July 19, 2025, 10:38 pm
spot_imgspot_img
Home Blog Page 1262

सेंट जेवियर्स कॉलेज में जेस्ट ’24 रेज़ाउंडिंग रीवरब: ट्रैवर्सिंग द वेव्स ऑफ टाइम’ के 12वें संस्करण का आरंभ

0
12th edition of JEST '24 Resounding Reverb: Traversing the Waves of Time' begins at St. Xavier's College ​
12th edition of JEST '24 Resounding Reverb: Traversing the Waves of Time' begins at St. Xavier's College ​

जयपुर। कला, संगीत और सांस्कृतिक विविधता के जीवंत उत्सव में, सेंट जेवियर्स कॉलेज जयपुर ने 16 फरवरी 2024 को एक शानदार उद्घाटन समारोह के साथ अपने वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव, जेस्ट ’24 रेज़ाउंडिंग रीवरब: ट्रैवर्सिंग द वेव्स ऑफ टाइम’ के बहुप्रतीक्षित 12वें संस्करण का आरम्भ किया। समारोह का आरम्भ सेंट जेवियर्स कॉलेज जयपुर के रेव फादर डॉ आरोक्य स्वामी एसजे (रेक्टर और मैनेजर) की आशीर्वाद व शुभ वचन द्वारा हुआ। प्रोफ एस जेवियर एसजे (प्रिंसिपल) और रेव फादर डॉ रेमंड करूबिन एसजे (उप-प्रिंसिपल) ने भी शुभ वचन दिए। रेव्ह फादर डॉ. एम अमलदास एसजे (डीन) और रेव्ह फादर डॉ. प्रदीप इंदवार एसजे (कैंपस प्रशासक) ने अपनी उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाई।

सम्मानित मुख्य अतिथि, प्रख्यात पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. नलिन जोशी और प्रसिद्ध मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विशेषज्ञ, डॉ. कल्पना जोशी, छात्र परिषद के शिक्षकों और छात्र परिषद द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। समारोह का मुख्य आकर्षण छात्रों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और संगीत समूह “राजस्थानी लंगा” का मनमोहक प्रदर्शन था। प्रदेश के विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के छात्रों व छात्राओं ने भाग लिया। छात्र विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे समूह नृत्य, फैशन शो और अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।

पांच दिवसीय डेकोर इंडिया शो का हुआ भव्य उद्घाटन

0
Grand inauguration of five day Decor India Show took place
Grand inauguration of five day Decor India Show took place

जयपुर। राजधानी जयपुर में शकुन द्वारा आयोजित राजस्थान का नंबर एक इंटीरियर और एक्सटीरियर शो का इंतजार खत्म हो गया है और शुक्रवार को पांच दिवसीय डेकोर इंडिया शो का जेईसीसी, सीतापुरा, टोंक रोड़ पर हुआ। इस शो का भव्य उद्घाटन सेलिब्रिटी इंटीरियर डिजाइनर नीलम कोठारी सोनी अपने हाथों से किया । इसके अलावा इस उद्घाटन समारोह में सम्मानित अतिथि रवीन्द्र सिंह मोहनोत प्रबंधन सलाहकार वंडर सीमेंट, प्रवीण खंडेलवाल राष्ट्रीय महासचिव कैट, तरुण सचदेवा सहायक निदेशक एवं आवास अधिकारी, रवि जैन, तुषार सोगानी, आशीष काला, नवनीत गुप्ता, संदीप यादव, सुरेश अग्रवाल, संजय गुप्ता, मुकेश कुमार शर्मा थे।

शकुन ग्रुप के एमडी गोकुल दास माहेश्वरी ने बताया की समारोह में सर्वोत्तम फर्नीचर, गृह सजावट, लाइट, मॉड्यूलर किचन, टाइल्स, स्नान फिटिंग और बहुत कुछ का प्रदर्शन हुआ। वंडर सीमेंट, कजरिया द्वारा प्रायोजित किया गया। इस समारोह में एक पोर्ट्रेट मास्टर 12 प्रो प्लस रीकॉन, 11 रियल मी एयर प्यूरीफायर, 5 ग्राम सोने का सिक्का, केके ज्वैलर्स 50-50 ग्राम के चांदी के 2 सिक्के जैसे बम्पर पुरस्कार रखे गए है।

पानी के टैंक में गिरने से मां-बेटी की मौत

0

जयपुर। हरमाड़ा थाना इलाके में पानी के टैंक में गिरने से मां-बेटी की मौत हो गई। घटनाक्रम को लेकर ससुराल और पीहर पक्ष की तरफ से शिकायत दी गई है। सुसाइड के कारणों की जांच की जा रही है। घटना विनायक विहार टोडी की है। पुलिस के अनुसार विनायक विहार टोडी निवासी  22 वर्षीय ज्योति और उसकी 11 माह की बेटी चारवी का शव गुरुवार शाम को घर में बने पानी के टैंक में पड़ा मिला।  शाम को काफी देर तक दोनों परिजनों को घर में नहीं मिले तो उनको खोजा गया। इस पर घर के बाहर बने पानी के टेंक के बाहर ज्योति की साड़ी नजर आई। इस पर दोनों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।

65 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर: प्रीति चंदा को सौंपी जयपुर पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक की कमान तो दिग्गत आनंद को लगाया पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण

0

जयपुर। राज्य सरकार ने शुक्रवार को पुलिस बेड़े में बदलाव करते हुए पैंसठ आईपीएस का तबादले को लेकर कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए है। इसके अलावा दो आईपीएस को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। आदेशानुसार सुधीर जोशी को पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़, सुरेंद्र सिंह को पुलिस उपायुक्त क्राइम, कमिश्नरेट जयपुर, संजीव नैन को पुलिस अधीक्षक कोटा, नरेंद्र सिंह को पुलिस अधीक्षक केकड़ी, योगेश गोयल को पुलिस अधीक्षक उदयपुर, अनिल कुमार को पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी,मोनिका सेन को पुलिस उपायुक्त (यातायात) कमिश्नरेट जोधपुर और प्रीति चंद्रा को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त,यातायात एवं प्रशासन जयपुर लगाया है।

आईपीएस डॉ.विकास पाठक को आईजी कार्मिक,अजय सिंह को डीआईजी पुलिस भर्ती, योगेश यादव को डीआईजी सीआईडी, मनीष अग्रवाल द्वितीय को डीआईजी आर्म्ड बटालियन,परिस देशमुख को डीआईजी एसओजी, विकास शर्मा को डीआईजी एसएसबी, राजीव पचार को डीआईजी इंटेलिजेंस, योगेश दाधीच को डीआईजी एसओजी,मनोज कुमार को डीआईजी सिविल राइट्स लगाया गया है।

राजेंद्र कुमार को उपमहानिरीक्षक एसडीआरएफ, गौरव यादव पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर, भूवन भूषण यादव पुलिस उपायुक्त पूर्व जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट, प्रहलाद कृष्णियां पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी, शरत चैधरी पुलिस उपायुक्त मुख्यालय जोधपुर, राजन दुष्यंत पुलिस उपायुक्त जोधपुर शहर, शंकर दत्त शर्मा पुलिस अधीक्षक सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर, राममूर्ति जोशी पुलिस अधीक्षक सीकर, आलोक श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा, ममता गुप्ता पुलिस अधीक्षक सवाईमाधोपुर, जय यादव पुलिस अधीक्षक कुचामन, अभिजीत सिंह पुलिस अधीक्षक बालोतरा, देवेंद्र कुमार विश्नोई पुलिस अधीक्षक अजमेर, विनित कुमार बंसल पुलिस अधीक्षक ब्यावर, श्याम सिंह पुलिस अधीक्षक जालौर, चूनाराम जाट पुलिस अधीक्षक पाली, मनीष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक राजसमंद, कृण्ण चंद पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर, राजेश कुमार यादव पुलिस उपायुक्त मुख्यालय कमिश्नरेट जयपुर, दिग्गत आनंद पुलिस उपायुक्त दक्षिण जयपुर कमिश्नरेट, सुशील कुमार पुलिस अधीक्षक एसओजी जयपुर, मनीष कुमार चैधरी पुलिस अधीक्षक एससीआरबी जयपुर और अभिषेक शिवहरे परिसहाय राज्यपाल लगाया गया है। वहीं दो आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। आईपीएस शांतनु कुमार सिंह को दूदू एसपी और अनिल कुमार को एसपी तिजारा-खैरथल का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

भर्ती परीक्षा में गलत जवाब को सही करने का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरफ्तार

0

जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के अभ्यर्थी से अनूठे तरीके से ठगी करने वाले बदमाश को पुलिस ने दबोचा है। बदमाश परीक्षाओं की ओएमआर शीट (आंसर शीट) में गलत जवाब को सही करने के नाम पर ठगी कर रहे थे। एसओजी की टीम ने ऐसे ठगी करने वाले एक बदमाश महेन्द्र चैधरी को गिरफ्तार किया है। जो बाड़मेर का रहने वाला है। आरोपी के पकड़े जाने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है। आरोपी महेंद्र चैधरी अपने गिरोह के साथ हर अभ्यर्थी से 3 लाख रुपए लेकर ठगी कर रहा था। इस मामले में पुलिस आरोपी के दो साथियों की तलाश कर रही है।

एसओजी-एटीएस अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वीके सिंह ने बताया कि ओएमआर शीट में गलत उत्तर को सही करने का झांसा देकर ठगी करने वाले बदमाश को दबोचा है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी ने अब तक कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया और कितने रुपए लिए है, इसकी जानकारी ली जा रही है। इस प्रकार से ठगी करने की सूचना मिली थी। सूचना पर आरोपी से सम्पर्क किया गया। आरोपी ने मिलने के लिए स्टेच्यू सर्किल पर बुलाया। इस पर टीम के एक सदस्य को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा गया और आरोपी को वहां से दबोच लिया।

पूछताछ में सामने आया कि व्यक्ति को जाल में फंसाने के लिए आरोपी उसे परीक्षा की कार्बन आंसर सीट लेकर बुलाते थे। सीट देखने के बहाने उनका एक साथी मोबाइल से उसकी फोटो खींच लेता और उसका प्रिंट निकालकर अभ्यर्थी को बता कर झांसे में ले लेते थे। आरोपी अभ्यर्थी उसकी कार्बन कॉपी के उत्तर बताकर उसे सही करने की बात कहते और उसके सामने ही फोटो से निकाले गए प्रिंट को फाड़ देते और उसकी जगह पर दूसरी सीट लगाने का झांसा देकर उससे रुपए ऐंठ लेते थे।

वीके सिंह ने बताया कि आरोपी पूर्व में डमी कैडिडेट बैठाकर परीक्षा दिलाने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। आरोपी ने अपने स्थान पर किसी और से परीक्षा दिलानी चाही थी , लेकिन पकड़ा गया। इस मामले में डमी कैंडिडेट और महेंद्र दोनों को गिरफ्तार किया गया था।

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

0

जयपुर। मानसरोवर में मेट्रो स्टेशन के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने पैदल चल रहे युवक को टक्कर मार दी। वेटर को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मामले की जांच दुर्घटना थाना साउथ कर रही है। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल रविंद्र ने बताया कि सवाई माधोपुर निवासी 39 वर्षीय जावेद खान शादी-ब्याह में वेटर के रूप में काम करता था। 15 फरवरी की रात 11 बजे वह काम से लौट रहा था। न्यू आतिश मार्केट नाले के पास तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। मृतक वर्तमान में पालडी मीणा में झुग्गी झोपड़ी रह रहा था।

बाल सुधार गृह से भागे दो और बाल अपचारी पकड़े

ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में स्थित बाल सुधार गृह की खिड़की काटकर बारह फरवरी की अलसुबह भागे तेईस बालअपचारियों में से शुक्रवार को दो बाल अपचारियों को और पकड़ लिया गया है। गुरुवार को भी पुलिस ने तीन बाल अपचारियों को पकड़ा था। अब तक पकड़े गए बाल अपचारियों की संख्या ग्यारहह हो चुकी है। अब लॉरेंस गैंग के शूटर सहित करीब बारह बालअपचारी पुलिस की पकड़ से दूर है। ट्रांसपोर्ट नगर थानाधिकारी जुल्फीकार ने बताया कि शुक्रवार को मानसरोवर से दो बाल अपचारियों को दबोचा है। इन बाल अपचारियों को पूछताछ के बाद बाल सुधार गृह भिजवा दिया गया है।

मादक पदार्थ स्मैक बेचने वाली दो महिला तस्कर गिरफ्तार

0

जयपुर। अशोक नगर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक बेचने वाली दो महिला तस्कर को गिरफ्तार कर उनके पास से 50.15 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक और ब्रिकी राशि के 35 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। फिलहाल आरोपी महिला तस्करों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण योगेश गोयल ने बताया कि अशोक नगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ स्मैक बेचने वाली महिला तस्कर नैनी देवी और मालती देवी को को गिरफ्तार किया गया है और दोनों ही दूनी जिला टोंक हाल अशोक नगर थाना इलाके की रहने वाली है। जिनके पास से पुलिस ने 50.15 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक और ब्रिकी राशि के 35 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

नकबजनी की वारदात करने वाले तीन बाल अपचारी निरुद्ध

महेश नगर थाना पुलिस ने नकबजनी की वारदात करने वाले तीन बाल अपचारियों को निरुद्ध किया गया है और उनके पास से पांच लैपटॉप,सोने-चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान बरामद किए गए है। पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण योगेश गोयल ने बताया कि  महेश नगर थाना पुलिस ने नकबजनी की वारदात करने वाले तीन बाल अपचारियों को निरुद्ध कर उनके पास से पांच लैपटॉप,सोने-चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान बरामद किए गए है।

अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाला गिरफ्तार

0
Smack smuggler arrested
Smack smuggler arrested

जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 10.16 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त की गई है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले शातिर तस्कर मोहम्मद वसीम निवासी गलता गेट जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके पास से 10.16 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त की गई है। पुलिस आरोपी से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।

हथियार बेचने की फिराक में घूम रहे दो बदमाश गिरफ्तार

0
Two miscreants roaming around trying to sell weapons arrested
Two miscreants roaming around trying to sell weapons arrested

जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत शिवदासपुरा थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर पूर्व (डीएसटी) ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार बेचने के फिराक में घूम रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध देशी कट्टा और दो बारह बोर के जिंदा कारतूस बरामद किए गए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि शिवदासपुरा थाना पुलिस और डीएसटी पूर्व ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत कार्रवाई करते हुए हथियार बेचने वाले शातिर बदमाश राजकुमार शर्मा निवासी बयाना जिला भरतपुर हाल वाटिका रोड जयपुर और अजय मीणा निवासी टोडाभीम जिला करौली हाल सांगानेर को मुखबिर की सूचना पर विधानी रोड से गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से अवैध देशी कट्टा और दो बारह बोर के जिंदा कारतूस जब्त किए गए है। पुलिस आरोपियों से अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने ज्वैलर्स से लूट में वांछित इनामी पकड़ा

0
Anti Gangster Task Force caught wanted reward in robbery from jewelers
Anti Gangster Task Force caught wanted reward in robbery from jewelers

जयपुर । एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने आठ महीने पहले दिल्ली के एक ज्वैलर से फिल्मी स्टाइल में हुई लाखों के जेवर और नकदी लूट के मामले में फरार चल रहे 5 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर निर्मल सिंह (24) निवासी भैंसलाना सरुण्ड जिला कोटपूतली-बहरोड को पकड़ दिल्ली पुलिस को सुपुर्द कर दिया। क्राइम ब्रांच पुलिस अधीक्षक करण शर्मा बताया कि एजीटीएफ को सूचना मिली कि कोटपूतली बहरोड के आसपास 15-20 बाउंसर्स ने एक गैंग बना रखी है। जो धमकी देकर अवैध वसूली करने, अवैध बजरी के खनन, मारपीट कर लूटपाट एवं चोरी आदि अवैध कार्यों में संलिप्त है। आरोपित सरुण्ड निवासी निर्मल सिंह इस गैंग का सरगना है। जो अभी किसी बड़ी वारदात करने की फिराक में है।

इस सूचना पर टीम गठित कर कोटपूतली बहरोड जिले की ओर रवाना किया गया। सूचना पुख्ता होने पर स्थानीय पुलिस के साथ घेराबंदी कर बदमाश निर्मल सिंह को पकड़ने का प्रयास किया गया तो निर्मल सिंह वहां से भाग निकला। पीछे करने के दौरान एसजीटीएफ के एएसआई बनवारी लाल चोटिल हो गए। इसके उपरांत भी लगातार भागते हुए बदमाश निर्मल सिंह का पीछा कर टीम के सहयोग से दबोच लिया। इनामी बदमाश के पकड़े जाने पर टीम ने दिल्ली पुलिस को सूचना दी। सूचना पर दिल्ली पुलिस से आए हेड कांस्टेबल रविन्द्र सिंह मय जाब्ता को सुपुर्द किया गया।

एजीटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्या प्रकाश ने बताया कि आठ महीने पहले निर्मल सिंह और उसकी गैंग के अन्य सदस्यों ने दिल्ली में एक ज्वैलर की गाड़ी का पीछा कर फिल्मी स्टाइल में व्यापारी की गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगाकर रुकवाया और गन पॉइन्ट पर सोने-चांदी के जेवरात और नगदी लूट ली। जानकारी के अनुसार बाउंसर का काम करने वाले गैंगस्टर निर्मल सिंह ने व्यापारी से लूट के बाद मिले जेवर और नकदी से एक थार गाड़ी, एक बुलेट बाइक, एक आईफोन खरीदने के साथ अपने मकान का काम करवाया, साथ ही अपने जीजा को भी बोलेरो जीप दिलवाई। जयपुर ग्रामीण जिले के थाना प्रागपुरा में भी मुकदमा दर्ज है।

आरोपी गैंगस्टर पार्ट टाइम में बाउंसर का काम करता है। जयपुर की बड़ी होटल, क्लब, शहर में होने वाले विभिन्न इवेंट्स इत्यादि में पार्ट टाइम बाउंसर का काम करता है। अवैध वसूली, बजरी खनन, लूटपाट, चोरी जैसे अवैध कार्यों में संलिप्त है। पकड़ने के बाद जब टीम इस गाड़ी से ला रही थी। तब भी इसने तीन बार गाड़ी का गेट खोल भागने का प्रयास किया। इस संपूर्ण कार्रवाई में एजीटीएफ के एडिशनल एसपी विद्या प्रकाश का कुशल नेतृत्व व एएसआई बनवारी लाल शर्मा, हेड कांस्टेबल सोहन सिंह व पर्वत सिंह, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह व मुकेश कुमार की विशेष भूमिका रही। साथ ही थाना सरुण्ड के एएसआई शक्ति सिंह और कांस्टेबल रामफूल का विशेष सहयोग रहा।