जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की करौली टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना कोतवाली हिन्डोनसिटी जिला करौली के पुलिस कांस्टेबल को परिवादी से दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की करौली टीम ने एसीबी टोल-फ्री नंबर 1064 के माध्यम से परिवादी ने शिकायत दी कि उसके विरूद्ध सट्टे का मुकदमा नहीं बनाने की एवज में पुलिस कांस्टेबल रामराज बैरवा तीस हजार रुपये की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है।
एसीबी की करौली टीम के पुलिस निरीक्षक जगदीश भारद्वाज ने शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पुलिस कांस्टेबल रामराज बैरवा को दस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपित पुलिस कांस्टेबल ने शिकायत से पूर्व ही परिवादी को हवालात से छोड़ने की एवज में दस हजार रूपये की रिश्वत राशि वसूल कर ली थी।