती है कि ओरेन इंटरनेशनल कॉस्मेटोलॉजी में विद्यार्थियों को प्लेसमेंट देता है और स्किल इंडिया से एफिलेटेड न एस डी सी का सर्टिफिकेट भी विद्यार्थियों को सफल ट्रेनिंग पूरी करने पर प्राप्त करवाता है; साथ ही उन्होंने बताया की ओरेन इंटरनेशनल अकादमी जयपुर को लगभग छह साल होने वाले है।