जयपुर। आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय, जयपुर द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत विभिन्न आयोजनों के माध्यम से आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में शनिवार को जिला स्वीप टीम द्वारा सुबह अल्बर्ट हॉल पर मानव श्रृंखला बनाई गई। जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनियों एवं कॉलेज छात्राओं ने मानव श्रृंखला द्वारा वोट-2023 बनाकर आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान यह मानव श्रृंखला सैलानियों, राहगीरों एवं आमजन के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी रही।
वहीं, शाम को परकोटे में स्वीप टीम द्वारा बड़ी चौपड़ से चांदी की टकसाल तक कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान 400 महिला प्रतिभागियों ने हाथों में मतदाता जागरूकता संदेशों की तख्तियां हाथ में लेकर आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान स्वीप कॉर्डिनेटर डॉ. स्निग्धा शर्मा, जिला स्वीप प्रभारी सैयद असगर नकवी सहित स्वीप टीम के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।