जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ जवाहर नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, झोटवाड़ा, विद्याधर नगर एवं जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की गई। जहां पुलिस ने अभियान में एनडीपीएस एक्ट में पांच प्रकरण दर्ज कर दो महिला सहित चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से मादक पदार्थ 03.57 ग्राम स्मैक, 463.5 ग्राम गांजा एवं बिक्री की राशि 1 लाख 25 हजार 290 रुपये बरामद किए गए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि चलाये जा रहे ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ अभियान के तहत सीएसटी ने जवाहर नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, झोटवाड़ा, विद्याधर नगर एवं जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए पूनम सांसी निवासी जवाहर नगर जयपुर, पिंकी सांसी निवासी गांव लुनियावास रेनवाल जयपुर हाल झोटवाडा जयपुर, धीरज तिवाड़ी उर्फ मोनू तिवाड़ी निवासी गांव बोहरा तहसील जहांगीराबाद बिसवा जिला सीतापुर उत्तरप्रदेश हाल करधनी जयपुर और ध्रूवराज प्रधान निवासी जयसिंहपुरा खोर जयपुर को गिरफ्तार किया गया है और साथ ही एक बालअपचारी को निरूद्ध किया है। आरोपितों के कब्जें से मादक पदार्थ 03.57 ग्राम स्मैक, 463.5 ग्राम गांजा एवं बिक्री की राशि 1 लाख 25 हजार 290 रुपये बरामद किए गए है। पुलिस आरोपितों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।