जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ करधनी और सुभाष चौक थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध मादक पदार्थ 20 ग्राम 24 मिलीग्राम अफीम,4 ग्राम 25 मिलीग्राम स्मैक सहित एक चौपहिया-दुपहिया वाहन जब्त किया गया है। पुलिस आरोपी तस्करों से पूछताछ कर रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि सीएसटी ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत करधनी और सुभाष चौक थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए प्रकाश चंद निवासी भीनमाल जिला जालौर,दीपक मीणा निवासी नाहरगढ़ जयपुर और गगन राव निवासी नाहरगढ़ को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से अवैध मादक पदार्थ 20 ग्राम 24 मिलीग्राम अफीम,4 ग्राम 25 मिलीग्राम स्मैक सहित एक चौपहिया और एक दुपहिया वाहन जब्त किया गया है।
आरोपित प्रकाश चंद अफीम सप्लाई करने का काम करता है और यह अफीम मानसरोवर जयपुर से दिलीप नाम के व्यक्ति से खरीदकर लाया था। साथ ही आरोपित दीपक और गगन जो अवैध मादक पदार्थ स्मैक विधाधर नगर जयपुर से तीन हजार रुपये प्रति ग्राम से हिसाब से खरीद कर छोटी-छोटी पुड़िया बना कर बेचते है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ अफीम और स्मैक की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।