July 19, 2025, 10:02 pm
spot_imgspot_img
Home Blog Page 1167

कांग्रेस और आरएलपी गठबंधन: नागौर लोकसभा सीट हनुमान बेनीवाल के खाते में डाली

0

जयपुर। आगामी माह में लोकसभा चुनाव होने जा रहा है और सभी राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर रही है। राजस्थान में सबसे चौंकाने वाली लोकसभा सीट नागौर रहेगी। जहां कांग्रेस आलाकमान ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल से गठबंधन कर नागौर लोकसभा सीट को हनुमान बेनीवाल के खाते में डाल दिया। नागौर लोकसभा सीट पर अब हनुमान और भाजपा ने ज्योति मिर्धा आमने-सामने चुनाव लडेंगे। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख व खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल इंडिया गठबंधन में सम्मिलित होने के बाद रविवार को पहली बार जयपुर पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो ने कहा कि देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था की रक्षा के लिए हमने एक कदम बढ़ाया और एक कदम कांग्रेस पार्टी ने बढ़ाया। उसी के परिणामस्वरूप रविवार को नागौर लोक सभा की सीट इंडिया गठबंधन में आरएलपी को दी गई है। इसके लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी परिवार की तरफ से कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी व कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सहित प्रदेश कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं व प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी का बहुत-बहुत धन्यवाद। हनुमान बेनीवाल ने पिछला लोकसभा चुनाव भाजपा गठबंधन के बैनर पर लड़ा था और जीते थे।

वहीं नागौर लोकसभा सीट से भाजपा ने ज्योति मिर्धा को टिकट दिया है। ज्योति मिर्धा ने कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा के कमल संग आ गई थी। ज्योति मिर्धा ने लोस चुनाव 2019 में कांग्रेस के टिकट पर भाजपा गठबंधन के बैनर तले खड़े हुए हनुमान बेनीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ा था। लेकिन वह हार गई थीं। ज्योति मिर्धा और हनुमान बेनीवाल के सामने तीसरी बार चुनाव लड़ रही हैं।

धुलण्डी पर सड़क दुर्घटनाओं से बचाव व यातायात के सुगम एवं सुरक्षित संचालन के दिये दिशा निर्देश

0

जयपुर। जयपुर यातायात पुलिस की ओर से धुलण्डी पर एडवायजरी जारी करते हुए सड़क दुर्घटनाओं से बचाव व यातायात के सुगम एवं सुरक्षित संचालन के आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। पुलिस उपायुक्त यातायात जयपुर सागर ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धुलण्डी पर्व मनाया जायेगा। इस उत्सवी माहौल के दौरान पुलिस उपायुक्त यातायात द्वारा आमजन को सड़क दुर्घटनाओं से बचाव व यातायात के सुगम एवं सुरक्षित संचालन के लिए निम्न आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।


पुलिस उपायुक्त यातायात जयपुर सागर ने बताया कि धुलण्डी पर वाहन चालक सभी यातायात नियमों का पालन करें। उत्सवी माहौल के दौरान किसी भी प्रकार का नशा कर वाहन न चलायें। वाहन निर्धारित गति सीमा में चलाये व वाहन में निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी न बैठायें।


शराब पीकर वाहन चलाने से वाहन चालक स्वयं भी दुर्घटना का शिकार हो सकते है साथ ही सामने वाले को भी दुर्घटनाग्रस्त कर सकते है तथा यातायात में भी व्यवधान पैदा करते हैं। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए मुख्य-मुख्य स्थानों पर ब्रेथलाईजर सहित विभिन्न टीमें लगाई जाएगी तथा सभी इन्टर सेप्टर को भी भिन्न-भिन्न स्थानों पर कार्यवाही के लिए तैनात किया जायेगा। जो वाहन चालक चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाता पाया जाएगा उसका वाहन जब्त कर लिया जायेगा तथा वाहन चालक को अपनी जमानत करानी पडेगी। शराब पीकर वाहन चलाते पाये जाने पर चालक का लाइसेंस निलम्बन के लिए परिवहन विभाग भेजा जाएगा।

शराब पीकर वाहन चालक द्वारा दुर्घटना में मृत्यु कारित करने पर वाहन चालक का लाइसेंस निरस्त के लिए परिवहन विभाग भेजा जायेगा। तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाने पर वाहन जब्त कर चालक का लाइसेंस निलम्बन के लिए परिवहन विभाग भेजा जाएगा। दुपहिया वाहन चलाते समय दोनो सवार व्यक्ति हेलमेट लगाकर ही चले। वाहन चलाते समय वाहन चालक व वाहन में बैठे हुए व्यक्ति किसी प्रकार का शोर शराबा नहीं करें।

कारों के पीछे डिक्की खुली रखकर सवारी नहीं बैठायें व वाहनों में किसी प्रकार का टेप व संगीत ऊँची आवाज में नहीं बजाये। वाहन चलाते समय एक दूसरे पर पानी व रंग के भरे गुब्बारे व अन्य कोई वस्तु न फेकें । चालक वाहन चलाते समय अपने वाहन का साइलेंसर निकाल कर वाहन न चलाये । सभी वाहन चालक उपरोक्त व्यवस्था के दौरान स्वयं की सुरक्षा के साथ-साथ दुसरो की सुरक्षा का भी ध्यान रखें। अतः पर्व के इस अवसर पर ऐसा कार्य न करें जिससे आपको असुविधा हो व आपके व आपके परिवारजनों के सम्मान को ठेस पहुचें।

बाल सुधार गृह की दीवार तोड़कर सौलह बालअपचारियों ने की भागने की कोशिश

0

जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके स्थित बाल सुधार गृह से एक बार फिर सौलह नाबालिगों ने भागने की कोशिश की। जानकारी में सामने आया है कि बालअपचारियों ने भागने के लिए बाथरुम की दीवार को तोड़ी। लेकिन ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों के सचेता होने के चलते भागने में कामयाब नहीं हो सके। वहीं तलाशी में बाल अपचारियों के पास से लोहे के पाइप व पत्तियां हैं। इस संबंध में थाने में बाल सुधार गृह से भागने की कोशिश करने वाले सौलह बाल अपचारियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।


एसआई ममता ने बताया कि थाना इलाके के सेठी कॉलोनी में स्थित बाल सुधार गृह के केयर टेकर कन्हैयालाल ने मामला दर्ज करवाया है कि बाईस मार्च को नाइट ड्यूटी पर तैनात थे। रात करीब ग्यारह बजे सुरक्षा कर्मियों ने विशेष गृह के प्रथम तल को चेक किया। बाल अपटारी बाथरुम के पास दीवार तोड़ते हुए दिखाई दिए। पुलिस और सुरक्षा गार्ड को देखकर बाल अपचारी अंदर बेरिक की तरफ भाग गए। उनके हाथ में लोहे की पत्तियां और पाइप थे। चेक करने पर बाथरूम की दीवार में लगी तीन टाइल्स टूटी थी। उसी जगह से दीवार भी टूटी हुई मिली।

वहीं बाल अपचारियों के भागने की कोशिश करने को लेकर अधिकारियों को सूचित किया गया। एसआई ममता ने बताया कि विशेष गृह में रह रहे सभी किशोर सजायाप्ता और बालिग हैं। तलाश में मिली लोहे की पत्तियों और पाइप को जब्त कर लिया गया है। सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज जांच की जा रही है। 

बाल-सुधार गृह में दो बाल अपचारियों के पास से मिला गांजा मिला


ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में स्थित बाल सुधार गृह में गांजा मिलने का मामला सामने आया है। पुलिस के सर्च ऑपरेशन में दो बाल अपचारियों की तलाशी में मिले 149 ग्राम गांजे को जब्त किया गया है। थाने में दोनों बाल अपचारियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि बाल सुधार गृह के अंदर सजायाप्ता बाल अपचारी नशे की चीजें मंगवाकर खा पी रहे है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।


जांच अधिकारी थानाधिकारी (जवाहर नगर) दौलतराम ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर थानाधिकारी राजेश बाफना ने दो बाल अपचारियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है कि सेठी कॉलोनी स्थित बाल सुधार गृह में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन किया। तलाशी में विशेष गृह में सजायाप्ता दो बाल अपचारियों के पास से मिले 149 ग्राम गांजे को जब्त किया। बाल सुधार गृह में गांजे के साथ पकड़े गए दोनों बाल अपचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और अब पुलिस दोनों बाल अपचारियों से पूछताछ कर गांजे के बाल सुधार गृह में लाने के बारे में पता लगा रही है।

महिलाओं ने पूर्ण रीति रिवाज से होली-पूजन परिक्रमा कर मांगी खुशहाली की मनोकामना

0

जयपुर। गुलाबी नगरी में रविवार देर रात सवा ग्यारह बजे होली का दहन के दौरान सभी वर्ग और हर उम्र के लोग शामिल रहे। जगह-जगह चौराहे पर होली सजाई गई। वहीं चुंदडी की साडी पहन कर महिलाओं ने पूर्ण रीति रिवाज से होली का पूजन कर परिक्रमा लगाई गई और अपने परिवार सहित खुशहाली की मनोकामना मांगी।

होलिका दहन का मुख्य कार्यक्रम सिटी पैलेस में रहा

राजधानी जयपुर में होली का विशेष महत्व है। यहां होलिका दहन की परंपरा आज भी रियासत काल की तरह ही निभाई जाती है। जयपुर में होलिका दहन का मुख्य कार्यक्रम सिटी पैलेस में होता है। सबसे पहले जयपुर के पूर्व राजघराने में होलिका दहन किया जाता है उसके बाद पूरे शहर में होलिका दहन होता है। सिटी पैलेस में पूर्व राजपरिवार के द्वारा होलिका दहन किया जाता है फिर लोग होलिका से लौ को लेकर शहर में जगह-जगह होलिका दहन करते हैं। यहां होने वाला होलिका दहन पूरे पारंपरिक तरीके से जाता है। होली का दहन समारोह में पूर्व राजपरिवार के सभी सदस्य शामिल हुए। अबीर गुलाल से सजी होलिका के दहन के बाद लोगों ने फेरी लगा कर ईश्वर से मनोकामनाएं मांगी।

हन्त अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में हुआ होलिका दहन

ठिकाना मन्दिर श्री गोविन्द देव जी एवं आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट की ओर से महन्त अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में होलिका दहन हुआ। सरस निकुंज के बड़े भैया,हवा महल विधायक बालमुकन्दाचार्य महाराज ,घाट के बालाजी सुदर्शनाचार्य, पंचमुखी हनुमान मन्दिर के महन्त रामरज दास,बाल कथा वाचक प्रिया शरण,गीता गायत्री मन्दिर के राज कुमार चतुर्वेदी, धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय उपस्थित रहे। सन्त महन्त होली का पूजन,हवन कर दहन किया।मानस गोस्वामी ने सभी भक्तों को गोविन्द देव जी का आशीर्वाद दिया।

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान की सीटों पर सात उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी

0

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान की सीटों पर सात उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें तीन मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं। वहीं पांच नए चेहरों को मौका दिया गया है। पहली लिस्ट में बीजेपी ने पन्द्रह लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए थे। भाजपा राजस्थान की पच्चीस में से बाईस सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है।

जारी लिस्ट के अनुसार श्रीगंगानगर से प्रियंका बालन, झुंझुनूं से शुभकरण चौधरी को टिकट मिला। अजमेर से भागीरथ चौधरी को उतारा गया है। जयपुर शहर से मंजू शर्मा को टिकट दिया है। टोंक-सवाई माधोपुर से सुखबीर सिंह जौनपुरिया, राजसमंद से महिमा विश्वेंवर सिंह, जयपुर ग्रामीण से राव राजेंद्र सिंह को टिकट मिला है। भारतीय जनता पार्टी ने जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, झुंझुनू सांसद नरेंद्र कुमार और श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद का टिकट काटकर नए चेहरे उतारे हैं।

भारतीय जनता पार्टी ने सात में से केवल दो सीटों पर ही मौजूदा सांसदों को रिपीट किया है, बाकी पांच सीटों पर नए चेहरों को उतारा है। अजमेर से मौजूदा सांसद भागीरथ चौधरी और टोंक-सवाईमाधोपुर से सुखबीर सिंह जौनपुरिया को फिर से टिकट दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार जिन सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़वाया। उनमें जो हार गए, उन्हें टिकट नहीं देने की पॉलिसी अपनाई। हालांकि उसमें ढील दे दी गई। किशनगढ़ से विधानसभा चुनाव हारे अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी को फिर लोकसभा टिकट दिया गया है। नरेंद्र कुमार का झुंझुनूं से टिकट काटकर उदयपुरवाटी से विधानसभा चुनाव हारने वाले शुभकरण चौधरी को दिया है।

लोकसभा चुनाव: जयपुर शहर सीट से प्रत्याशी बदल खाचरियावास को चुनावी मैदान में उतारा

0

जयपुर। लोकसभा चुनावी रण में कांग्रेस ने जयपुर शहर सीट से प्रत्याशी सुनील शर्मा को बदल कर उनकी जगह पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को चुनावी मैदान में उतारा गया है। जानकारी के अनुसार सुनील शर्मा ने रविवार शाम को ही जयपुर शहर सीट से अपनी उम्मीदवारी छोड़ने का फैसला लिया था। इसके बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने उनकी जगह पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि जयपुर शहर से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर सुनील शर्मा का नाम घोषित होने के बाद एक यूट्यूब चैनल और फोरम जयपुर डायलॉग से उनके संबंधों को लेकर पार्टी का एक धड़ा उनके खिलाफ लगातार सोशल मीडिया पर हमलावर था। हालांकि सुनील शर्मा ने जयपुर डायलॉग से किसी भी प्रकार का संबंध होने से इनकार किया था। इसके बाद रविवार शाम को अचानक उन्होंने मीडिया में जयपुर से अपनी उम्मीदवारी छोड़ने का एलान किया और इस पर पार्टी आलाकमान को फैसला लेने की बात कही। इसके कुछ समय बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से उनकी जगह प्रताप सिंह खाचरियावास को मौका देने की घोषणा की गई है।

पुलिस के जवानों पर बदमाशों ने किया कार चढ़ाने का प्रयास

0

जयपुर। राजधानी जयपुर के महिला चिकित्सालय के सामने पुलिस के जवानों पर बदमाशों ने कार चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस जवानों ने कार को रोकने की कोशिश की,लेकिन कार सवार बदमाश पुलिस की नाकाबंदी को तोड़कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बदमाश तेज रफ्तार में कई गाड़ियों को टक्कर मारते हुए सांगानेरी गेट से दिल्ली रोड की तरफ भाग गए। पुलिस कार नंबर के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात को सांगानेरी गेट के पास महिला चिकित्सालय के सामने पुलिस की नाकाबंदी चल रही थी। नाकाबंदी पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक ब्लैक नंबर प्लेट की कार नाकाबंदी पर आई. कार पर काले शीशे लगे थे। चेकिंग कर रहे पुलिस के जवानों ने कार चालक से शीशे नीचे करने को कहा,लेकिन कार चालक गाड़ी को आगे बढ़ाने लगा। पुलिसकर्मियों ने कार को रोकने का प्रयास किया तो कार चालक ने गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी. इसके बाद बदमाश बैरिकेड्स तोड़कर अन्य वाहनों को टक्कर मारते हुए भाग निकले।

इस दौरान बदमाशों ने पुलिस जवानों पर भी गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। गाड़ी सांगानेरी गेट से दिल्ली रोड की तरफ जाती नजर आई। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने आगे अन्य थाना इलाकों में नाकाबंदी करवाई. पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर रात भर शहर में जगह-जगह नाकाबंदी करवाई गई। लेकिन कार का कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस कार के नंबर के आधार पर कार मलिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

अपहरण कर पचास हजार की फिरौती मांगने वाले तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार

0
Three kidnappers arrested for kidnapping and demanding ransom of Rs 50,000
Three kidnappers arrested for kidnapping and demanding ransom of Rs 50,000

जयपुर। बजाज नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 22 मार्च की रात को दुर्गापुरा रेलवे लाइन के पास से एक लडके का अपहरण कर पचास हजार की फिरौती मांगने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है और साथ ही अपहृत लड़की को मुक्त कराया। पुलिस जांच में सामने आया कि वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने गुजरात नम्बर की एक कार से रुकी थी और फिर दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन के बाहर से दो लड़कों का अपहरण किया था। बदमाशों के कुछ दूरी पर जाकर एक लड़के को नीचे उतार दिया और दूसरे लडके से मारपीट कर पचास हजार रुपये की फिरौती मांगी। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त कार भी जब्त कर ली है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि बजाज नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 22 मार्च की रात को दुर्गापुरा रेलवे लाइन के पास से अक्षय नागर और एक अन्य लड़के का अपहरण किया। इसके बाद आरोपियों ने दूसरे लड़के को नीचे उतार कर अक्षय नागर को अपहरण कर टोक,बूंदी सिटी होते हुए भीमगंज मंडी जाने वाले अपहरण कर्ता ध्रुव शेखावत उर्फ भानु निवासी टोक, निमेष राजोरा निवासी टोक और चंचल जैन निवासी टोक को गिरफ्तार किया है और साथ ही पुलिस ने भीमगंज मंडी कोटा हिस्ट्रीशीटर कुशाल उर्फ कुश अरोरा के घर से अपहरण हुए लडके अक्षय नागर को मुक्त कराया। साथ ही पुलिस ने मौके से अपहरण हुए बालक के मोबाइल और सिम सहित खून से सनी हुए शर्ट भी बरामद किया है ।पुलिस शेष आरोपित भीमगंज मंडी कोटा हिस्ट्रीशीटर कुशाल उर्फ कुश अरोरा और नायाब पठार की तलाश कर रही है।

एकतरफा प्रेम के चलते महिला का अपहरण करने वाला अपने सहयोगियों सहित गिरफ्तार

0
Woman kidnapper arrested along with his associates
Woman kidnapper arrested along with his associates

जयपुर। सांगानेर थाना पुलिस ने दिन-दहाड़े एक महिला का अपहरण करने वाले दो सगे भाईयों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और साथ ही महिला का सकुशल दस्तयाब भी किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि एक तरफा प्रेम के चलते महिला का अपहरण किया गया था। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि सांगानेर थाना पुलिस ने 16 मार्च को दिन-दहाड़े थाना इलाके में स्थित बक्सा वाला सांगानेर से महिला का अपहरण करने वाले किशन कुमार निवासी मालवीय नगर को उसके भाई सिकंदर कुमार सहित एक अन्य सहयोगी गिर्राज प्रसाद उर्फ बंटी निवासी सांगानेर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित किशन कुमार अपहृत महिला से पूर्व से परिचित था। जो महिला से एकतरफा प्रेम करता था। जिसे आरोपी ने स्वयं के साथ रहने व शादी करने के लिए कहा था । अपहृत महिला शादीशुदा व बाल बच्चेदार थी ।

इसलिये उसने आरोपित किषन कुमार की बात नहीं मानी व इनकार कर दिया गया। जिस पर आरोपित किशन कुमार ने अपने भाई व साथियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से महिला का अपहरण कर ले गए। जिसको पुलिस ने मुक्त करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

केमिकल फैक्ट्री में लगी आग मामलाः शवों को सड़क पर रख नौकरी और मुआवजे की मांग को लेकर किया रोड जाम

0

जयपुर। बस्सी थाना इलाके में केमिकल फैक्ट्री में शनिवार को विस्फोट होने पर जान गंवाने वाले पांच शवों को खुले में रख परिजनों ने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी,पचास लाख रुपए मुआवजा और फैक्ट्री के मालिक पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए जयपुर-आगरा हाईवे पर बैनाड़ा मोड़ पर जाम लगा दिया था। जाम की सूचना पर बस्सी और कानोता थाना पुलिस के साथ पुलिस लाइन से फोर्स तैनात की गई है।

साथ ही पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेंद्र सागर, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पूर्व आसाराम चौधरी, एडीएम और एसडीएम भी मौके पर मौजूद रहे। लगातार शांति व्यवस्था कायम करने का प्रयास किया गया। साथ ही मृतक के परिजनों को अधिकारी समझाइष भी की,ताकि सड़क से जाम हटाया जा सके। लेकिन वह नहीं माने। वहीं ढाई घंटे बाद कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और जयपुर कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ से कानोता थाने में हुई परिजनों की वार्ता में मांगों पर सहमति बनने पर परिजन शव लेने के लिए राजी हुए और इसके बाद जाम खोल दिया गया।

बस्सी के बैनाड़ा सरपंच रमेशचंद्र महावर ने बताया कि ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हुई बातचीत के बाद दोनों पक्षों में सहमति बन गई। इसके बाद ग्रामीणों ने जयपुर-आगरा हाईवे पर लगाया जाम हटा दिया है।

उन्होंने बताया कि मृतक परिवारों के परिजनों को फैक्ट्री मालिक की ओर से 15-15 लाख रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही महापौर सौम्या गुर्जर की ओर से एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। प्रशासनिक अधिकारियों ने सरकार की ओर से भी पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता और चुनाव के बाद रोजगार मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।

वार्ता में मौजूद पूर्व विधायक कन्हैयालाल मीणा ने बताया कि मरने वाले और एक झुलसे व्यक्ति को फैक्ट्री मालिक की ओर से 15-15 लाख रुपए, लेबर डिपार्टमेंट से भी 15-15 लाख रुपए, चिरंजीवी बीमा योजना में 5-5 लाख रुपए मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया गया है। साथ ही प्रशासन ने नौकरी को लेकर सरकार से चुनावी आचार संहिता हटने के बाद बातचीत कराने आश्वासन दिया।

गौरतलब है कि बस्सी थाना इलाके के बैनाड़ा में शनिवार देर शाम को एक केमिकल फैक्ट्री में काम कर रहे छह मजदूरों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे में दो जने गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा फैक्ट्री में बॉयलर फटने के बाद लगी आग से हुआ था।