जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बुधवार को रिजर्व पुलिस लाइन में महिला-सुरक्षा हेल्पलाइन के पोस्टर व पम्पलेट का विमोचन कर जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि महिला सुरक्षा के लिए कंट्रोल रूम का 100 नंबर व्यस्त होता है तो फोन मिलने में समय लग जाता है। इसके लिए पांच हेल्पलाइन नंबर जारी किए जा रहे हैं। इन नंबरों पर शिकायत प्राप्त होते ही उसका शीघ्र निराकरण किया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि निर्भया का कार्य अब तक सराहनीय एवं उपलब्धि पूर्ण रहा है और आने वाले समय में भी निर्भय स्क्वाड जयपुर पुलिस के फेस के रूप में और अच्छा कार्य करेगी महिलाओं एवं बालिकाओं की जागरूकता के लिए हेल्पलाइन नंबरों के पोस्टर, पम्पलेट व स्टिकर सार्वजनिक स्थानों व परिवहन के साधनों में लगाए जाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने सार्वजनिक परिवहन के साधनों पोस्टर व पम्पलेट लगाये ।
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि इन हेल्पलाइन नंबरों पर महिलाएं एवं बालिकाएं घर से बाहर निकलते ही कॉलेज व स्कूल में कार्यस्थल पर आने जाने के दौरान, मॉल्स में बाजारों में भीड़भाड़ वाली जगहों पर सार्वजनिक परिवहन के साधनों में तथा बस स्टैंड पर किसी भी प्रकार की छेड़खानी या दुर्व्व्यवहार के साथ ही घरेलू हिंसा के बारे में भी शिकायत कर सकती हैं ।

निर्भया स्क्वॉयड की नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रानू शर्मा ने बताया कि महिलाओं की सहायता के लिए पांच व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 8764866090, 8764866091, 8764866092, 8764866093, 8764866094 जारी किए गए हैं। इन नंबरों पर कोई भी महिला लिखित, मौखिक शिकायत, ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग आदि भेज सकती है। उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। यह हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे करेगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय शैलेंद्र सिंह इंदौलिया, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त हनुमान प्रसाद, कमल शेखावत, सहायक पुलिस उपायुक्त अभिषेक शिवहरे, हेमराज मुंड, पुलिस अधिकारी, निर्भया टीम, एसीटी फाइबरनेट कंपनी के सीईओ शाबाद उमर खान एवं जीएम आनंद ठाकूर उपस्थित थे।