जयपुर। आदर्श नगर थाना इलाके में ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता के हाथ पैर बांधकर उसे जहर पिलाया और तबियत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए।मेड़िकल इत्तला मिलने पर पीड़िता के पिता ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थानाधिकारी कमल नयन के बताए अनुसार विद्याधर नगर निवासी आशिक (55) ने मामला दर्ज कराया है कि साल-2008 में उनकी बेटी की शादी आरोपी पति हनीफ के साथ हुई थी। उनके तीन बेटियां और एक बेटा है। ससुराल में पहली मंजिल पर रहकर अलग खाना बनाती है। सास-ससुर ऊपर की मंजिल में अलग रहते है। 31 अक्टूबर को सुबह करीब 3 बजे सूचना मिली कि बेटी से उसके ससुराल वालों ने मारपीट की। दोनों हाथ-पैर बांधकर मुंह में जहरीला पदार्थ डालकर मारने की कोशिश की।
उसके पास रखे करीब 2.50 लाख रुपए व सोने की चेन व चार चूड़ियां और चांद की चेन और पायजेब निकाल ले गए। तबियत बिगड़ने पर बेटी ने पुलिस कंट्रोल रूम को इस मामले की सूचना दी। लेकिन ससुराल पक्ष के लोग उसे एसएमएस अस्पताल में इमरजेंसी में छोड़कर फरार हो गए। अस्पताल से सूचना मिलने पर पीड़िता के परिजन मौके पर पहुंच और मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने सास सलमा,ससुर अजीज ,देवर जावेद पति हनीफ के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।