जयपुर। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ब्रांडेट कंपनी के नाम से कपड़े बेचने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जो जारा कंपनी के नाम से मार्केट में कपड़े बेच रहा था, जिसके पास से जारा कम्पनी का टैग लगे 2100 कपड़े (पीस) बरामद किए। पुलिस ने नेत्रिका कन्सलटिंग इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि की सूचना कार्रवाई की। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) ज्ञानचन्द यादव ने बताया कि मुंबई के रहने वाले मेहुल घोले नेत्रिका कन्सलटिंग इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि हैं। 28 अक्टूबर को जवाहर सर्किल थाने में घोले ने शिकायत दी की उनकी ब्रांडेड कम्पनी के टैंग कुछ लोग अपने कपड़ों पर लगाकर मार्केट में बेच रहे हैं। जिससे उनकी कम्पनी की छवी खराब हो रही हैं। इस पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में पता चला की बड़ी संख्या में कुछ लोग कम्पनी के टैग को कपड़ों में लगाकर के व्यापार कर रहे हैं। जिस पर पुलिस ने नकली कपड़ों को बेचने वाले एक खुदरा विक्रेता- थोक व्यापारी की पहचान की।
जिस पर पुलिस ने आरोपी हरीश गुरनानी उर्फ हैप्पी निवासी जवाहर नगर हाल मालिक एचएस कलेक्शन प्रा.लि. मालवीय नगर को गिरफ्तार किया। जिसके पास से जारा कम्पनी का टैग लगे 2100 कपड़े (पीस) बरामद किए। जांच पडताल में सामने आया कि आरोपति सरकारी जीएसटी को हानि पहुंचाने का काम किया कर रहे थे और 80 रुपए का पीस खरीदकर जारा कम्पनी के टैग लगाकर मार्केट में 3-4 हजार रुपए में बेचा करते हैं। इससे आम आदमी को कम्पनी के नाम से ठगा जा रहा था। जारा कंपनी के ट्रेड का उपयोग कर ये लोग कम्पनी की शाख को खराब कर रहे थे। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।