जयपुर। आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में तीन दिवसीय होलिकोत्सव और दो दिवसीय पुष्प फागोत्सव के बाद शुक्रवार को अंतिम सांस्कृतिक आयोजन के रूप में होली पद भजनामृत अनुष्ठान हुआ। कोलकाता के मालीराम शर्मा के सान्निध्य में फाल्गुनी भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। बृज कला मंडल के करीब 30 कलाकारों ने फूलों की होली खेली। शेखावाटी के एक दर्जन से अधिक कलाकारों ने ढप और चंग की थाप पर धमाल गाकर लोगों को फाल्गुनी माहौल को परवान चढ़ाया।
राधा-कृष्ण और सखियों के स्वरूपों में कलाकारों ने मालीराम शर्मा द्वारा गाए भजनों पर सुंदर नृत्य किया। बरसाना की लठमार होली आकर्षण का केन्द्र रही। इससे पूर्व मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने गोविंद देवजी का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने दुपट्टा पहनाकर कलाकारों का सम्मान किया। उधर, मंदिर के जगमोहन में हजारों की संख्या में भक्तों ने ठाकुर जी के संग गुलाल की होली खेली।
जयपुर। आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में एक पखवाड़े से मची होली की धूम कल परवान पर होगी जब श्रद्धालु ठाकुरजी संग होली खेलेंगे। गोविंद देवजी मंदिर के प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि 24 मार्च को राजभोग आरती के बाद 11:45 बजे मंदिर में ठाकुर जी के संग गुलाल होली खेली जाएगी। पानी की होली खेलना निषेध रहेगा। ठाकुरजी को पांच तरह की गुलाल अर्पित की जाएगी।
उधर, तीन दिवसीय होलिकोत्सव और दो दिवसीय पुष्प फागोत्सव के बाद शुक्रवार को अंतिम सांस्कृतिक आयोजन के रूप में होली पद भजनामृत अनुष्ठान हुआ। कोलकाता के मालीराम शर्मा के सानिध्य में फाल्गुनी भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। बृज कला मंडल के करीब 30 कलाकारों ने फूलों की होली खेली। शेखावाटी के एक दर्जन से अधिक कलाकारों ने ढप और चंग की थाप पर धमाल गाकर लोगों को फाल्गुनी माहौल को परवान चढ़ाया।
राधा-कृष्ण और सखियों के स्वरूपों में कलाकारों ने मालीराम शर्मा द्वारा गाए भजनों पर सुंदर नृत्य किया। बरसाना की लठमार होली आकर्षण का केन्द्र रही। इससे पूर्व मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने गोविंद देवजी का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने दुपट्टा पहनाकर कलाकारों का सम्मान किया। उधर, मंदिर के जगमोहन में हजारों की संख्या में भक्तों ने ठाकुर जी के संग गुलाल की होली खेली।
Five people including a couple burnt alive in gas cylinder fire
जयपुर। विश्वकर्मा थाना इलाके के रोल नंबर 17 स्थित,जैसल्या गांव में गुरुवार को खाना बनाते समय गेस सिलेंडर में लगी आग से पूरा परिवार जिंदा जल गया। हादसे में दंपति और उनके तीन बच्चों की मौत हो गई । पुलिस के अनुसार सिलेंडर और चूल्हा कमरे के दरवाजे पर ही रखा था इस कारण कोई भी बाहर नहीं निकल सका।हादसा सुबह करीब पौने आठ बजे हुआ।
एसीपी अशोक चौहान ने बताया कि परिवार को ज़िंदा जलता हुआ देख कर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम और आपदा प्रबंधन दल के सदस्यों ने मृतकों के शवों को बाहर निकाल कर कांवटिया अस्पताल में पहुंचाया जहां शुक्रवार को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाने के बाद एक ही चीता पर विद्याधर नगर मोक्ष धाम में पांचो के शवो का।दांव संस्कार किया पुलिस के अनुसार हादसे में राजेश यादव( 26), उसकी पत्नी रूबी (24), ईशु (7), दिलखुश (2) और खुशमानी (4) की मौत हो गई थी।
मृतक परिवार बिहार मे मोतिहारी के मधुबनी का निवासी था ।पुलिस उपायुक्त ने बताया कि राजेश करीब 15 साल से जयपुर के विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक ढलाई फैक्ट्री में काफी सालों से मजदूरी करता था। वह यहां एक कमरा किराए पर लेकर परिवार सहित रहता था।राजेश की पत्नी और बच्चे चार महीने पहले बिहार स्थित अपने गांव आए थे उसके बाद वो नहीं गये थे.प्रारंभिक तौर पर पुलिस का मानना है कि सिलेण्डर में रेगुलेटर सही नहीं लगा और हादसा हो गया। विश्वकर्मा थाना प्रभारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि सिलेंडर के रेगुलेटर के पैनल से आग निकली थी, जिससे कमरे में आग फैल गई।
राजेश आग बुझाने की काफी मशक्कत की लेकिन सफल नहीं हो पाया और आग से बचने के लिए कमरे के कोने में बैठ गया, लेकिन उसकी भी मौत हो गई। पत्नी और बच्चे भी बाहर नहीं निकल सके। आग बुझाने की काफी अन्य किराएदारों ने मदद भी की लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके और सारा परिवार जल गया
बिहार से पहुंचे यह लोग
मृतक राजेश के पिता 60 वर्षीय सोनाराम 55 वर्षीय प्रमिला देवी मां भाई अवनेश यादव, मनीष, कुमोद, प्रमोद, और चाचा छोटेलाल अस्पताल में पहुंचे इन सभी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
जयपुर। पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 में गिरफ्तार हुए आरोपितों में से तीन आरोपितों की कोर्ट ने जमानत खारिज कर दी है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस और एसओजी ने बताया कि राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1992 व 66 डी आईटी एक्ट पुलिस थाना एसओजी राजस्थान जयपुर जो कि पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा-2021 से सम्बन्धित है, में 2 मार्च 2024 से न्यायिक अभिरक्षा में चल रही आरोपित प्रशिक्षु उप निरीक्षक प्रेमसुखी निवासी बीकानेर, एकता निवासी चुरू और राजेश्वरी निवासी चितलवाना जिला जालोर द्वारा अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश क्रम संख्या 01 जयपुर महानगर द्वितीय में अपने-अपने जमानत प्रार्थना पत्र पेश किए।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस और एसओजी के निर्देशानुसार न्यायालय में सुनवाई के दौरान एसओजी की ओर से अनुसंधान अधिकारी भवानी शंकर मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसओजी ने न्यायालय में उपस्थित होकर लोक अभियोजक के मार्फत जमानत खारिज करने के लिए प्रभावी रूप से प्रकरण के हालात से न्यायालय को अवगत कराए। जिस पर न्यायालय द्वारा सुनवाई तीनों आरोपितों के जमानत प्रार्थना पत्रों को खारिज कर दिया।
जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) द्वितीय श्रेणी प्रतियोगी परीक्षा-2022 के सम्बन्ध में दर्ज मामले में एसओजी ने आरोपित गोपाल सिंह भादू निवासी चितलवाना जिला सांचौर को 24 दिसंबर 2022 को विज्ञान विषय की परीक्षा के दौरान स्वयं द्वारा परीक्षा नहीं देने एवं अपने स्थान पर अन्य डमी अभ्यर्थी को बिठाने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया था।
आरोपित गोपाल सिंह भादू ने विज्ञान विषय की परीक्षा देने के लिए विष्णु प्रकाश निवासी झाब जिला जालोर से 5 लाख रुपये में सौदा तय किया था। इस सौदे के अनुसार परीक्षा केन्द्र राजकीय गल्ल्स सीनियर सैकण्डरी स्कूल, अम्बेडकर कालोनी, नारायण सेवा सदन हिरण मगरी उदयपुर पर 24 दिसंबर 2022 को विज्ञान विषय की डमी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा दी। डमी अभ्यर्थी विष्णु प्रकाश बिश्नोई राजकीय मेडिकल कालेज अगरतला त्रिपुरा में एमबीबीएस का प्रथम वर्ष का विद्यार्थी है जिसे एसओजी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम द्वारा अगरतला से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर 25 मार्च 2024 तक पुलिस रिमांड दिया है।
स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा में फर्जी डिग्री मामला में दो आरोपित गिरफ्तार
वहीं आरपीएससी द्वारा आयोजित स्कूल लेक्चरर (हिन्दी) प्रतियोगी परीक्षा-2022 में पूर्णतया अनुचित तरीके अपनाने के सम्बन्ध में पुलिस थाना सिविल लाईन अजमेर में दर्ज फर्जी डिग्री मामले में एसओजी द्वारा महिला अभ्यर्थी कमला के शिक्षक भाई दलपत सिंह को एवं दूसरी महिला अभ्यर्थी ब्रह्माकुमारी के चिकित्सक भाई को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी हैं मौसेरे भाई है। जिन्होंने अपनी बहनों के लिए मिलकर फर्जी डिग्री की व्यवस्था की थी। आरोपी डॉ. सुरेश रेडियोलॉजी में जोधपुर में कार्य कर रहा है। आरोपी डॉ सुरेश और दलपत सिंह को न्यायालय में पेश दोनों को 27 मार्च 2024 तक रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
जयपुर। पार्टी के अध्यक्ष पद पर पहुंचने वाला हर व्यक्ति शायद यही कामना करता है कि उसका नेतृत्व निर्विवादित और पार्टी को आगे बढ़ाने वाला रहे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के अध्यक्षीय कार्यकाल का 1 साल पूरा होने जा रहा है। 23 मार्च को सीपी जोशी को बीजेपी आलाकमान ने राजस्थान की कमान सौंपी थी। सीपी जोशी की ताजपोशी ऐसे समय हुई जो राजनीतिक पंडितों को चौंकाने वाली थी, क्योंकि विधानसभा चुनाव से मात्र 9 महीने पहले अध्यक्ष परिवर्तित करना कोई आसान निर्णय नहीं होता। सीपी जोशी के सामने एक तरफ विधानसाभा चुनाव और दूसरी तरफ गुटों में बटी बीजेपी को एकजुट करना बड़ी चुनौती थी।
सीपी जोशी को प्रदेश की बागडोर सौंपी गई तब सबके मन में पहला प्रश्न यही था कि क्या वे संगठन का पुनर्निर्माण सुचारू रूप से कर पाएंगे? क्या पार्टी में गुटबाजी को रोक पाएंगे? बड़े आंदोलनो में भीड़ नहीं जुट पा रही है क्या इसका समाधान निकाल पाएंगे? लेकिन सीपी जोशी ने अपने शांत और मिलनसार व्यक्तित्व के साथ-साथ कुशल कार्यशैली से राजनीतिक विश्लेषकों को हर मुद्दे पर चौंकाया। भाजपा में सीपी जोशी शायद राजस्थान के पहले प्रदेश अध्यक्ष होंगे जिन्होंने महज एक वर्ष के अपने कार्यकाल में दो बार प्रदेश कार्यकारिणी बनाई। उनका एक वर्ष का कार्यकाल निर्विवादित और बिना गुटबाजी वाला रहा।
27 मार्च को पदभार संभालने के दौरान ही सीपी जोशी ने मंच से कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र फूंक दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सम्मान की नहीं संवाद की बात की। कंधों पर बैठकर पद ग्रहण करने जाने की अपेक्षा, साथ चलकर संघर्ष करके मंजिल प्राप्त करने की बात की।
मोदी सरकार की उपलब्धियों के सहारे चुनावी रण में उतरने की बात कही, यही कारण रहा कि भाजपा संगठन में गुटबाजी शब्द समाप्त हो गया। उन्होंने संकल्प लिया कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद ही साफा पहनेंगे। सबका साथ विजन को लेकर चलते हुए 3 दिसंबर 2023 राजस्थान से कांग्रेस की गहलोत सरकार को उखाड़ फैंका और प्रदेश में 115 सीटों पर कमल खिलाकर पार्टी को विपक्ष से सत्ता के शिखर पर पहुंचा दिया।
कहा जाता है कि प्रदेश अध्यक्ष के रूप में उनके नाम का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लिया गया था। उनके अनुभव को देखें तो युवा मोर्चा अध्यक्ष से लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में संगठन में उनके अनुभव तथा कार्यशैली से सभी परिचित रहे हैं। भाजपा में उन्हें किसी गुट का नेता नहीं माना जाता। अपने सरल, सौम्य और परिश्रमी स्वभाव से उन्होंने सांसद के रूप में जिस तरह कार्य किया उससे प्रधानमंत्री प्रभावित थे।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी एक लो प्रोफाइल नेता है जो अक्सर कार्यकर्ताओं से किसी प्रकार का उपहार और मिठाई लेना पसंद नहीं करते। स्वयं एक समय भोजन करते हैं और रात्रि में सूर्यास्त के बाद कुछ खाते नहीं, यानी पहला सुख निरोगी काया इस मूल मंत्र को अपने जीवन में व्यावहारिक स्तर पर उतार कर कार्यकर्ताओं को एक उदाहरण पेश करते हैं।
सीपी जोशी के कार्यकाल की सबसे अच्छी बात यह रही कि एक वर्ष में एक बार भी कहीं कोई पोस्टर विवाद, गुटबाजी विवाद नजर नहीं आया। विपक्ष के किसी नेता ने उन पर तंज कसा या कोई व्यक्तिगत टिप्पणी की तो उसका भी उन्होंने सहज भाव से उत्तर दिया। एक वर्ष के अपने कार्यकाल में वे लगभग राजस्थान के हर हिस्से में जा चुके हैं, जहां उन्होंने संगठन में शक्ति संचार का कार्य किया है। अपने प्रत्येक भाषण और वक्तव्य में भी अपना आदर्श प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की कार्यशैली को बताते हैं।
उनके कार्यकाल में विधानसभा चुनाव से पहले जितने भी आंदोलन हुए वह अत्यधिक सफल रहे विशेष रूप से भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा बिना किसी गुटबाजी और विवाद के सफल रही। शुरुआत में प्रदेश की चार दिशाओं से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , केंद्रीय मंत्री अमित शाह , राजनाथ सिंह एवं नितिन गडकरी की उपस्थिति में विशाल जन सभा कार्यक्रम निर्विघ्नता और बिना किसी विवाद के संपन्न हुए। किसी नेता की नाराजगी या गुटबाजी की बातें नहीं सुनी गई। सभी को उचित सम्मान मिला। इसका पूरा श्रेय उन्हीं को जाता है।
सीपी जोशी का मानना है कि वह एक साधारण किसान परिवार से, पार्टी के एक छोटे से कार्यकर्ता से यहां तक पहुंचे हैं और आज भी स्वयं को एक सामान्य कार्यकर्ता ही मानते हैं, जिसका कार्य पार्टी के द्वारा दी गई जिम्मेदारियों को पूर्ण करना है।
5 जनवरी के दिन प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब विधायकों की बैठक लेने के लिए भाजपा प्रदेश कार्यालय में आए तो उन्होंने धातु से बनी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की एक आकर्षक मूर्ति सीपी जोशी को प्रदेश कार्यालय के लिए भेंट की।
सीपी जोशी के नेत्तृव में राजस्थान में भाजपा की सरकार बनते ही भजनलाल शर्मा प्रदेश के मुख्यमंत्री बने सियासी समिकरण ऐसे बने की सत्ता और संगठन के प्रमुख पदों पर एक ही वर्ग से आने पर सीपी जोशी को बदलने की अटकले जोर पकड़ने लगी। सीपी जोशी की कुशल सगंठनात्मक कार्यशैली से पीएम मोदी और अमित शाह खासे प्रभावित है। यही कारण है की हाल ही में सीपी जोशी ने टीम की घोषणा से साफ संकेत दिए की 2024 का लोकसभा चुनावी रण उन्हीं के नेत्तृव में लड़ा जाएगा। विधानसभा चुनावों की जीत के साथ ही जोशी लोकसभा चुनावों के रण में उतर चुके है।
राजनीतिक दलों मे कंई बार सत्ता और संगठन में तालमेल का अभाव देखने को मिलता है। लेकिन प्रदेश में सीएम भजनलाल शर्मा और सीपी जोशी की जोड़ी प्रदेश में मिशन 25 को पूरा करने के लिए मजबूती से आगे बढ़ रही हैं । यही कारण है की राजस्थान में सत्ता और संगठन एक साथ कदमताल करते नजर आ रहे है।
Young man commits suicide by hanging himself in hotel
जयपुर। चौमू थाना इलाके के धौली मंडी स्थित किराए के मकान में रहने वाले एक युवक ने शुक्रवार को अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। लोगों की सूचना पर चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका-मुआयना किया। पुलिस ने एफएसएल टीम को भी साक्ष्य जुटाने के लिए मौके पर बुलाया। मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। इसके बाद पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान रामेश्वर उर्फ सुरेश गुर्जर (50) पुत्र मालीराम गुर्जर निवासी अजीतगढ़ के रूप में हुई है, जो मृतक पिछले करीब आठ साल से किराए के मकान में रहता था। अब पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।
जयपुर। शिप्रापथ थाना इलाके में लिवइन में रहने वाली एक युवती से युवक ने कॉल गर्ल का काम करवाया। आरोपी की लगातार प्रताड़ना से परेशान होकर पीडिता ने पुलिस की शरण ली। पुलिस के अनुसार दुर्गापुरा निवासी 23 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया कि वह सुभाष चंद के साथ लिवइन में रहती है। आरोपी उसके साथ शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक सम्बंध बनाता था। इससे वह गर्भवती हो गई। आरोपी ने उसे चोरी छिपे गोली दे दी। इससे उसका गर्भपात हो गया। आरोपी उससे मारपीट करता और फिर रुपयों की जरुरत बताकर पीडिता ने कॉल गर्ल का काम करवाने लगा। आरोपी की लगातार प्रताड़ना से परेशान होकर पीडिता थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया। मामले की जांच एसआई गुड्डी देवी कर रही है।
नाबालिग कॉलेज छात्रा से दुष्कर्म
चौमू थाना इलाके में नाबालिग कॉलेज छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीडिता का आरोप है कि आरोपित ने डरा-धमकाकर जबरन होटल में ले जाकर दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाया। ब्लैकमेल कर घर से भागने का दबाव बनाकर धमकाया- मेरे साथ भागी नहीं तो मरने को तैयार हो जा। इसके चलते थाने में नाबालिग पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज करवाया।
पुलिस ने बताया कि सामोद निवासी 15 वर्षीय लड़की ने मामला दर्ज करवाया है कि वह चौमूं स्थित कॉलेज में पढ़ाई करने आती है। पिछले 4-5 महीने से अजय नाम का लड़का उसका पीछा करता है। उसको अपहरण कर दुष्कर्म करने और परिवार को जान से मरवाने की धमकी देकर डराता था। आरोप है कि बस स्टैंड पर खड़े मिलने पर आरोपी ने उसको बुरी तरह धमकाया। डरा-धमकाकर अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर बैठाकर होटल में ले गया। होटल में धमकाकर उसने अश्लील वीडियो बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर दोबारा उसकी होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। उसके बाद ब्लैकमेल कर घर से भागने का दबाव बनाने लगा। धमकाया- मेरे साथ भागी नहीं तो मरने के लिए तैयार हो जा। डरी-सहमी नाबालिग पीड़िता ने धमकी मिलने के बाद परिजनों को आपबीती सुनाई। परिजनों के साथ थाने जाकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप‘‘ तहत ड्रग्स और अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ शुक्रवार को विश्वकर्मा, विद्याधर नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, मुहाना, चौमू, कानोता, सोडाला, बिन्दायका एवं मालवीय नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए चार महिलाओं सहित दस आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने इनके पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 01 ग्राम, देषी शराब के 1706 पव्वे (लगभग 36 पेटी) अंग्रेजी शराब के 418 पव्वे (लगभग 09 पेटी), बीयर के 167 बोतल (लगभग 14 पेटी) एवं बिक्री राशि 305060 रुपये, 01 चौपहिया वाहन बरामद किया है। फिलहाल तस्करों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में कई अन्य वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोस ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को मध्यनजर रखते हुये जयपुर शहर में अवैध नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप‘‘ के तहत सीएसटी ने कार्रवाई करते हुए पतासी सांसी निवासी देवली हाल विष्वकर्मा, संजय मीणा निवासी विद्याधर नगर जयपुर,भीमसिंह बैरवा निवासी बांदीकूई जिला दौसा हाल ट्रांस्पोर्ट नगर ,सुरेश निवासी मंडावरी जिला दौसा हाल मुहाना जयपुर,मीना सांसी निवासी मंडावा जिला झुनझूनू हाल चौमू, रतनलाल मीणा निवासी षिवदासपुरा,सुभाष चन्द मीणा निवासी गुढागोडजी उदयपुरवाटी जिला नीम का थाना हाल सोडाला,सुनील खटीक निवासी केकड़ी जिला केकड़ी हाल बिन्दायका ,सुनिता निवासी टोडारायसिंह जिला टोंक हाल मालवीय नगर जयपुर और चन्द्रकला मालवीय नगर जयपुर को गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ स्मैक 01 ग्राम, देषी शराब के 1706 पव्वे (लगभग 36 पेटी) अंग्रेजी शराब के 418 पव्वे (लगभग 09 पेटी), बीयर के 167 बोतल (लगभग 14 पेटी) एवं बिक्री राषि 305060 रुपये, 01 चौपहिया वाहन बरामद किया है। पुलिस आरोपितों से मादक पदार्थ और अवैध शराब की खरीद-फरोख्त में बारे में पूछताछ की जा रही है।
जयपुर। गलता गेट थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की स्मैक की तस्करी करने वाले एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से 12.54 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त किए गए है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत गलता गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की सप्लाई करने वाले तस्कर फरमान उर्फ सोनू निवासी नौझील जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से 12.54 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद किए गए है। साथ ही पुलिस ने आरोपित से वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया है। पुलिस आरोपित से अवैध मादक पदार्थ स्मैक की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।
दुपहिया वाहन चुराने वाला वाहन चोर गिरफ्तार
कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से एक चोरी की बाइक बरामद की है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि दुपहिया वाहन चुराने वाले शातिर वाहन चोर शादाब खान निवासी जयसिंहपुरा खोर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से एक चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।