जयपुर। सांगानेर टोंक रोड स्थित श्री पिंजरापोल गौशाला में गोमाताओं के बीच श्री मानव मंगल सेवा न्यास अजमेर के तत्वावधान में हस्तलिखित राम नाम महामंत्र की परिक्रमा होगी। श्री पिंजरापोल गौशाला समिति के महामंत्री शिव रतन चितलांगिया ने बताया कि श्री मानव मंगल सेवा न्यास अजमेर के तत्वावधान में 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक ग्यारह दिनों तक रोजाना सुबह 6:15 से रात्रि 8:15 बजे तक श्री राम नाम के महामंत्र की हस्तलिखित अरबों प्रतियों की परिक्रमा होगी।
इस अवसर पर भगवान श्री राम के भक्त लोक कल्याण एवं गौसेवार्थ के लिए परिवार सहित श्री गोमाताओं के बीच में राम नाम के महामंत्र की हस्तलिखित अरबों प्रतियों की परिक्रमा कर पुण्य अर्जित करेंगे। इस अवसर पर रोजाना शाम को 6 से 8 तक गौ संकीर्तन एवं 8 बजे बाद सामुहिक हनुमान चालीसा के पाठ तथा 8:30 शयन आरती की जायेंगे।
108 आसनों पर रोजाना होगा श्री रामचरितमानस नवाह्नपरायण के पाठ…
श्री पिंजरापोल गौशाला में श्री गौ सेवा संकीर्तन मंडल प्रताप नगर सांगानेर के तत्वावधान में नवरात्रों में नौ दिनों तक 108 आसनों पर श्री रामचरितमानस रामायण पारायण के पाठ का आयोजन किया जाएगा। श्री गौ सेवा संकीर्तन मंडल के रमेश कूलवाल ने बताया कि गौशाला के सुरभि भवन में कथा व्यास प्यारे मोहन हल्दिया के नेतृत्व में 108 आसनों पर सुबह 7 बजे से 12 तक रोजाना श्री रामचरितमानस नवाह्नपरायण के पाठ किए जायेंगे।