जयपुर। इंदौर के महू में आयोजित 32वीं जीवी मावलयंकार नेशनल शूटिंग टूर्नामेंट में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस कमिश्नर के पीएसओ कल्ला राम राठी ने सिल्वर मेडल जीता। राठी ने सिल्वर मेडल के साथ जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ से मुलाकात की। जोसफ ने राठी को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये बधाई देते हुए प्रशंसा की तथा भविष्य में भी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ और अधिक उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का आह्वान किया। उन्होंने राठी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कैलाश चन्द्र बिश्नोई भी उपस्थित रहे।
- Advertisement -