July 21, 2025, 12:59 am
spot_imgspot_img
Home Blog Page 1458

पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म, स्कूल बस चालक पर लगाया आरोप

0
chhedchad
chhedchad

जयपुर। जयपुर में एक पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामले की जांच आरपीएस स्तर के पुलिस अधिकारी कर रहे हैं। बच्ची के पिता ने बस चालक और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए सामूहिक दुष्कर्म समेत छह धाराओं में झोटवाड़ा थाने में मामला दर्ज कराया है।

पुलिस ने बताया कि पंखा कांटा इलाके में रहने वाले व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया है कि उसकी पांच साल की बेटी अपने सात साल के बड़े भाई के साथ स्कूल जाती थी। हर रोज दोनो बहन भाई बस चालक अब्दुल मजीद के साथ आते-जाते थे। लेकिन अब्दुल मजीद ने और उसके कुछ साथियों ने मिलकर बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है और उनके साथ मारपीट की है। मामला सामने आते ही पुलिस एक्टिव मोड़ में आ गई। पुलिस मामले में बच्ची का मेडिकल करवाकर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मामले जांच आरपीएस अफसर गुरुशरण राव कर रहे हैं।

गोगामेड़ी हत्याकांड मामलाःहत्याकांड के साजिशकर्ताओं में शामिल एक आरोपित चढा पुलिस के हत्थे

0
Gogamedi murder case: One of the accused involved in the murder conspiracy was caught by the police.
Gogamedi murder case: One of the accused involved in the murder conspiracy was caught by the police.

जयपुर। श्याम नगर थाना इलाके में पांच दिसम्बर को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के साजिशकर्ताओं में शामिल एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के साजिशकर्ताओं में शामिल एक आरोपित रामवीर जाट (23)निवासी सत्तनाली जिला महेन्द्रगढ़ (हरियाणा) को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपित रामवीर ने नितिन फौजी को जयपुर में पूरी व्यवस्था उपलब्ध करवाई थी।

आरोपित रामवीर शूटर नितिन फौजी का घनिष्ठ दोस्त है। रामवीर सिंह व नितिन फौजी के गाँव आस-पास है तथा दोनों आरपीएस सीसै स्कूल महेन्द्रगढ़ में कक्षा 12वीं में एक साथ पढ़े हुए है। 12वीं पास करने के पश्चात नितिन फौजी वर्ष 2019-20 में सेना में भर्ती हो गया। वहीं रामवीर ने विल्फ्रेड कॉलेज मानसरोवर जयपुर से वर्ष 2017 से 2020 में बीएससी और वर्ष 2021 से 2023 में विवेक पीजी कॉलेज कालवाड़ रोड़ जयपुर से एमएएससी (मैथेमेटिक) की पढ़ाई की है।

रामवीर अप्रेल 2023 में एमएससी का अंतिम पैपर देकर गांव चला गया। नितिन फौजी छुट्टी आया हुआ था। 9 नवम्बर को नितिन फौजी व उसके साथियों ने महेन्द्रगढ़ के थाना सदर की पुलिस पार्टी पर फायरिंग की और फरार हो गये। नितिन फौजी ने इस फरारी के दौरान अपने दोस्त रामवीर को जयपुर भेजा।

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कैलाश विश्नोई ने बताया कि आरोपित रामवीर ने नितिन फौजी की जयपुर में होटल व अपने परिचित के फ्लेट पर रूकवाने की व्यवस्था की थी। साथ ही वारदात की पश्चात अजमेर रोड़ से नितिन फौजी व रोहित राठौड़ को बाइक पर लेकर बगरू टोल प्लाजा से आगे नागौर डिपो की राजस्थान रोड़वेज बस में बैठाकर फरार करवाया। आरोपित रामवीर को उसके घर से दस्तयाब कर पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार किया गया है। आरोपित से इस हत्यकांड में शामिल अन्य आरोपितों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि पांच दिसम्बर को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दो शूटर्स नितिन फौजी व रोहित राठौड़ ने श्याम नगर स्थित उनके घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर फरार हो गए। इस फायरिंग में गोगामेडी के गनमेन अजीत सिंह घायल हो गया और साथ ही क्रास फायरिंग में हत्यारों का एक साथी नवीन की मौत हो गई थी।

आईआईएम कोझिकोड के एमबीए प्रोग्राम को मिली बेहतर इंटरनेशनल रैंकिंग

0
IIM Kozhikode's MBA program gets better international ranking
IIM Kozhikode's MBA program gets better international ranking

जयपुर। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोझिकोड ने 2023 के लिए प्रतिष्ठित फाइनेंशियल टाइम्स और क्वाक्वेरेली साइमंड्स रैंकिंग में प्रभावशाली रैंकिंग के साथ मैनेजमेंट एजुकेशन में एक वैश्विक प्रमुख के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। फाइनेंशियल टाइम्स मास्टर्स इन मैनेजमेंट रैंकिंग 2023ः आईआईएम कोझिकोड के प्रमुख एमबीए प्रोग्राम ने फाइनेंशियल टाइम्स मास्टर्स इन मैनेजमेंट रैंकिंग 2023 में 77वां स्थान हासिल करके वैश्विक स्तर पर अपनी शुरुआत की।

यह उपलब्धि आईआईएम कोझिकोड को दुनिया भर के शीर्ष 100 बी-स्कूलों में शामिल करवाने में सफल रही है। इसके अलावा, संस्थान अपने फुलटाइम एमबीए प्रोग्राम के लिए एशियाई बी-स्कूलों में 10वें और सभी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में चौथे स्थान पर है। एफटी रैंकिंग विभिन्न मानकों पर परखती है, जिसमें औसत ग्रेजुएट वेतन, वेतन प्रतिशत वृद्धि, वैल्यू फॉर मनी, कैरियर ग्रोथ, विविधता और बहुत कुछ शामिल हैं।

इन उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आईआईएम कोझिकोड के डायरेक्टर प्रोफेसर देबाशीष चटर्जी ने कहा कि विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित एफटी रैंकिंग में आईआईएम कोझिकोड का टॉप 100 बी-स्कूलों में शामिल होना और एनआईआरएफ 2023 में भारत के टॉप 3 बी-स्कूलों में हमारा प्रवेश शामिल है। इसके साथ ही शिक्षा में एक्सीलेंस, डिजिटल एज में अग्रणी योगदान और हमारे फैकेल्टी, कर्मचारियों, स्टूडेंट्स और भागीदारों के समर्पण के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

हम सीखने, विविधता को अपनाने, अनुसंधान को बढ़ावा देने और विचार को बढ़ावा देने के लिए लीडरशिप एक समग्र दृष्टिकोण से प्रेरित हैं। प्रबंधन भारत की सबसे बड़ी सॉफट-पॉवर है और हमारा लक्ष्य विश्व स्तर पर नए आधार बनाना जारी रखना और भारतीय विचारों का वैश्वीकरण करते हुए भारतीय बी-स्कूलों के लिए विशिष्ट पहचान बनाना है।’’

अपनी दरों में फिलहाल कटौती शुरू नहीं करेगा रिज़र्व बैंकः बरूआ

0

मुम्बई। एचडीएफसी बैंक के चीफ इकोनोमिस्ट मि. अभीक बरूआ ने उम्मीद जताई है कि आरबीआई 2024 में जून/अगस्त नीति से पूर्व अपनी दर कटौती चक्र (रेट कट साइकिल) शुरू नहीं करेगा। रिज़र्व बैंक द्वारा घोषित मौद्रिक नीति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुऐ अभीक बरूआ ने कहा, कि आरबीआई ने अपनी नीति को यथायत रखा है, क्योकि उम्मीद के मुताबिक केन्द्रीय बैंक ने अपनी नीति दर और रूख अपरिवर्तित रखा था हालांकि रिज़र्व बैंक पिछली नीति की तुलना में तरलता प्रबंधन पर कम आक्रामक लग रहा था, जिसे तटस्थता की ओर बढ़ने के सकेंत के रूप में देखा जा सकता है।

इसका तात्पर्य यह है कि आरबीआई एक महत्वपूर्ण सरप्लस के खिलाफ कार्रवाई करने की संभावना रखता है, लेकिन यह भविष्य में बड़े घाटे का पक्ष भी नहीं ले सकता है। हम टैक्स आउटफ्लो के कारण तरलता पर निकट अवधि में कुछ गिरावट का दबाव देख रहे हैं, लेकिन उच्च सरकारी खर्च और विदेशी प्रवाह के कारण 2024 से शुरू होने वाली स्थिति अधिक आरामदायक होगी। इसके अलावा, आरबीआई द्वारा सप्ताहांत और छुट्टियों पर एसडीएफ और एमएसएफ विंडो खोलने जैसे संरचनात्मक परिवर्तन भी सिस्टम में अधिक सिमेट्रिक तरलता संतुलन में मदद कर सकते हैं।

आने वाले महीनों में ओवरनाइट रेट एमएसएफ के करीब होने से रेपो रेट की ओर बढ़ना शुरू हो सकता है। तरलता का रुख भी आरबीआई के मुद्रास्फीति पूर्वानुमान के अनुरूप प्रतीत होता है जो वित्त वर्ष 2015 में पहली तिमाही और दूसरी तिमाही में 5.2 प्रतिशत और 4 प्रतिशत की ओर क्रमिक वृद्धि दर्शाता है।

नीति में दूसरा बदलाव यह था कि वित्त वर्ष 2024 के लिए सकल घरेलू उत्पाद के पूर्वानुमान में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई – जो कि पूरे वर्ष के लिए 6.8 प्रतिशत की हमारी अपेक्षा से अधिक है। दिलचस्प बात यह है कि अगले वित्तीय वर्ष के लिए, आरबीआई जीडीपी अनुमान भी पहली तिमाही और वित्तीय वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में 6.7 प्रतिशत और 6.5 प्रतिशत के उच्च स्तर पर बना हुआ है। क्या ये उत्साहित आंकड़े संकेत देते हैं कि मौद्रिक नीति को लंबे समय तक सख्त बनाए रखने की गुंजाइश है या वास्तव में मौद्रिक नीति में कुछ ढील से समर्थन मिलने की संभावना है, यह एक खुला प्रश्न बना हुआ है।

रावण की ससुराल से अयोध्या जाएगा छह सौ किलो देसी घी

0

जयपुर। अयोध्या में बनने वाले भगवान श्रीराम के मंदिर के शुभारंभ की तारीख का ऐलान देश और विदेश में बसे प्रवासी भारतीयों में एक नया उत्साह उत्पन्न कर रहा है। 22 जनवरी 2024 को होने वाले राम मंदिर के शुभारंभ के दिन भगवान श्रीराम को उनकी कुटिया से निकलकर मंदिर में विराजमान होने की खबर से सभी को बड़ी उत्सुकता है। वहीं मंदिर में होने वाली पहली आरती और महायज्ञ में उपयोग होने वाली घी रावण की ससुराल राजस्थान के जोधपुर से भेजा गया है। इस घी से मंदिर की अखण्ड ज्योति को प्रज्वलित किया जाएगा।

इस घी में हरिद्वार की पांच जडी-बुटिया मिलाई गई है। जोधपुर के बनाड़ के पास जयपुर रोड पर श्रीश्री महर्षि संदीपनी राम धर्म गौशाला है। जिसका संचालन महर्षि संदीपनी महाराज की ओर से किया जा रहा है। इन्हीं संदीपनी महाराज के स्वागत के लिए संस्था एक पहल निर्माण की ओर के तमाम सदस्यों ने समस्त इंतजाम जयपुर में किये गए है। एक पहल निर्माण की ओर संस्था के संरक्षक हवामहल विधानसभा क्षेत्र विधायक हाथोज धाम के स्वामी बालमुकुंद आचार्य है।

संदीपनी महाराज तो अयोध्या के लिए रवाना हो चुके है और इस संस्था के सदस्य संरक्षक आचार्य स्वामी बालमुकुंद आचार्य के आशीर्वाद से जयपुर से अयोध्या के लिए रवाना हो गए है। संस्था के सदस्य जयपुर से अयोध्या के लिए जो रथयात्रा (जोधपुर से अयोध्या) पहुंच चुकी हैं उनकी सेवा और साथ ही अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में भी अपना योगदान देंगे।

रीजनल कॉलेज फॉर एजूकेशन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी सीतापुरा में प्लेसमेंट ड्राइव एवं सेमिनार का आयोजन

0

जयपुर । रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी सीतापुरा जयपुर स्थित कैंपस में विद्यार्थियों के लिए ब्रिस्क माइंड कंपनी का सेमिनार व प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। ब्रिस्क माइंड कंपनी के सीनियर एच आर व टीम ने कैरियर काउंसलिंग कर छात्रों का साक्षात्कार लिए ,उससे पहले छात्रों को ग्रुप डिस्कशन, एप्टीट्यूड जैसे कई राउंड से गुजरना पड़ा। कंपनी की सीनियर एच आर मैनेजर ने संस्था के तकनीकी छात्रों को विभिन्न कंपनीज में प्लेसमेंट से संबंधित कई जानकारी दी।

साक्षात्कार के महीन बिंदुओं पर चर्चा की गई दीपशिखा कला संस्थान कि डायरेक्टर जनरल डॉ. बिंदू शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर सेमिनार का शुभारंभ किया। प्लेसमेंट में सभी ब्रांचों के लगभग 50 छात्रों ने हिस्सा लिया संस्था के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद शर्मा ने वक्ता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में ,डॉ. केदार नारायण बैरवा, डॉ. धर्मेंद्र सक्सेना, इंजी. महेंद्र सैनी, इंजी. मधुमय सेन , इंजी.कुमारी अश्विनी ने व्यवस्था को बनाए रखने में मदद की। मंच संचालन इंजी. मधुमय सेन ने किया। दीपशिखा कला संस्थान के चेयरमैन प्रेम सुराना ने छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।

पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का आगाज रविवार को: 5.50 लाख से अधिक नौनिहाल गटकेंगे दो बूंद जिंदगी की

0

जयपुर। जयपुर जिले में दस दिसंबर रविवार को उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरूआत की जाएगी। इस टीकाकरण महाअभियान में जिले के 5 लाख 50 हजार से अधिक नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इसमें नवजात से लेकर 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार ने बताया कि उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान जिले में रविवार को प्रारंभ होगा।

टीकाकरण का समय प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक रहेगा। उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के पहले दिन रविवार को जिले में स्थापित किये गये 3 हजार 320 बूथों पर बच्चों को खुराक पिलाई जायेगी। इसके बाद अगले दो दिन ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में विभाग की ओर से गठित मोबाइल टीमें घर-घर जाकर खुराक से वंचित नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलायेगी।

कार्यवाहक जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. धर्मेंद्र कराड़िया ने बताया कि पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान में कुल 7 हजार 184 वोलियेन्टर, 543 सुपरवाइजर अपनी सेवाएं देंगे। इसमें 120 मोबाईल टीमें और 120 ट्रांजिक्ट टीमें कार्य करेंगी। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जायेगी।

जिला जयपुर में वर्ष 2024 में मकर संक्रांति एवं शीतला अष्टमी का रहेगा स्थानीय अवकाश

0

जयपुर। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जयपुर जिले में वर्ष 2024 के लिए मकर संक्रांति एवं शीतला अष्टमी (मेला चाकसू) का स्थानीय अवकाश घोषित किया है। जिला कलक्टर ने एक आदेश जारी कर मकर संक्रांति 15 जनवरी, 2024 (सोमवार) एवं शीतला अष्टमी 01 अप्रैल, 2024 (सोमवार) के स्थानीय अवकाश घोषित किये हैं।

श्री शिव महापुराण कथा: शिव महापुराण में भगवान शिव का पार्वती को विवाह प्रस्ताव भेजा

0

जयपुर। सोडाला के रामनगर में स्थित शिवा कॉलोनी में गत तीन दिसंबर से से शिव पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अतिदिव्य संगीतमय शिव पुराण कथा प्रतिदिन एक बजे से शाम 4 बजे तक कि जा रही है ।

विष्णु सैनी ने बताया कि सक्षम लाइब्रेरी शिवा कॉलोनी रामनगर सोड़ाला में 3 दिसंबर से शिव पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन एक बजे से शाम चार बजे तक सैकड़ो की संख्या में आसपास के इलाकों से भक्तगण शामिल होते है। महाराज श्रीधनश्री राम के सानिध्य में हो रहीं शिव महापुराण में भगवान शिव का पार्वती को विवाह प्रस्ताव भेजा गया। जिसे सुन कर सैकड़ो भक्त मंत्र मुक्त हो गए।

महापुराण में कथा के पश्चात महाआरती की गई और मेहंदी की रस्म निभाई गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाओं और युवतियों ने एक दूसरे को मेहन्दी लगाई। मेंहंदी रस्म में कुंवारे युवको को भी मेंहन्दी का वितरण किया गया।

जेकेके में गूंजी ख्याल की बंदिशें, शनिवार को शाम-ए-ग़ज़ल

0

जयपुर। जवाहर कला केन्द्र में कला संसार मधुरम के अंतर्गत आयोजित शास्त्रीय संगीत उत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार शाम ख्याल गायन की प्रस्तुति हुई। युवा कलाकार विक्रम श्रीवास्तव ने ख्याल की अलग-अलग बंदिशें पेश कर श्रोताओं का दिल जीत लिया। इसी के साथ दो दिवसीय उत्सव का समापन हुआ। उत्सव में जहां संवाद प्रवाह में विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए वहीं ध्रुवपद और ख्याल गायन प्रस्तुतियों में श्रोताओं ने शास्त्रीय संगीत का आनंद उठाया।

ख्याल गायन की प्रस्तुति में विभिन्न भावों की अभिव्यक्ति हुई। विक्रम ने राग जोग में आलाप के साथ प्रस्तुति की शुरुआत की। फिर उन्होंने एक ताल अति विलंबित लय में बड़ा ख्याल ‘पिया घर नहीं आए’ गाकर विरह के भाव साकार किए। मधुर आवाज में मध्य लय तीन ताल में छोटा ख्याल ‘साजन मोरे घर आए’ में शृंगार के भाव झलके। रग बागेश्वरी में में छोटे ख्याल के साथ प्रस्तुति आगे बढ़ी। मध्य लय तीन ताल में ‘पायल बाजै रे मोरी झनन प्यारे’ पेश की गयी। द्रुत तीन ताल में ‘ए री ए मैं कैसे घर जाऊं’ के साथ प्रस्तुति का समापन हुआ। सारंगी पर पं. मनोहर लाल टांक, हारमोनियम पर उस्ताद शेर मो. खान, तबले पर अभिनव वर्मा ने संगत की।

सजेगा गजलों का गुलदस्ता

इधर जवाहर कला केन्द्र की ओर से आयोजित सांगीतिक प्रस्तुतियों की कड़ी में शनिवार को शाम-ए-ग़ज़ल का आयोजन किया जाएगा। रंगायन सभागार में शाम छह बजे होने वाली प्रस्तुति में जावेद हुसैन और संगीता शर्मा गजलों का गुलदस्ता सजाएंगे।