July 21, 2025, 1:36 am
spot_imgspot_img
Home Blog Page 1166

एनआईए की कार्रवाईः अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से नितिन फौजी और रोहित राठौड़ को जयपुर लाकर पूछताछ

0

जयपुर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) टीम ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को घर में घुसकर गोली मारने वाले बदमाश नितिन फौजी और रोहित राठौड़ अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से जयपुर के कारोबारियों को हत्या की साजिश रचने के मामले में जयपुर लेकर आई है। इनसे जयपुर के सोडाला थाने में दोनों से पूछताछ की जा रही है। लॉरेंस गैंग से जुड़े दोनों बदमाशों से पूछताछ के चलते सोडाला थाने पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। थाना परिसर और आसपास के इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि उर्वेश और आकाश बंजारा की लॉरेंस विश्नोई गैंग के एक गुर्गे ने जेल में बंद रोहित राठौड़ से सिग्नल एप के जरिए बात करवाई। इसी दौरान उन्हें रोहित राठौड़ ने जयपुर के एक शराब कारोबारी को उड़ाने का जिम्मा दिया। इसके बाद ये दोनों बदमाश अपने एक साथी कुश के साथ जयपुर आए और होटल में ठहरे. इन तीनों ने शराब कारोबारी की पूरी रेकी की। इससे पहले कि ये वारदात को अंजाम देते।

पुलिस ने इन्हें दबोच लिया। पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि उर्वेश मीणा और आकाश बंजारा करौली में एक युवक की हत्या के मामले में जेल भी गए थे। वहां मामूली विवाद में इन दोनों ने एक युवक की हत्या कर दी थी। जिसके आरोप में दोनों को पुलिस ने पकड़कर जेल भिजवा दिया था। कुछ समय पहले ही जेल से छूटने पर ये शराब कारोबारी की हत्या की साजिश में शामिल हो गए और रोहित राठौड़ के कहने पर उसकी रैकी भी की।

गौरतलब है कि जयपुर की हरमाड़ा थाना पुलिस ने 11 मार्च को तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था। पकड़े गए उर्वेश मीणा, आकाश बंजारा और कुश अग्रवाल से पूछताछ में सामने आया कि यह बदमाश जयपुर में एक शराब कारोबारी की हत्या करने आए हैं। यह टास्क उन्हें अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद रोहित राठौड़ ने दिया। जो खुद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में शामिल था।

अमलगम 3.0: ग्लोबल आंत्रप्रेन्योरशिप समिट में नवाचार और सहयोग का चार दिवसीय आयोजन

0

नई दिल्ली। अटल इनक्यूबेशन सेंटर-बिमटेक (बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी) द्वारा चार दिवसीय ग्लोबल आंत्रप्रेन्योरशिप समिट ‘अमलगम 3.0’ का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। 19 से 22 मार्च तक चले कार्यक्रम में नवाचार की भावना को तेजी से आगे बढ़ाते हुए सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा दिया गया। ‘अमलगम 3.0’ के आयोजन का मुख्य उद्देश्य उभरते उद्यमियों को सपोर्ट करने और स्टार्टअप परिदृश्य में व्यापक बदलाव लाना था। इसी प्रतिबद्धता के साथ ‘अमलगम 3.0’ वैश्विक स्तर पर उद्यमिता के भविष्य को आकार देने के लिए भौगोलिक सीमाओं को पार करते हुए दुनिया भर के दूरदर्शी, उद्यमियों और विचारकों को एक साथ लाया।

‘अमलगम 3.0’ में 12 देशों के प्रतिनिधियों ने 11 गहन सत्रों में भाग लिया, जिसमें उनके संबंधित डोमेन में सम्मानित 30 से अधिक वक्ताओं का एक प्रतिष्ठित पैनल शामिल था। व्यावहारिक चर्चाओं, विचारोत्तेजक पैनलों और इंटरैक्टिव सैशन के माध्यम से शिखर सम्मेलन ने उद्यमिता के असंख्य पहलुओं का पता लगाया, सफलता के रहस्यों को उजागर किया और उपस्थित लोगों में उद्यमशीलता की भावना को और बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान किया।

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अटल इन्क्यूबेशन सेंटर-बिमटेक की संस्थापक ट्रस्टी और पूर्व सीईओ डॉ. आभा ऋषि ने एआईसी-बिमटेक की छह साल की यात्रा को साझा किया और अमलगम के पिछले संस्करणों के बारे में सारांश में बताया। उन्होंने दुनिया भर से वक्ताओं को आमंत्रित करने के लिए ‘अमलगम 3.0’ के आयोजन की प्रेरणा के रूप में उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देने के लिए वैश्विक सहयोग की मान्यता पर भी जोर दिया।

इसके अलावा, ‘अमलगम 3.0’ के प्रभाव पर विचार करते हुए बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा की निदेशक डॉ. प्रवीणा राजीव ने सभी प्रतिभागियों, वक्ताओं और भागीदारों का उनके अमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। डॉ. राजीब ने कहा, ‘अमलगम 3.0 सकारात्मक बदलाव लाने में सहयोग और नवाचार की शक्ति का प्रमाण रहा है। हमें इस सम्मेलन के दौरान बने संबंधों, विचारों के आदान-प्रदान और इससे प्रज्ज्वलित हुई प्रेरणा पर बेहद गर्व है।’

कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में स्लोवेनिया गणराज्य की आर्थिक सलाहकार टी पिरिह थीं, जिन्होंने वर्चुअल कार्यक्रम के पहले दिन की शुरुआत की और स्लोवेनियाई स्टार्टअप इकोसिस्टम के बारे में अपने विचार साझा किए। चार दिनों के दौरान, अमरीका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, नीदरलैंड, अफ्रीका, डेनमार्क, सिंगापुर और कई महाद्वीपों में फैले अन्य देशों के वक्ता अपने देशों में इनोवेशन, प्रवेश के अवसरों और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में आगे बढ़ने की क्षमता के बारे में बात करने के लिए एक साथ आए।

इस कार्यक्रम में दुनिया भर से छात्रों, उद्यमियों, संकाय सदस्यों, इनक्यूबेटर कर्मियों आदि की विविध ऑडियंस शामिल थी। अमलगम 3.0 के साथ अटल इनक्यूबेशन सेंटर-बिमटेक दुनिया भर में उभरते उद्यमियों के लिए उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देने और एक गतिशील इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। भविष्य को देखते हुए, एआईसी—बिमटेकवैश्विक स्तर पर उद्यमिता और नवाचार के भविष्य को आकार देने के लिए दूरदर्शी लोगों की अगली पीढ़ी को सशक्त बनाने के अपने मिशन को जारी रखने के लिए उत्साहित है।

श्री बीके बिड़ला की विरासत से प्रेरित होकर बिमटेक व्यक्तियों को वैश्विक लीडर बनाने के लिए बीमा और रिटेल मैनेजमेंट में पीजीडीएम जैसे अभिनव कार्यक्रम पेश करता है। एनआईआरएफ, आईआईआरएफ, आउटलुक – आईसीएआरई, एएसीएसबी और बीटी-एमडीआरए द्वारा मान्यता प्राप्त बिमटेक एनआईआरएफ—2023 में मैनेजमेंट में 48वें स्थान पर, आईआईआरएफ—2024 में निजी एमबीए कॉलेजों में 23वें और बिजनेस टुडे—2023 में 31वें स्थान पर है। अपने 7000 से ज्यादा मजबूत एल्युमिनी के आधार वाला बिमटेक मैनेजमेंट एजुकेशन में उत्कृष्टता का प्रतीक है।

द ग्रैंड शॉप्सी मेला के चौथे एडिशन में नए ग्राहकों और विक्रेताओं की संख्या में दो गुणा बढ़त दर्ज

0

बेंगलुरु। भारत के तेजी से बढ़ रहे हाइपरवैल्यू ई-कॉमर्स प्लेटफार्म शॉप्सी ने 12 से 17 मार्च के दौरान द ग्रैंड शॉप्सी मेला के चौथे एडिशन का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस दौरान ग्राहकों को किफायती कीमतों पर जोरदार उत्पाद उपलब्ध कराए गए। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शॉप्सी ने ग्रैंड शॉप्सी मेला के चौथे एडिशन के दौरान 16 करोड़+ उत्पादों को फ्री डिलीवरी तथा आकर्षक कीमतों पर उपलब्ध कराया। द ग्रैंड शॉप्सी मेला के चौथे एडिशन में दैनिक मांग और नए ग्राहकों में दो गुणा बढ़त दर्ज की गई।

देश के दूरदराज तक के इलाकों में ग्राहकों की मांगों को पूरा करते हुए, शॉप्सी ने सेल इवेंट के दौरान प्रमुख रूप से योगदान करने वाले टियर 2 तथा टियर 3 शहरों, जैसे कटक, गोवाहाटी, गोरखपुर और मैसूर में ग्राहकों की मांगों में बढ़त दर्ज की है। 41% नए यूज़र्स ऐसे थे जिन्होंने पहली बार शॉप्सी पर खरीदारी की जबकि 60% ग्राहक देश के टियर 3+शहरों से आए थे। टियर 2+ शहरों के प्रमुख ग्राहकों ने इस इवेंट के दौरान चॉपर्स, बच्चों के कपड़ों, ईयरबड्स तथा फैशन वियरेबल्स की खरीदारी की और पुरुषों की श्रेणी में टीशर्ट तथा जूते जबकि महिलाओं की श्रेणी में कुर्तियां, साड़ियां और ईयररिंग्स की सबसे ज्यादा बिक्री हुई। इस ग्रैंड शॉप्सी मेला को ग्राहकों ने काफी पसंद किया तथा प्लेटफार्म पर यूज़र्स की संख्या में 1.4X बढ़त हुई। सेल के आखिरी दिन, शॉप्सी के प्लेटफार्म पर सर्वाधिक ट्रैफिक दर्ज हुआ, जिसने इसे अब तक का सबसे कामयाब कैम्पेन बनाया।

द ग्रैंड शॉप्सी मेला के दौरान सामने आए ट्रैंड्स के बारे में कपिल थिरानी, प्रमुख – शॉप्सी, फ्लिपकार्ट ने कहा, “शॉप्सी में हमारा मिशन भारत के शॉपिंग अनुभव को नए सिरे से परिभाषित करना है ताकि ग्राहकों को बटन दबाने भर से ही तरह-तरह के प्रोडक्ट्स तक आसान पहुंच का लाभ मिले और वो भी किफायती कीमत पर। ग्रैंड शॉप्सी मेला हमारे उन ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है जो जी-भरकर खरीदारी करने के लिए इस तरह के सेल इवेंट्स का उत्सुकता से इंतजार करते हैं और बिना किसी दबाव के अपनी इच्छाओं को पूरा करना चाहते हैं।

हम लोकल बिजनेस और सैलर्स को भी सपोर्ट करते हुए गर्व महसूस करते हैं, जो इस ग्रैंड शॉप्सी मेला का उत्साहपूर्वक इंतजार करते हैं, और इस तरह से आर्थिक अवसरों तथा मूल्यों को बढ़ावा देते हैं। हम आगे बढ़ते हुए अपने ग्राहकों के लिए उत्पादों तक पहुंच तथा विकल्पों में विस्तार करने की अपनी नीति को और मजबूत बना रहे हैं और साथ ही, ग्रैंड शॉप्सी मेला जैसे आयोजनों के जरिए आकर्षक कीमतें भी सुनिश्चित करते हैं।”

आरगन्ज़ा साड़ियां, स्मार्ट वॉच, तथा ईयरबड्स सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले कीवर्ड्स रहे, जो ग्राहकों की रुचियों तथा प्राथमिकताओं को दर्शाते हैं। शॉप्सी ने इस सेल के दौरान चॉपर्स, वॉटर बॉटल्स तथा लिपस्टिक्स जैसे प्रोडक्ट्स की मांग में बढ़त दर्ज की। अलग-अलग उत्पाद श्रेणियों में शानदार कीमतों के चलते शॉप्सी ने इस दौरान एक बड़े ग्राहक आधार की जरूरतों को पूरा किया। कुछ लोकप्रिय ऑफर थीं – 79/र से कम की टीशर्ट, 129/रु की कीमत से शुरू होने वाले पुरुषों के जूते, 85/रु से शुरू हो रहीं साड़ियां, 19/रु से शुरू किचन बैस्टसैलर्स आइटम्स, 33/रु से शुरू घड़ियां तथा 129/रु से शुरू बैडशीट्स।

ग्रैंड शॉप्सी मेला ग्राहकों के लिए काफी रोमांचकारी अनुभवों को परोसने वाला आयोजन साबित हुआ और हर घंटे नई आफर्स आती रहीं। इनमें प्राइस कैश एंड लूट आवर्स – जिसमें विभिन्न प्रोडक्ट्स पर लिमिटेड टाइम की अतिरिक्त ऑफर्स, झटपट डील्स – जिसमें ईयररिंग्स और रुमालों जैसे उत्पादों को सीमित समय के लिए मात्र 1/रु की कीमत पर बेचा गया, शामिल थीं। शॉप्सी ने नए ग्राहकों को सेल कीमतों के अलावा 40/रु की अतिरिक्त पेशकश का लाभ भी दिया।

शॉप्सी में, हमारा फोकस भारत में सैलर इकोसिस्टम को सशक्त बनाने की दिशा में जारी है। हमारे सैलर एक्सपेंशन की प्रक्रिया के दौरान, दिल्ली एनसीआर, सूरत, जयपुर, पानीपत और राजकोट जैसे शहरों में विक्रेताओं की भागीदारी में काफी बढ़ोतरी हुई। इस भागीारी के परिणामस्वरूप, सैलर्स ने दो गुणा बढ़त दर्ज की और कुछ ने तो तीन गुणा बढ़त भी दर्ज की। यह देखा गया है कि हाउसहोल्ड कैटेगरी में विक्रेताओं ने सबसे ज्यादा प्रोडक्ट्स की बिक्री दर्ज करायी और उल्लेखनीय रूप से राजस्व वृद्धि की है। इसके अलावा, हिसार, सागर, फतेहाबाद, सतना तथा सांगानेर जैसे दूरदराज के इलाकों के विक्रेताओं का भी इस इवेंट को सफल बनाने में उल्लेखनीय योगदान रहा है।

2021 में अपनी स्थापना के बाद से ही शॉप्सी देशभर में व्यापार को सभी के लिए सुलभ बनाने तथा टियर 2+ शहरों के ग्राहकेां के लिए मूल्यवर्धन करने के लिहाज से अग्रणी मोर्चे पर है। जीरो-कमीशन मार्केटप्लेस मॉडल की पेशकश करते हुए, शॉप्सी ने भारत में हाइपरवैल्यू कॉमर्स को सुलभ बनाया है। 2024 में शॉप्सी आगे बढ़ते हुए, देशभर में ग्राहकों तथा विक्रेताओं के लिए अभूतपूर्व वैल्यू और एक्सेस को सुनिश्चित करने की दिशा में प्रतिबद्ध है।

कांग्रेस पार्टी ने ब्राह्मणों का अपमान किया है, कांग्रेस का बायकॉट करेंगे: पं. सुरेश मिश्रा

0

जयपुर। राजस्थान में आगामी लोकसभा चुनाव में ब्राह्मण समाज के वोटों की कांग्रेस पार्टी को जरूरत नहीं है। ये बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने एक भी ब्राह्मण उम्मीदवार नहीं उतारा है। आजादी के बाद से आज तक हर बार राजनीतिक पार्टियां ब्राह्मण समाज को कम से कम 2 से 3 सीट उम्मीदवार के रूप में देती थी। परन्तु इस बार कांग्रेस पार्टी ने ब्राह्मण समाज का अपमान और अनादर किया है तथा पूरे प्रदेश में एक ब्राह्मण भी इस योग्य नहीं लगा कि उसे उम्मीदवार बनाया जा सके।

यहां तक की जयपुर लोकसभा में एक ब्राह्मण उम्मीदवार बनाया गया, पता उसने ऐसा क्या पाप किया कि उसे अपमानित करके टिकट वापिस छीन लिया। पुरा ब्राह्मण समाज इस बात से आहत है कि कांग्रेस के नेता पाकिस्तान जाकर भारत विरोधी बयान देते है। उनको कांग्रेस पार्टी सम्मानित करती है और ब्राह्मण समाज के व्यक्ति को अपमानित करके टिकट छीन लिया जाता है।

सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि राजस्थान प्रदेश में ब्राह्मण समाज की आबादी 1 करोड़ के आस पास है तथा राजस्थान के प्रत्येक गांव, तहसील, ढाणी में ब्राह्मण समाज के लोग बडी संख्या में रहते है और ब्राह्मण सबको साथ लेकर चलने की बात करता है। ऐसे ब्राह्मण समाज को राजनीतिक रूप से दरकिनार करना कांग्रेस पार्टी को महंगा पडेगा।

ब्राह्मण समाज अपने हको के लिये लोकतंत्र में अपनी बात कहने के लिए कटिबद्ध है। प्रदेश में सभी लोकसभाओं में ब्राह्मण समाज हार जीत का फैसला करेगा और इसके लिए एक अभियान चलाया जाएगा कि ब्राह्मण वोट करें और कांग्रेस को हराये। जिस पार्टी को हमें प्रतिनिधित्व नहीं देना है और हमारे वोट की कीमत नहीं समझते है तो ऐसे में उसके साथ समाज का एक भी व्यक्ति खड़ा नहीं होगा।

राजस्थान प्रदेश में जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अलवर, कोटा ब्राह्मण बाहुल्य सीटें हैं। यहां पर भी किसी ब्राह्मण उम्मीदवार पर चर्चा भी नहीं कि गई। इससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस ब्राह्मणों को दरकिनार करना चाहती है। ऐसे में हमने तय किया है कि सर्व ब्राह्मण महासभा की अलग-अलग टोलियों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाएंगे और कांग्रेस बायकाट का संकल्प लेगें।

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के सबसे पहले मेहमान रणबीर कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी और नीतू कपूर ने काफी गपशप की और कैसे!

0

नेटफ्लिक्स का द ग्रेट इंडियन कपिल शो 30 मार्च को प्रीमियर के लिए तैयार है, जिसमें हर शनिवार रात 8 बजे नए एपिसोड आएंगे। इस वीकेंड, शो के पहले मेहमान कोई और नहीं बल्कि मशहूर कपूर परिवार है, जिसे बॉलीवुड का सबसे प्रसिद्ध परिवार कहा जाता है। भाई-बहन रणबीर कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी अपनी खूबसूरत मां नीतू कपूर के साथ गपशप करते नज़र आएंगे और कपिल और पूरी टीम पूरे उत्साह के साथ उनका स्वागत करेगी। बी-टाउन में नवीनतम पिता, रणबीर कपूर ने जब राहा के बारे में बात की, तो उनके एक्सप्रेशन ने सब कुछ कह दिया।

अपने बेटे रणबीर के एक प्यारे पिता के रूप के बारे में बताते हुए, नीतू कपूर ने कहा, “जब भी राहा कमरे में आती है, तो आपको रणबीर का चेहरा देखना चाहिए, यह भावों से भरा होता है। वह बहुत उत्साहित होता है। मैं आपको बताना चाहूंगी कि मैंने कई पिता देखे हैं लेकिन मैंने उसके जैसा कोई नहीं देखा। राहा इसे ढूंढती रहती है और उसे अपने पिता के साथ खेलना पसंद है।”

जब रणबीर से पूछा गया कि क्या उन्हें डायपर बदलने का पर्याप्त अनुभव है, तो उन्होंने तुरंत कहा कि वह डकार दिलाने के विशेषज्ञ हैं!

यहां देखने के लिए बहुत कुछ है क्योंकि रणबीर और रिद्धिमा ने अपने बचपन की यादों और भाई-बहन के रूप में अपने रिश्ते पर बात की; नीतू कपूर ने एक पिता के रूप में ऋषि कपूर का किस्सा सुनाया; और निश्चित रूप से कास्ट – सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक से भी उनकी मुलाकात हुई, जहां वे मुश्किल से अपनी हंसी रोक पाएं!

द ग्रेट इंडियन कपिल शो में मशहूर मेहमानों के साथ असीमित मनोरंजन और हंसी-मज़ाक के लिए नेटफ्लिक्स देखें, 30 मार्च से हर शनिवार रात 8 बजे!

सरस निकुंज मे मनाया डोल महोत्सव

0
Dol Mahotsav celebrated in Saras Nikunj
Dol Mahotsav celebrated in Saras Nikunj

जयपुर। सुभाष चौक स्थित सरस निकुंज में डोल महोत्सव मनाया गया। सूक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज के सानिध्य में ठाकुर जी का पंचामृत से अभिषेक कर फूलों की आकर्षक झूले में डोल झांकी सजाई गई । मंदिर प्रवक्ता प्रवीण भैया ने बताया कि होली की थकान मिटाने के लिए ठाकुर जी को डोल में बिठाकर सखिया इनकी चरण सेवा करती है।

इस अवसर पर ठाकुर जी को मधुर मिष्ठानों का भोग रबड़ी और पूये और शीतलता प्रदान करने वाले कई व्यंजन भोग ठाकुर जी के समक्ष लगाये। इस मौके पर विशेष पदों का गायन सामूहिक रुप से परिकर के वैष्णव भक्त जनों द्वारा किया गया। फूल डोल झूलत प्रिय गौरी आज फूलडोल को उत्सव आली फूल डोल दौऊ झूलेरी . चिरजीवो मेरे दौऊ कुंज बिहारी होली के पदों का गायन बधाई गान
भक्तों के द्वारा पुष्प वर्षा की गई।

जवाहर कला केन्द्र: चित्रलेखा नाटक का मंचन आज

0

जयपुर। जवाहर कला केन्द्र की ओर से विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर बुधवार को नाटक ‘चित्रलेखा’ का मंचन किया जाएगा। नाटक प्रसिद्ध साहित्यकार भगवती चरण वर्मा (पद्म भूषण अलंकृत) के उपन्यास चित्रलेखा पर आधारित है। नाटक का नाट्य रूपांतरण और निर्देशन धीरज भटनागर ने किया है। रंगायन में सायं सात बजे होने वाले नाटक में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।

श्री गणेश मित्र मंडल संस्था परिवार का होली मिलन समारोह

0

जयपुर। श्री गणेश मित्र मंडल संस्था परिवार का होली मिलन समारोह मान बाग़ पैलेस दिल्ली रोड पर मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में महिला व पुरुषों का क्रिकेट मैच हुआ, महिला मंडल के क्रिकेट मैच में प्रिया पलडिया की टीम विजय हुई। श्री गणेश मित्र मंडल संस्था परिवार द्वारा प्रमाण पत्र व दुपट्टा पहना कर सम्मान किया गया व बाबा श्याम का दरबार सजाया गया और बाबा श्याम को भजनों से रिझाया गया। होली मिलन समारोह में मंडल परिवार के सभी सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे और पधारे हुए सभी मंडल परिवार ने भोजन प्रसाद का आनंद लिया।

कर्मचारी भविष्य निधि का प्रवर्तन अधिकारी डेढ लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
Employees' Provident Fund enforcement officer arrested for taking bribe of Rs 1.5 lakh
Employees' Provident Fund enforcement officer arrested for taking bribe of Rs 1.5 lakh

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय की जयपुर शहर द्वितीय टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन क्षेत्रीय कार्यालय निधि भवन विद्युत मार्ग ज्योति नगर जयपुर के प्रवर्तन अधिकारी दीपक बड़जात्या को परिवादी से 1 लाख 50 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जयपुर शहर द्वितीय टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी फर्म की पांच साल की इन्सपेक्शन रिपोर्ट तैयार करने की एवज में प्रति वर्ष 50 हजार रुपये के हिसाब से 2 लाख 50 हजार रुपये की रिश्वत राशि की मांग रहा है।

एसीबी जयपुर शहर द्वितीय टीम ने शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए कर्मचारी भविष्य निधि का प्रवर्तन अधिकारी दीपक बडजात्या को 1 लाख 50 हजार रुपये (60 हजार रुपये भारतीय चलन मुद्रा एवं 90 हजार रुपये डमी नोट) रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि कर्मचारी भविष्य निधि का प्रवर्तन अधिकारी के मानसरोवर जयपुर स्थित निवास पर तलाशी में नौ लाख रुपये से अधिक की नकद राशि मिली है। अभी कार्रवाई जारी है।

सेल्सफोर्स और एयू स्मॉल फाईनेंस बैंक की साझेदारी वाहन लोन प्राप्त करने वाले ग्राहकों की डिजिटल ऑनबोर्डिंग संभव बनाएगी

0
Partnership between Salesforce and AU Small Finance Bank
Partnership between Salesforce and AU Small Finance Bank

मुंबई। सीआरएम समाधानों में ग्लोबल लीडर, सेल्सफोर्स ने आज भारत के अग्रणी एसएफबी, एयू स्मॉल फाईनेंस बैंक (एयू एसएफबी) के साथ गठबंधन की घोषणा की। इस गठबंधन का उद्देश्य बैंक के वाहन लोन के ग्राहकों के लिए एडवांस्ड डिजिटल कस्टमर ऑनबोर्डिंग सॉल्यूशन का क्रियान्वयन करना है। इस साझेदारी से टेक्नोलॉजी अपनाने की एयू एसएफबी की प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है, ताकि ग्राहक के साथ जुड़ाव बढ़ाकर ऑपरेशनल एफिशियंसी में सुधार लाया जा सके।

सेल्सफोर्स की मदद से एयू एसएफबी रिलेशनशिप ऑफिसर्स एवं बिज़नेस मैनेजर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए पूर्णतः डिजिटाईज़्ड समाधानों का निर्माण करेगा। इस सहयोग के साथ बैंक अपने ग्राहकों द्वारा क्रेडिट एवं ऑपरेशंस का पूरा सफर एक ही प्लेटफॉर्म पर ले आएगा। इससे वो टर्नअराउंड टाईम (टीएटी) में तेजी ला सकेंगे, और विभिन्न डिजिटल चैनलों पर ग्राहक प्राप्त कर सकेंगे। बैंक द्वारा सेल्सफोर्स की मदद से अपने मौजूदा एपीआई स्टैक का उपयोग किया जाएगा, और मैन्युअल डेटा एंट्री कम करके डेटा वैलिडेशन की प्रक्रिया को व्यवस्थित किया जाएगा।

सेल्सफोर्स की टीम के सहयोग से एयू एसएफबी का उद्देश्य एडवांस्ड रिपोर्टिंग क्षमताओं के इंटीग्रेशन द्वारा ऑपरेशनल एफिशियंसी बढ़ाना है। इसमें क्रेडिट निर्णयों को अंडरराईट करने, डेटा और दस्तावेजों की पुष्टि करने, और यूज़र्स को हाथों-हाथ डैशबोर्ड प्रदान करने के लिए प्रक्रियाओं को व्यवस्थित करना शामिल है, ताकि पेपरलैस वर्कफ्लो में सुगम परिवर्तन संभव हो सके। इस सहयोग द्वारा नए फीचर्स एवं पॉलिसीज़ पेश की जाएंगी और चुनौतियों पर विजय प्राप्त की जाएगी।

सेल्सफोर्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर – सेल्स, अरुण कुमार परमेश्वरन ने कहा, ‘‘आज टेक्नोलॉजी बैंकिंग में इनोवेशन के लिए आकर्षक अवसर प्रदान करती है। सेल्सफोर्स में हम जानते हैं कि इन इनोवेशन के लिए विश्वास, डिजिटाईज़ेशन और पर्सनलाईज़ेशन बहुत आवश्यक है। वित्तीय सेवा संस्थानों को ग्राहकों की पसंद के चैनल द्वारा उनसे संपर्क करना चाहिए, और उन्हें एंड-टू-एंड अनुभव प्रदान करना चाहिए। यह सहयोग वित्तीय सेवा के क्षेत्र में इनोवेशन और एफिशियंसी लाने में सेल्सफोर्स की शक्ति का प्रदर्शन है। हमें एयूए एसएफबी के डिजिटल परिवर्तन के सफर में उनके साथ सहयोग करने की खुशी है। हम एयू एसएफबी के व्यवसाय में सफलता लाने के लिए उनका सहयोग करने के लिए आशान्वित हैं।’’

इस साझेदारी के बारे में भास्कर करकेरा, हेड ऑफ रिटेल एस्सेट्स, एयू स्मॉल फाईनेंस बैंक ने कहा, ‘‘हमें अपने सबसे पुराने और सबसे मजबूत उत्पादों में से एक, वाहन लोन के ग्राहकों के लिए प्रक्रिया को डिजिटाईज़ करने के लिए सेल्सफोर्स के साथ साझेदारी करने की खुशी है। एयू एसएफबी में हम अपने प्रयासों को ग्राहकों पर केंद्रित रखते हैं, और सेल्सफोर्स के साथ हमारा यह सहयोग इस प्रतिबद्धता को मजबूत बनाएगा। इस सहयोग से न केवल हमारी उत्पादकता बढ़ेगी, बल्कि ग्राहकों का अनुभव एक नए आयाम में पहुँच जाएगा।

यह इनोवेशन टेक्नोलॉजी को अपनाने से बढ़कर है; इससे हमें तेजी से विकसित होते हुए वित्तीय परिदृश्य में सबसे आगे निकलने में मदद मिलेगी, जो टेक्नोलॉजी के विस्तृत उपयोग द्वारा संभव होगा। यह एंड-टू-एंड डिजिटल ऑन-बोर्डिंग ऐप वैल्यू चेन में सभी हितधारकों को लाभ पहुँचाएगा, जिनमें ऑटो डीलर, हमारे सेल्स ऑफिसर, बैक-ऑफिस टीम, और ग्राहक शामिल हैं।’’