July 19, 2025, 10:06 pm
spot_imgspot_img
Home Blog Page 1173

बाइक सवार बदमाश छीन ले गए मोबाइल

0
The miscreants snatched the mobile phone of a young man while walking on the road
The miscreants snatched the mobile phone of a young man while walking on the road

जयपुर। सुभाष चौक थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाश एक युवक के हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गए। इस अप्रत्याशित घटना के पीड़ित कुछ समझ पाता तब तक बदमाश तेज गति से बाइक चलाते हुए गलियों में ओझल हो गए।

पुलिस के अनुसार मंगोडी वालों की बगीची निवासी पुनीत कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि वह कंवर नगर पौंड्रिक पार्क के पास घूम रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर ले गए। पुलिस इस मामले में घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

ऑटो सवार दो बदमाश उठा ले गए कॉपर का बंडल

आदर्श नगर थाना इलाके में ऑटो सवार दो बदमाशों ने पहले एक घंटे तक घर की रेकी की और फिर घर सामने ऑटो लगाकर बरामदे में लगा कॉपर का बंडल उठा ले गए। इस कॉपर की कीमत करीब चार हजार रुपए है।

पुलिस के अनुसार गुरु नानक पुरा निवासी राजेश नागपाल ने मामला दर्ज कराया कि उसके घर के आस-पास एक घंटे से एक ऑटो सवार दो युवक चक्कर लगा रहे थे। चक्कर लगाने के बाद ऑटो सवार बदमाश घर के पास रुके और घुसकर बरामदे में रखा कॉपर का रोल उठाकर ले गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। ऑटो पर नम्बर नहीं लिखे हुए थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।

कुर्तियों का व्यवसाय करवाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने करने वाला गिरफ्तार

0

जयपुर। गलता गेट थाना पुलिस ने कुर्तियों का व्यवसाय करवाने के नाम पर व्यापारी से 72 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था। खास बात यह है कि आरोपी ने खुद को छिपाने के लिए परिजनों से अपनी गुमशुदगी थाने में दर्ज करवाई।

पुलिस के अनुसार 5 अक्टूबर 2023 को कंवर नगर निवासी सूरज हिंगोरानी ने मामला दर्ज करवाया कि वसीम सैन व मनोज आरतानी ने मेरे से कुर्तियों का व्यवसाय करवाने की आपसी सहमति पत्र तैयार किया। वसीम ने अपने कारखाने में कुर्तियां तैयार करवाने के लिए उससे कपड़े के बदले 72 लाख रुपए ले लिए। आरोपी ने कुर्ती तैयार कर अपनी जान पहचान की फर्माे में सप्लाई करना और उसके रुपए पीडित को भी देना तय किया गया। आरोपी ने न तो कुर्तियों के लिए कपड़ा खरीदा ना ही व्यवसाय किया।

रुपए मांगने पर आरोपी पहले तो टालमटोल करता रहा और फिर से घर से फरार हो गया। आरोपी की तलाश में पुलिस ने हैदराबाद सहित अन्य स्थानों पर दबिश भी दी। आरोपी को पकड़वाने में मदद करने या सूचना देने पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी 38 वर्षीय वसीम सैन निवासी नानगी का चौराहा बासबदनपुरा को गिरफ्तार किया गया।

झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

0
Married woman kidnapped and raped for three months
Married woman kidnapped and raped for three months

जयपुर। जवाहर सर्किल थाना इलाके में झांसे में लेकर एक युवक द्वारा युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। होटल में मिलने बुलाकर आरोपी बॉयफ्रेंड ने उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर शादी करने का वादा किया। देहशोषण के दौरान प्रेग्नेंट होने पर आरोपी उसे छोड़ भागा।

जांच अधिकारी सीआई विनोद सांखला ने बताया कि नई दिल्ली निवासी 22 वर्षीय युवती जयपुर में रहती है और 2 साल पहले वह जयपुर में जॉब करने के दौरान जवाहर सर्किल में किराए से रहती थी। एक परिचित के जरिए उसकी मुलाकात गौरव सोनी से हुई। बातचीत के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई। अक्टूबर-2023 में मिलने के बहाने आरोपी गौरव ने उसे होटल में बुलाया। होटल के रूम में जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया।

विरोध करने पर शादी करने का वादा किया। शादी का झांसा देकर होटलों में ले जाकर आरोपी गौरव उसके साथ देहशोषण करने लगा। आरोप है कि प्रेग्नेंट होने के बारे में गौरव को बताने पर वह उसे छोड़कर भाग गया। ढूंढते हुए घर जाने पर आरोपी गौरव के पहले से शादीशुदा होने का पता चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

दादा पर पांच साल की पोती से दुष्कर्म का आरोप

मुहाना थाना इलाके में दादा पर पांच साल की पोती से दुष्कर्म करने आरोप लगा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार सचिवालय विहार निवासी 25 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी पांच साल की बेटी से उसके ससुर रामचरण ने गलत काम किया है। 20 मार्च को भी आरोपी ने उसकी बेटी से गलत काम किया और इससे पहले भी आरोपी द्वारा उसकी बेटी से गलत हरकत करने की बात कहीं गई है।

महिला अनुसंधान इकाई एडिशनल डीसीपी पूनम चंद ने बताया कि महिला ने अपने ससुर पर बेटी से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। बालिका का मेडिकल करवाया गया है, लेकिन मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। अब इस मामले में पीडिता ने 164 के बयान करवाए जाएंगे। इसके बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी।

CID ने आठ साल से फरार बीस हजार के इनामी आरोपी को पकड़ा

0
CID caught the accused who was absconding for eight years and had a reward of Rs. 20,000.
CID caught the accused who was absconding for eight years and had a reward of Rs. 20,000.

जयपुर। पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी क्राइम ब्रांच) टीम ने ने जैसलमेर जिले की थाना लाठी में वांछित बीस हजार के इनामी आरोपित सरमा उर्फ गोलू निवासी नाई का तालाब थाना डाबी जिला बूंदी को उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के जैतपुर थाना इलाके से डिटेन किया है। जैसलमेर पुलिस आरोपी को आठ साल से तलाश कर रही थी।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध दिनेश एमएम ने बताया कि अभियुक्त सरमा उर्फ गोलू के विरुद्ध साल 2016 में जैसलमेर जिले के लाठी थाना में चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था। थाना पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश में कई बार उसके गांव में दबिश देने के बावजूद हाथ नहीं आया। इस पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी जैसलमेर द्वारा बीस हजार रुपये का इनाम रखा गया।

एडीजी एमएन ने बताया कि गठित टीम को आरोपी के बारे में सूचना मिलने पर तस्दीक के लिए आगरा रवाना किया गया। गठित टीम द्वारा आगरा में आरोपी के बारे में सारी जानकारियां जुटाई गई और सूचना की पुष्टि के बाद थाना जैतपुर इलाके से आरोपी सरमा उर्फ गोलू को टीम ने दबोच लिया। जिसे आगरा से बूंदी लाकर रात को थाना डाबी की निगरानी में रख जैसलमेर पुलिस को सूचना दी गई।

सुबह जैसलमेर से आई लाठी थाना पुलिस की टीम आरोपी को अपने मामले में साथ ले गई। इस संपूर्ण कार्रवाई में हेड कांस्टेबल महेंद्र कुमार व कांस्टेबल मोहनलाल की विशेष भूमिका एवं हेड कांस्टेबल कृष्ण गोपाल करणी सिंह की तकनीकी भूमिका रही। कार्रवाई में एएसआई बनवारी लाल शर्मा व कांस्टेबल लोकेश कुमार का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम ने अवैध देशी शराब से भरी पिकअप सहित तीन तस्करों को पकड़ा

0
CID Crime Branch team caught three smugglers along with a pickup full of illegal country liquor.
CID Crime Branch team caught three smugglers along with a pickup full of illegal country liquor.

जयपुर। पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी क्राइम ब्रांच) टीम ने ने शुक्रवार को जयपुर में करणी विहार थाना पुलिस के सहयोग से सिरसी रोड पर एक पिकअप से राजस्थान निर्मित देशी शराब की 73 पेटियां बरामद कर तीन तस्करों को पकड़ा है। प्रारंभिक पूछताछ के अनुसार तस्कर स्प्रिट से देशी शराब तैयार कर जयपुर-अजमेर में सप्लाई करते हैं। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर प्रदेश में अवैध मादक पदार्थ एवं शराब की तस्करी की रोकथाम एवं तस्करों की धरपकड़ के लिए पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की टीमों को अलग-अलग शहरों में रवाना कर सूचना संकलित की जा रही है। इसी कडी शुक्रवार को टीम ने थाना करणी विहार पुलिस के सहयोग से सिरसी रोड पर एक पिकअप को रुकवा कर तलाशी ली तो उसमें अवैध देशी शराब के 73 कार्टून मिले। इस पर पिकअप में सवार नागौर जिले के आरोपियों श्रवण बावरी (33) व नेमी चंद नायक (21) निवासी उचेरिया थाना मकराना एवं गोविंद उर्फ गोपी लूहार (29) निवासी देवरी थाना मकराना को आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर थाना पुलिस ने देशी शराब मय पिकअप को जब्त कर लिया।

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि पकड़े गए आरोपी नागौर जिले में अपने गांव में स्पिरिट से नकली देशी शराब तैयार राजस्थान ब्रांड की देशी शराब घूमर के पव्वों में पैकिंग कर जयपुर-अजमेर के अपने एजेंटों को सप्लाई करते हैं। बाद में यह एजेंट कच्ची बस्तियों में जाकर शराब खपा देते है। इस संबंध में आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है। इस संपूर्ण कार्रवाई में हेड कांस्टेबल रामनिवास की मुख्य भूमिका एवं हेड कांस्टेबल हेमंत शर्मा व कांस्टेबल देवेंद्र सिंह की तकनीकी भूमिका रही। इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में गठित टीम के हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा व कमल सिंह, कांस्टेबल भूपेंद्र शर्मा व कांस्टेबल चालक विश्राम का सराहनीय सहयोग रहा।

मैं स्टोरीटेलिंग की शक्ति में विश्वास करती हूं:नरगिस फाखरी

0
Nargis Fakhri
Nargis Fakhri

मुंबई। नरगिस फाखरी की फिल्मोग्राफी पर एक नजर डालने पर आपको पता चल जाएगा कि कैसे एक्ट्रेस ने इतने कम समय में अपनी वर्सेटिलिटी साबित की है। ड्रामा से लेकर कॉमेडी और एक्शन तक, नरगिस कई जॉनर्स का हिस्सा रही हैं। इन सालों में, उन्होंने सावधानी से उन फिल्मों का हिस्सा बनना चुना, जिन्होंने उनकी अभिनय क्षमता को सुर्खियों में ला दिया था। वास्तव में, उनकी ज़्यादातर फिल्में ब्लॉकबस्टर हैं, जो साबित करती हैं कि दर्शकों ने एक परफ़ॉर्मर के रूप में उनके द्वारा चुनी गई चॉइसेज को कैसे स्वीकार किया है।

‘रॉकस्टार’, ‘अजहर’ से लेकर ‘मैं तेरा हीरो’ और ‘हाउसफुल 3’ जैसी फिल्मों तक, एक्ट्रेस ने साबित कर दिया कि वह सिल्वर स्क्रीन पर कब्जा कर सकती हैं और लाखों दिल जीत सकती हैं। उनकी प्रभावशाली फिल्मोग्राफी इस बात का प्रमाण है कि वह क्वांटिटी से ज़्यादा क्वालिटी को चुनती हैं। हाल ही में, हमने यह जानने के लिए एक्ट्रेस से संपर्क किया कि सही तरह की स्क्रिप्ट चुनने के पीछे उनका क्या कारण होता है।

“मैं स्टोरीटेलिंग की शक्ति में विश्वास करती हूं। मैं ऐसी कहानियों की तलाश में हूं, जो मुझे एक आर्टिस्ट के रूप में चुनौती दें और मुझे नए आयाम तलाशने के लिए प्रेरित करें। मैं ऐसी भूमिकाएं तलाशती हूं, जो मुझे सिनेमा में सार्थक योगदान देने की अनुमति दें।” उन्होंने आगे कहा, “हर प्रोजेक्ट होना चाहिए मेरी आर्टिस्टिक जर्नी में एक कदम आगे, दर्शकों के साथ मेल खाये और प्रभावशाली कहानी कहने की विरासत छोड़ना।”

उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उनके लिए उनके रोल की लंबाई मायने नहीं रखती। “मुझे लगता है कि फिल्में हमेशा आपके करैक्टर की लंबाई के बारे में नहीं होती हैं बल्कि यह उस मैसेज और प्रभाव के बारे में होती हैं और दर्शक उन किरदारों से कैसे जुड़ते हैं। मेरे द्वारा निभाया गया हर किरदार मेरे लिए एक व्यक्तित्व और एक कलाकार के रूप में विकसित होने का अवसर है। चाहे वह कॉम्प्लेक्स करैक्टर हो या यूनिक, मुझे एक एक्टर के रूप में विकसित होने का अवसर मिला है और मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं।” वर्कफ्रंट की बात करें, तो एक्ट्रेस नरगिस फाखरी आखिरी बार ‘टटलूबाज’ में नजर आई थीं।

(अनिल बेदाग)

एक बड़ी ताकत के रूप में उभरेगा “एजीएल”: रणबीर कपूर

0

मुंबई। भारत की अग्रणी टाइल्स, इंजीनियर्ड मार्बल, क्वार्ट्ज और बाथवेयर ब्रांड्स में से एक एशियन ग्रेनिटो इंडिया लिमिटेड (एजीएल) बॉलीवुड हार्टथ्रोब रणबीर कपूर को अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में साइन करने की गर्व से घोषणा करता है। अपने आकर्षण, बहुमुखी प्रतिभा और युवापन के लिए पहचाने जाने वाले रणबीर कपूर पूरी तरह से इनोवेटिव, डायनेमिक और लगातार विकसित होने वाली एशियन ग्रेनिटो की भावना का प्रतीक हैं।

वर्षों की उत्कृष्टता के आधार पर बनाई गई एक मजबूत और अटल प्रतिष्ठा के साथ, एशियन ग्रेनिटो इंडिया लिमिटेड सीमाओं को पार करके और उद्योग में नए स्टान्डर्ड्स स्थापित करना जारी रखती है। रणबीर कपूर के साथ पार्टनरशिप उत्कृष्टता और नवीनता के प्रति ब्रांड की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है, जो एक रोमांचक भविष्य का वादा करती है।

एक युवा और सबसे तेजी से बढ़ती ब्रांड के रूप में एशियन ग्रेनिटो इंडिया लिमिटेड अपनी प्रोडक्ट्स के इनोवेटिव और रिच कलेक्शन के साथ सीमाओं से आगे बढ रही है और सबसे आगे रहने के लिए प्रतिबद्ध है। रणबीर कपूर के साथ ब्रांड का लक्ष्य बाजार में अपनी उपस्थिति को और बढ़ाना और व्यापक दर्शकों, विशेषकर युवा वर्ग से जुड़ना है।

इस सहयोग पर टिप्पणी करते हुए, एशियन ग्रेनिटो इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, श्री कमलेश पटेल ने बताया कि, “हमें एशियन ग्रेनिटो परिवार में रणबीर कपूर का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। उनका करिश्मा और अपील हमारे ब्रांड मूल्यों के साथ गहराई से मेल खाते है और हम इस यात्रा को एक साथ शुरू करने के लिए उत्साहित है। रणबीर को हमारे ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त करने के बाद हमें विश्वास है कि हम नई ऊंचाइयों तक पहुंचेंगे और अपने ग्राहकों के लिए यादगार अनुभव बनाएंगे।”

आने वाले महीनों में, एशियन ग्रेनिटो इंडिया लिमिटेड रणबीर कपूर के साथ एक आकर्षक ब्रांड केम्पेइन और टीवी कमर्शियल लॉन्च करेगी। यह केम्पेइन न केवल ब्रांड के असाधारण प्रोडक्ट्स को पेश करेगा, बल्कि व्यक्तित्व और आधुनिक संवेदनाओं को प्रतिबिंबित करने वाले लिविंग स्पेसीस बनाने के प्रति उसके समर्पण को भी प्रदर्शित करेगा।

अपना उत्साह व्यक्त करते हुए, रणबीर कपूर ने बताया कि, “मैं एजीएल जैसी यंग और डायनेमिक ब्रांड के साथ जुड़कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, जो सरफेस और बाथवेयर श्रेणी में एलीगन्स, इनोवेशन और लक्जुरी को एक साथ लाता है। मैं आने वाले वर्षों में एजीएल को एक बड़ी ताकत के रूप में देखता हूं।”
(अनिल बेदाग)

मौसम : होली के बाद प्रदेश में रंगों के साथ बारिश संभव

0

जयपुर। प्रदेश सक्रिय कम दबाव के पश्चिम विक्षोभ के असर से मौसम बदला नजर आया। जयपुर सहित कई शहरों में बादल छाए रहे। हनुमानगढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। हालांकि आगामी समय में भी कमजोर पश्चिम विक्षोभ का असर कहीं-कहीं नजर आएगा। मौसम विभाग ने प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना व्यक्त की है। होली के बाद प्रदेश नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तरी-पश्चिमी भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। जयपुर में दिनभर हल्के से मध्यम बादल छाए रहे। बादलों ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ा दी है। वर्तमान में किसान फसल को काट कर निकालने में जुटा है। जयपुर का अधिकतम तापमान 32.5 और न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मौसम वैज्ञानिक हिमांशु शर्मा ने बताया कि प्रदेश में एक लोकल कम दबाव का पश्चिम विक्षोभ बना है। यह बिना नमी वाला है। इसके असर से कई स्थानों पर हल्के से मध्यम बादल छाए और कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई है। बादलों के छाए रहने से कई शहरों के पारे में बढ़ोतरी भी होगी। इस पूरे सप्ताह राज्य के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यत शुष्क रहेगा।

बाड़मेर का पारा पहुंचा 40 के नजदीक, 11 शहरों का पारा 35 पार

प्रदेश में धीरे-धीरे गर्मी रंगत पकड़ रही है। गुरुवार को प्रदेश के 11 शहरों का पारा 35 पार रहा। वहीं बाड़मेर का पारा 40 के नजदीक पहुंच गया। वहीं प्रदेश के पांच शहरों का रात का पारा भी 20 पार पहुंच गया। बाड़मेर का अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री दर्ज किया गया। इकसे अलावा पिलानी, जैसलमेर, जोधपुर, फलौदी, बीकानेर, चूरू, डूंगरपुर, जालौर, सिरोही और फतेहपुर का दिन का पारा 35 पार रहा। 25 डिग्री के साथ फलोदी की रात सबसे गर्म रही। इसके अलावा जयपुर , जैसलमेर, जोधपुर और डूंगरपुर का रात का पारा 20 पार रहा।

श्री श्याम आराधन अखंड ज्योत दर्शन यात्रा

0
Phalguni Ekadashi: Decorated the court of Khatu King and praised Shyam Prabhu
Phalguni Ekadashi: Decorated the court of Khatu King and praised Shyam Prabhu

जयपुर। फाल्गुन शुक्ला एकादशी को नगर भ्रमण के बाद गुरुवार को श्याम प्रभु भारत भ्रमण पर निकल गए। करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था के केन्द्र लखदातार की भक्ति और शक्ति के प्रचार-प्रसार के लिए गुरुवार को मोतीडूंगरी गणेशजी मंदिर से श्री श्याम सरकार की पावन अखंड ज्योत लगभग आधे भारत के भ्रमण के लिए जयकारों के साथ रवाना हुई।

श्री श्याम कथा प्रचारक गिरिराज शरण, श्री श्याम आराधन अखंड ज्योत दर्शन यात्रा के राष्ट्रीय प्रभारी पीयूषपाणि चतुर्वेदी एवं अन्य ने प्रथम पूज्य की पूजा-अर्चना की। इससे पूर्व श्री श्याम सरकार की पावन अखंड ज्योत एवं चल विग्रह यात्रा का दूसरा चरण वैशालीनगर के गांधी पथ स्थित अभिनव विहार में अभिजीत मुहूर्त में विधिवत पूजन और महाआरती की। यहां से यात्रा का श्रीगणेश विघ्न विनाशक प्रथम पूज्य मोतीडूंगरी गणेशजी मंदिर पहुंची। निर्विघ्न यात्रा का आशीर्वाद लेकर रथ चांदी की टकसाल स्थित काले हनुमानजी मंदिर पहुंचा। यहां महंत गोपालदास महाराज से आशीर्वाद लेकर यात्रा बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, चांदपोल बाजार, झोटवाड़ा रोड, शास्त्रीनगर के श्री सर्वेश्वर धाम मंदिर पहुंची।

यहां श्री श्याम युवा मंडल समिति, शास्त्रीनगर, श्री श्याम सेवा समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति में श्रद्धालु 1008 दीपकों से महाआरती उतार कर ऐतिहासिक यात्रा का स्वागत किया। जयकारों और भजनों की स्वर लहरियों के साथ यात्रा विद्याधरनगर होते हुए सीकर रोड पर रोड नंबर 13 पर एक औद्योगिक प्रतिष्ठान में रात्रि विश्राम किया। यहां भजन संध्या का आयोजन किया गया।

रामेश्वरम्-कन्या कुमारी जाएगी यात्रा

दूसरे चरण में यात्रा पश्चिमी राजस्थान, गुजरात,महाराष्ट्र,पुणे, औरंगाबाद,घुश्मेश्वर
गोवा,उड़ीसा,कटक,भुवनेश्वर,जगन्नाथ पुरी,आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल,तमिलनाडु,मदुरै होते हुए सेतुबंध रामेश्वरम् और कन्याकुमारी तक जाएगी। यात्रा के दूसरे और अंतिच चरण के बाद श्री श्याम सरकार के चल-विग्रह को अजमेर रोड पर सांझडिय़ा ग्राम में निर्मित होने जा रहे नागर शैली के भव्य मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा किया जाना प्रस्तावित है।

जुगल महोत्सव में कलाकारों ने दी प्रस्तुति

0

जयपुर। प्रसिद्ध संगीत संस्था कल्पना संगीत विद्यालय द्वारा परंपरागत जुगल महोत्सव आज हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । महोत्सव में जयपुर के लगभग 20 से अधिक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से भगवान जुगल किशोर जी को रिझाया।

संस्था की संचालिका अंजू भट्ट ने बताया कि कार्यक्रम में गणेश वंदना फागण कासे मनावा गजानंद की पारंपरिक रचना से कार्यक्रम की शुरुआत पंडित आलोक भट्ट ने की । इसके पश्चात मास्टर अबीर तिवारी और शशि मोठिया की तबला एवं पखावज की जुगलबंदी ने वाहवाही लूटी । कार्यक्रम में पंडित आज प्रवीण आर्य और ऐश्वर्या आर्य की पखावत की जुगलबंदी, उस्ताद निसार हुसैन ने प्रसिद्ध रचना रंग ना डारो प्रस्तुत की ।

कार्यक्रम में मुंबई से आए संतूर वादक अनवर हुसैन ने राग किरवानी में शानदार प्रस्तुति से सब का मन मोह लिया । कार्यक्रम संयोजक अंकित भट्ट ने बताया कि कार्यक्रम में डॉक्टर विजेंद्र गौतम मुन्नालाल भाट पंडित जगदीश शर्मा,गौरव भट्ट सहित कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों पर छाप छोड़ी ।

देर रात तक जुगल महोत्सव में सितार पर पंडित हरिहर शरण भट्ट गिरिराज बालोदिया, सारंगी पर अमीरुद्दीन खान तबले पर महेंद्र डांगी,नवल डांगी,अकबर हुसैन एवं रिशी शर्मा, वायलिन पर इंग्लैंड से पधारे सुरेश गोस्वामी ने एकल वादन किया । संजीव शर्मा सहित कलाकारों ने शास्त्रीय उप शास्त्रीय एवं परंपरागत रचनाएं प्रस्तुत की ।