जयपुर। श्री श्याम युवा स्नेह मण्डल आमेर रोड द्वारा नवम् विशाल रसगंगा का आयोजन किया जा रहा है । कार्यक्रम संयोजक गिरीश कांत खंडेलवाल ने बताया की श्याम युवा स्नेह मण्डल द्वारा हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी 28 अक्टूबर शनिवार को नवम खाटू श्याम बाबा का विशाल भजनामृत रसगंगा का आयोजन प्रेम गार्डन, जोरावर सिंह गेट किया जा रहा हे ।इस नवम विशाल रसगंगा में छप्पन भोग की झांकी के साथ इत्र पुष्प वर्षा पावन अखण्ड जोत प्रज्वल्लित कि जाएगी। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए भजन कलाकार अन्नु मिश्रा ,अमित नामा, ,राहुल खण्डेलवाल ,अनिल पाराशर व महेश परमार अपने भजनों से भक्तों को मंत्र मुग्ध करेंगे।