जयपुर। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गठित कांग्रेस की प्रदेश इलेक्शन कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार देर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वॉर रूम अस्पताल रोड़ जयपुर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की चेयरमैनशिप में संपन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित समिति के सभी सदस्य शामिल हुए।
बैठक के पश्चात प्रेस को सम्बोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने बताया कि बैठक में प्रदेश इलेक्शन कमेटी के सदस्यों की ओर से जिलों में जाकर उम्मीदवारों के विधानसभा वार जो पैनल बनाए गए। साथ ही ब्लॉक अध्यक्ष से प्राप्त विधानसभा प्रत्याशी के लिए उम्मीदवारों के पैनलों पर चर्चा क। इसके अलावा प्रदेश इलेक्शन कमेटी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा कर टिप्पणी सहित पैनल बनाए गए। उन्होंने बताया कि उक्त पैनलों को शनिवार को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की आयोजित होने वाली बैठक के समक्ष रखा जाएगा।