जयपुर। जिला स्पेशल टीम पूर्व (डीएसटी) और सांगानेर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नकली नोटों की सप्लाई करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाख 73 हजार नकली नोट भी जब्त किए है। पुलिस जानकारी में सामने आया कि आरोपित सांगानेर इलाके में नकली नोटों को खपाने की तैयारी कर रहे थे। बरामद किए गए नोटों के बंडल दौ सौ रुपये की करेंसी के नोटो में हैं। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ज्ञानचंद यादव ने बताया कि डीएसटी पूर्व और सांगानेर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नकली नोटों की सप्लाई करने वाले विजय मालव निवासी कोटा हाल निवाई जिला टोंक और भरत निवासी चौथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर हाल टोंक को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से एक लाख 73 हजार चार सौ रुपये के नकली नोट बरामद किए हे। जिसमें सभी दौ-दौ सौ रुपये के नोट थे।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी विजय मालव और भरत धोबी इन रुपयों को वह शिव उर्फ शिवचरण सोनी निवासी निवाई जिला टोंक से लेकर आए थे और इन रुपयों के दीपावली के त्यौहार से पहले सांगानेर इलाके में खपत करना था।
आरोपी रुपये चलाने के लिए दुकानदार को दौ सौ रुपये का नोट चलाने के लिए देते ,जिसमें वह दस-बीस रुपये का सामान लेकर बदले में उन्हें असली नोट मिल जाते थे। पुलिस आरोपियों से नकली नोटों की खरीद-फरोख्त के बारे में जानकारी कर रही है,जिस पर इस गिरोह के अन्य लोगों को पकडा जा सके।