जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की चित्तौड़गढ़ टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए कपासन तहसील कपासन जिला चित्तौड़गढ़ के पटवारी (Patwari of Chittorgarh) को परिवादी से पन्द्रह हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (Additional Director General Hemant Priyadarshi) ने बताया कि एसीबी (ACB) की चित्तौड़गढ़ टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी पैतृक जमीन के बंटवारे का नामान्तकरण खोलने की एवज में पटवारी चन्द्रप्रकाश चाष्टा (Patwari Chandraprakash Chashta) पन्द्रह हजार रुपये की रिश्वत राशि मांग (Demand for bribe amount) कर रहा है। एसीबी चित्तौड़गढ़ टीम (ACB Chittorgarh Team) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सांदू ने शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पटवारी चन्द्रप्रकाश चाष्टा को पन्द्रह हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।