July 21, 2025, 5:12 am
spot_imgspot_img
Home Blog Page 1457

गोगामेड़ी हत्याकांड में श्री राजपूत सभाध्यक्ष ने घायलों का जाना हालचाल

0
Shri Rajput Sabha President inquires about the well being of the injured in Gogamedi massacre
Shri Rajput Sabha President inquires about the well being of the injured in Gogamedi massacre

जयपुर। प्रदेश के चर्चित सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में गोली लगने से घायल हुए अजीत सिंह और हेमराज का सवाई मानसिंह चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। जहां श्री राजपूत सभा के अध्यक्ष रामसिंह चंदलाई ने भंवर सिंह रेटा, देवेन्द्र सिंह बुटाटी सहित राजपूत समाज के लोगों के साथ अस्पताल पहुंचकर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। इस दौरान अजीत सिंह और हेमराज के उपचार में तैनात डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ से मिलकर राजपूत समाज के लोगों ने बेहतर उपचार की बात कही।

अस्पताल में मौजूद घायलों के परिजनों को रामसिंह चंदलाई ने भरोसा दिलाया कि उन्होंने डॉक्टर से हर पहलू पर चर्चा की है और दोनों घायलों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। साथ ही सभाध्यक्ष राम सिंह चन्दलाई ने भरोसा दिलाया कि अजीत सिंह और हेमराज के परिजनों के साथ समाज हर तरह से साथ खड़ा है।

गौरतलब राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके आवास पर बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी । जिसमे अजीत सिंह और हेमराज भी गोली लगने से घायल हो गए थे। अभी दोनों घायलों का एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में उपचार चल रहा है।

कांग्रेस सांसद के ठिकानों से तीन करोड़ कैश मिलने पर बीजेपी का जयपुर में प्रदर्शन

0
BJP's protest in Jaipur after finding Rs 3 crore cash from Congress MP's hideouts
BJP's protest in Jaipur after finding Rs 3 crore cash from Congress MP's hideouts

जयपुर। झारखंड के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से तीन करोड़ से अधिक कैश और तीन बैग ज्वेलरी मिलने के बाद सियासत गरमा गई है। इसके विरोध में जयपुर में भाजपा की ओर से शनिवार को भाजपा मुख्यालय स्थित चौमूं हाउस सर्किल पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने सर्किल पर पुतला दहन कर विरोध जताया।

इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक और पूर्व सांसद नारायण पंचारिया, मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ, विधायक बालमुकुंद आचार्य, सांगानेर विधायक भजन लाल, जयपुर शहर जिलाध्यक्ष राघव शर्मा और आदर्श नगर से भाजपा प्रत्याशी रहे रवि नैय्यर समेत अन्य नेता मौजूद रहें।

विधायक गोपाल शर्मा के नेतृत्व में 22 गोदाम से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता चौमूं हाउस सर्किल पैदल मार्च करते हुए पहुंचे। इस बीच कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार और कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए गोपाल शर्मा ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, क्षेत्रिय दल भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाएंगे, वो जेल की हवा भी खाएगा और उसे पाई-पाई का हिसाब भी देना पड़ेगा। पाताल में भी भले ही भ्रष्टाचारी छुपा हो उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पाताल से बाहर निकाल कर जेल की सलाखों के पीछे भेजेंगे।

उन्होंने कहा कि कहा कि प्रदेश में बीते पांच वर्षों तक शासन कर चुकी गहलोत सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हुआ हैं। देश में जहां-जहां कांग्रेस का राज है, वहां भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका हैं। यह घटना जहा करोड़ों रुपए की बरामदगी यह दर्शाती है कि किस प्रकार कांग्रेस के नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।

श्री गलता पीठ में रविवार को आनंदम योग शिविर होगा आयोजित

0
Anandam Yoga Camp will be organized at Shri Galata Peeth on Sunday.
Anandam Yoga Camp will be organized at Shri Galata Peeth on Sunday.

जयपुर। गलता पीठाधीश्वर स्वामी सम्पत कुमार अवधेशाचार्य महाराज के सानिध्य में विख्यात योग गुरु योगाचार्य ढाकाराम एवं श्री गलता पीठ के युवराज स्वामी राघवेन्द्र के मार्गदर्शन में जयपुर के तीर्थ श्री गलता जी मंदिर प्रांगण में रविवार को आनंदम योग शिविर आयोजित होने जा रहा है। शिविर में आमंत्रण एवं योग के प्रति जागरूकता फैलाने के क्रम में आनंदम प्रकल्प के राष्ट्रीय प्रभारी योगी मनीष भाई विजयवर्गीय, शिविर की संयोजिका सीए अंजली जैन, राजस्थान स्वास्थ्य योग परिषद के मुख्य प्रशिक्षक आनंद कृष्ण कोठारी, समाज सेवी राकेश गर्ग जनसेविका नीता खेतान एवं समाज सेविका संतोष फतेहपुरिया (अध्यक्ष, महिला मंडल श्री अग्रवाल समाज समिति जयपुर) ने शहर के विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क किया। इस दौरान सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा एवं गौ सेवक समाजसेवी रवि नैय्यर से भी आयोजन समिति ने मुलाकात कर उन्हें सहयोग के लिए आमंत्रित किया। दोनो ही जनसेवकों ने ने योग पीस संस्थान द्वारा योग की प्रति जन-जन में जागृति के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए जयपुर के नागरिकों स्वास्थ्य लाभार्थ ऐसे शिविरों की नितांत अनिवार्य आवश्यकता बताया।

आनंदम प्रकल्प के राष्ट्रीय प्रभारी एवं शिविर के मुख्य समन्वयक योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने कहा की जयपुर की पहचान छोटी-काशी के रूप में है। शहर के मंदिरों में प्रतिदिन लाखों भक्तगण आते है। इन भक्तों का तन पूर्ण स्वस्थ हो, शांत मन हो तो आत्म कल्याण सहज होता है। इसी उद्देश्य से जयपुर के मंदिरों में योग शिविर लगाने प्रारंभ किए हैं। इसके साथ ही शहर के लाखों विद्यार्थियों की बेहतरीन स्वास्थ्य के लिए भी कार्य योजना के तहत विभिन्न स्कूलों में भी आयोजित किए जाएंगे।

इसी श्रृंखला में श्री गलता पीठ द्वारा योग पीस संस्थान एवं अंजू देवी मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से रविवार मंदिर प्रांगण में आनंदम योग शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें योगाचार्य ढाकाराम योग प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। संयोजिका सीए अंजली जैन एवं सहसंयोजक नवरत्न विजयवर्गीय ने बताया की शिविर पूर्णतया निशुल्क परंतु रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रखा गया है। इच्छुक भक्तगण योग हेल्पलाइन पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

छह साल की मासूम से दरिंदगी करने वाला आरोपी बापर्दा गिरफ्तार

0
Three vicious vehicle thieves arrested
Three vicious vehicle thieves arrested

जयपुर/दौसा। दौसा  जिला पुलिस ने होटल में शादी समारोह के दौरान छह साल की बच्ची को अकेला पाकर दरिंदगी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी अनिल कुमार मीना  (28) गांव बाढ़ रसूलपुरा जिला जयपुर हाल मधुर विहार कॉलोनी सैंथल रोड का रहने वाला है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक वन्दिता राणा ने बताया कि सात दिसंबर को कोतवाली थाना इलाके में एक मैरिज गार्डन में शादी का कार्यक्रम था। वर-वधु दोनों पक्ष के लोग कार्यक्रम में व्यस्त थे। इस दौरान परिवादी की तीन छोटी बच्चियों को नींद आने की वजह से उन्हें हॉल में सुला दिया। रात ग्यारह जे बच्चियों की मां व दादी उन्हें लेने गई। दोनों ने एक-एक बच्ची को गोद में ले लिया। बाहर उनकी गाड़ी खड़ी थी, तीसरी बड़ी बच्ची को साथ ले जाने के लिए शादी में मौजूद लोगों से सहायता पाने के लिए इधर-उधर देख रही थी, तभी आरोपी ने कहा कि आप चलो वह बच्ची को लेकर आता है।

अंदर जाकर बच्ची को अकेला पाकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची के चिल्लाने पर उसे चुप करा बाहर पिकअप गाड़ी में इंतजार कर रही मां व दादी को बच्ची को सुपुर्द कर होटल मैनेजर और अन्य से बात करते हुए घूमते हुए पैदल-पैदल अपने घर चला गया। आरोपी द्वारा इस घटना को बड़े ही शातिराना तरीके से अंजाम दिया गया। इधर  घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी रेंज उमेश चंद दत्ता और एसपी वन्दिता राणा द्वारा घटनास्थल का मुआयना कर एसआईटी गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अलग-अलग टीमों को टास्क दिया गया।

गठित एसआईटी द्वारा वर-वधु पक्ष के करीब 300 लोगों तथा होटल के कर्मचारी, कैटरिंग का काम करने वाले लोगों, आसपास के पड़ोसी और सन्दिग्ध करीब 200 लोगों से पूछताछ की गई। घटनाएं स्थल के आसपास व शहर के करीब 150 सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग,शादी समारोह में आए फोटोग्राफर व वीडियोग्राफर से पूछताछ कर करीब 800-900 फोटोग्राफ व 4 घंटे की वीडियो ग्राफी का गहनता से विश्लेषण किया गया।

शहर के असामाजिक तत्वों और सन्दिग्ध व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ की गई। प्राप्त तथ्यों एवं साक्ष्यों का संकलन कर संदिग्ध अनिल कुमार को डिटेन कर गहनता से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। जिसे बापर्दा गिरफ्तार किया गया है।

हाईकोर्ट एसोसिएशन चुनाव: हाईकोर्ट एसोसिएशन में अध्यक्ष बने प्रहलाद शर्मा तो महासचिव पद पर सुशील पुजारी ने जीत हासिल की

0
High Court Association Elections
High Court Association Elections

जयपुर। हाईकोर्ट एसोसिएशन के चुनाव परिणाम शनिवार को घोषित हो गए हैं। हाईकोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर प्रह्लाद शर्मा ने जीत हासिल की हैं। उन्होंने महेंद्र शांडिल्य को 237 वोटों से हरा दिया है। वहीं महासचिव पद पर सुशील पुजारी जीते हैं,जिन्होंने डॉ संजय खेदड़ को 130 वोटों से हराया।

इसके साथ उपाध्यक्ष पद पर निखिलेश कटारा, अशोक कुमार यादव निर्वाचित हुए हैं। संयुक्त सचिव के पद पर चित्रांक शर्मा, कोषाध्यक्ष के पद पर योगेश कुमार टेलर,सामाजिक सचिव के पद पर मीनू वर्मा,लाइब्रेरी सेक्रेटरी के पद पर ललित गौतम, जॉइंट लाइब्रेरी सेक्रेटरी के पद पर आशिमा माथुर का निर्वाचन हुआ।

दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा ने कहा कि यह मुद्दों और साथियों के विश्वास की जीत है। वह लोगों को नमन करते है और उनके विश्वास पर पूरा खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में कार्यकारिणी के पदों पर भी आठ लोगों का निर्वाचन हुआ। निशांत शर्मा, मलखान चतुर्वेदी डॉ सुमन शर्मा, मनीष कुमार शर्मा, सतीश खंडेलवाल, संजय भारती, सुरेश कश्यप और विनोद गुप्ता कार्यकारिणी सदस्य के पद पर निर्वाचित हुए।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के वन बार वन वोट के निर्देश पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर, दी बार एसोसिएशन जयपुर, दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर और सांगानेर बार एसोसिएशन सहित अन्य बार एसोसिएशन के 2023-24 के वार्षिक चुनाव शुक्रवार को हुए थे।

इस दौरान जयपुर में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में 87.38 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 4,072 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। हाईकोर्ट बार में कुल 4,660 वोटर थे। वहीं सेशन कोर्ट की दी बार एसोसिएशन जयपुर में 82.75 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 5,473 अधिवक्ताओं में से 4,529 अधिवक्ताओं ने मतदान किया था।

हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य पर लगा जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास और मारपीट करने का आरोप

0

जयपुर। करधनी थाना में हवामहल विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ जमीन पर अवैध कब्जे का प्रयास और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया गया है। पीड़ित सूरजमल रैगर ने कोर्ट से इस्तगासे के जरिए थाने में बालमुकुंद आचार्य और पुरुषोत्तम शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

सहायक पुलिस आयुक्त झोटवाड़ा सुरेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि पीड़ित सूरजमल रायगढ़ ने कोर्ट से इस जगह से के जरिए रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि स्वामी बालमुकुंद आचार्य उर्फ संजय शर्मा और पुरुषोत्तम शर्मा अन्य लोगों के साथ परिवादी के खेत पर आए थे। पीड़ित के साथ मारपीट की गई। पीड़ित ने जातिसूचक शब्द बोलने का भी आरोप लगाया है। पीड़ित की रिपोर्ट के अनुसार करधनी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए गए। लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। आरोपियों की ओर से धमकी भी दी गई कि वह उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। आरोपियों की ओर से पीड़ित की जमीन पर कब्जा करने की धमकी दी गई।

पीड़ित का कहना है कि आरोपियों और उनके साथियों की ओर से मारपीट की गई तो आसपास के लोगों ने बीचबचाव किया। पीड़ित का कहना है कि उसकी जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। थाने में शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़ित न्यायालय पहुंचा और कोर्ट से इस्तगासे के जरिए 4 दिसंबर को पुलिस ने मामला दर्ज किया।

पुलिस ने धारा 323, 341 और एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। वहीं इस पूरे मामले पर विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा है कि यह जमीन उनकी है, जिस पर पड़ोसी अवैध कब्जा करना चाह रहा है। बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि अब मामला दर्ज हो ही गया है तो सब साफ हो जाएगा।

फर्जी डॉक्टर बन ठगी करने वाला आया पुलिस गिरफ्त में

0

जयपुर। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी डॉक्टर बन ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है और गिरोह के सरगना को धर-दबोचा है। पुलिस ने आरोपित के पास से ठगी गई राशि शत-प्रतिशत छह लाख रुपये बरामद किए है। आरोपी ने पूछताछ में जयपुर शहर में एक दर्जन से अधिक वारदात को अंजाम देना कबूला है। यह गिरोह रास्ते चलते बुजुर्ग व उम्रदराज लोगों को अपनी बातों में फंसाकर ठगी की वारदात करते है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ज्ञानचंद यादव ने बताया कि मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी डॉक्टर बन ठगी करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना कालू खान उर्फ मोहम्मद फारूख उर्फ डॉ मर्चेंट निवासी अंता जिला बारां हाल बीलवा शिवदासपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी ने पूछताछ में एक दर्जन से अधिक ठगी की वारदातों को अंजाम देना कबूला है और पुलिस ने आरोपित के पास से ठगी की करीब छह लाख रुपये की नकदी जब्त की है। आरोपित गिरोब बना कर रास्ते चलते बुजुर्ग व उम्रदराज लोगों को अपनी बातों में फंसाकर इलाज के बहाने निशाना बनाते है और लाखों रुपये की ठगी कर फरार हो जाते है।

कर्मचारी को स्टोन चुराते पकड़ा

ज्वैलरी कम्पनी में काम करने के दौरान एक कर्मचारी को स्टोन चोरी करते पकड़ा है। उसके पास से 700 ग्राम स्टोन भी पकड़ा है। इस पर सम्बंध में कम्पनी मालिक ने मानसरोवर थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार श्यामनगर निवासी विकास पारीक ने मामला दर्ज करवाया कि वह सिल्वर प्लेटिनम और स्टोन ज्वैलरी का बिजनेस करता है। उसे कुछ समय से कम्पनी से स्टोन चोरी होने का शक हो रहा है। माल कम मिलने के कारण उसने निगरानी बढ़ा दी। निगरानी के दौरान शक होने पर पीड़ित ने जितेंद्र टाटा का टिफिन चौक किया तो उसमें 700 ग्राम स्टोन रखा मिला।

दुष्कर्म कर अश्लील फोटो डाली सोशल मीडिया एप पर

0

जयपुर। एक युवती से दुष्कर्म के बाद आरोपी ने उसका अश्लील फोटो सोशल मीडिया एप पर डाल दिया। इस पर पीड़िता ने भांकरोटा थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार कोटा निवासी 22 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया कि वह जयपुर में रहकर पढाई कर रही है। उसकी मुलाकात रवि प्रकाश से हुई। मुलाकात दोस्ती में बदल गई।

एक दिन आरोपी उसे अपने साथ जयसिंहपुरा खोर ले गया और वहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद आरोपी ने उसके अश्लील फोटो खींच लिए। आरोपी ने घटना के बारे में किसी को बताने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी। लेकिन घटना के कुछ दिनों बाद ही आरोपी उस पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा। इस पर पीड़िता ने उसे साफ इनकार कर दिया। इस पर आरोपी ने उसे बदनाम करने की नियत से उसकी अश्लील फोटो इंस्टाग्राम पर डाल दी। फोटो वायरल होने पर पीड़िता ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चोरी किए गए मोबाइल से तीन बार में खाते से निकले चालीस हजार

0

जयपुर। बस में सफर के दौरान किसी ने एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी कर लिया। इसके बाद किसी ने व्यक्ति के खाते से तीन बार में चालीस हजार रुपए निकाल लिए। इस सम्बंध में पीड़ित ने आदर्श नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार अचरोल चंदवाजी निवासी महेंद्र कुमार सैनी ने मामला दर्ज करवाया कि वह गुरुद्वारा मोड से अचरोल जाने के लिए बस में सवार हुआ था। किसी ने बस में उसका मोबाइल पार कर लिया।

इसके बाद उसके बैंक खाते से तीन बार में चालीस हजार रुपए निकाल लिए गए। पीड़ित के खाते से 20 हजार 200,15 हजार 150 और 4 हजार 950 रुपए निकाले गए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित को घटना की जानकारी बैंक जाने पर पता चला।

नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर महिला से दुष्कर्म

0
Married woman kidnapped and raped for three months
Married woman kidnapped and raped for three months

जयपुर। एयरपोर्ट थाना इलाके में एक महिला को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार पांच्यावाला निवासी 35 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया कि आगरा निवासी हरिश चंद्र चाहर से उसकी जान पहचान थी। किसी काम के बहाने आरोपी ने उसे सिद्धार्थनगर मिलने बुलाया। यहां पर उसने उसे पीने को कोल्ड ड्रिंक दिया।

कोल्ड ड्रिंक पीते ही वह बेहोश हो गई। आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। होश में आने पर पीड़ित ने खुद को अर्धनग्न पाया। आरोपी ने घटना के बारें में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच थानाधिकारी को दी गई है।